Kafota: समाज के प्रति कर्तव्य बोध करवाया याद, अच्छा समाज बनाना सभी की है जिम्मेवारी ddnewsportal.com
Kafota: समाज के प्रति कर्तव्य बोध करवाया याद, अच्छा समाज बनाना सभी की है जिम्मेवारी
सेवानिवृत्त मेडिकल सर्जन एवं ईएसआई कमिश्नर डॉ एस आर चौहान और प्रगतिशील किसान रामभज चौहान ने दिया ये खास संदेश...
अखिल भारतीय राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ हिमाचल प्रदेश जिला सिरमौर शिक्षा खंड कफोटा और सनातन धर्म समिति आशुतोष महादेव मंदिर कफोटा के संयुक्त तत्वावधान में सेवानिवृत्त मेडिकल सर्जन एवं ई एस आई कमिश्नर डॉ एस आर चौहान तथा उनकी धर्मपत्नी के सौजन्य से सनातन धर्म आश्रम कफोटा में कर्तव्य बोध, नशा निवारण एवं सामाजिक जागरूकता पर एक खण्ड स्तरीय कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में शिक्षा खंड कफोटा के अंतर्गत आने वाले राजकीय तथा निजी माध्यमिक, उच्च, वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालयों, महाविद्यालयों, आंगनबाड़ी केंद्रों में पढ़ने वाले विद्यार्थियों, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, पर्यवेक्षिकाओं तथा शिक्षकों ने भाग लिया।
इस अवसर पर जिला सिरमौर के गिरिपार क्षेत्र के माटला निवासी सेवानिवृत सर्जन एवं ई एस आई कमिश्नर डॉ एस आर चौहान मुख्य अतिथि तथा क्षेत्र के जाने-माने प्रगतिशील किसान, समाजसेवी एवं चूड़ेश्वर सेवा समिति के संस्थापक सदस्य व संरक्षक रामभज चौहान विशिष्ट अतिथि रहे।
कार्यक्रम में राष्ट्र हित, छात्र हित, शिक्षा हित, शिक्षक हित व समाज हित में शिक्षकों, छात्रों, अभिभावकों व समाज के कर्तव्य बोध पर मंथन किया गया। कार्यक्रम में सबसे पहले भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें 15 प्रतिभागियों ने भाग लिया। वक्ताओं ने नशा निवारण, नशे के दुष्प्रभाव व रोकथाम तथा सभ्य समाज के निर्माण में युवाओं की भूमिका पर अपने विचार रखे।
भाषण प्रतियोगिता में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय शरली की छात्रा अमृता नेगी ने प्रथम, राजकीय महाविद्यालय कफोटा की छात्रा देविका ने दूसरा तथा राजकीय माध्यमिक विद्यालय कफोटा के छात्र आशीष ने तीसरा स्थान प्राप्त किया।
भाषण प्रतियोगिता के बीच बीच में आंगनबाड़ी वृत कफोटा, जामना व कमरऊ के अंतर्गत आने वाले आंगनबाड़ी केंद्रों के नन्हें मुन्ने बाल बालिकाओं ने देशभक्ति व पहाड़ी गीतों पर रंगारंग नृत्य प्रस्तुतियां दी। साथ ही कविता पाठ, हनुमान चालीसा, महिषासुरमर्दिनी स्तोत्र आदि प्रस्तुत कर सबका मन मोह लिया।
कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि रामभज चौहान ने नशे से बचने, घर घर में फलदायी व औषधीय पौधे लगाकर पोषण वाटिका के द्वारा स्वस्थ एवं समृद्ध समाज के निर्माण का आह्वान किया।उन्होंने मोबाइल फोन के उपयोग के साथ साथ दुरुपयोग पर भी उपस्थित जनसमूह का मार्गदर्शन किया।
मुख्य अतिथि डॉ एस आर चौहान ने बीड़ी, सिगरेट, तंबाकू, शराब, चिट्टे, नशीली ड्रग्स आदि के दुष्प्रभावों पर विस्तार से जानकारी दी। नशे के चंगुल में फंसे चुके युवक युवतियों के लक्षण बताते हुए इससे बचाव एवं मुक्ति के बारे में भी सारगर्भित चिकित्सकीय तथा मनोवैज्ञानिक जानकारी प्रदान की।
कार्यक्रम के अंत में विजेता प्रतिभागियों को मोमेंटो, मेडल व प्रोत्साहन राशि प्रदान की गई।सभी प्रतिभागियों को सांत्वना पुरस्कार के रूप में मेडल व प्रोत्साहन राशि दी गई। इस अवसर पर अखिल भारतीय राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ हिमाचल प्रदेश जिला सिरमौर के अध्यक्ष विजय कंवर, सनातन धर्म सभा के महासचिव गुमान चौहान, खण्ड परियोजना अधिकारी समग्र शिक्षा शिक्षा खण्ड कफोटा गुलाब तोमर, खण्ड प्रारम्भिक शिक्षा अधिकारी रति राम रंगवाल, प्रधान ग्राम पंचायत शावगा दलीप चौहान, प्रधान ग्राम पंचायत जामना सुरेश कुमार, क्षेत्रीय विकास समिति कफोटा के अध्यक्ष नरेश तोमर, आंगनबाड़ी पर्यवेक्षिका बाला शर्मा, निर्मला चौहान, धनवीर पुण्डीर, धनवीर ठाकुर, रमेश तोमर, बलवीर चौहान, रमेश पुण्डीर, रमेश चौहान, दीपिका शर्मा, प्रोमिला शर्मा सहित क्षेत्र के बुद्धिजीवी, मातृशक्ति व युवा शक्ति मौजूद रहे।