शिलाई: CSCA के नव-नियुक्त पदाधिकारियों का शपथ ग्रहण समारोह, सुहानी भंडारी चुनी गई है अध्यक्ष ddnewsportal.com

शिलाई: CSCA के नव-नियुक्त पदाधिकारियों का शपथ ग्रहण समारोह, सुहानी भंडारी चुनी गई है अध्यक्ष ddnewsportal.com

शिलाई: CSCA के नव-नियुक्त पदाधिकारियों का शपथ ग्रहण समारोह, सुहानी भंडारी चुनी गई है अध्यक्ष

गिरिपार क्षेत्र के राजकीय महाविद्यालय, शिलाई में आज कॉलेज स्टूडेंट्स सेंट्रल एसोसिएशन (CSCA) सत्र 2025–26 के नव-नियुक्त पदाधिकारियों का शपथ ग्रहण समारोह आयोजित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. जे.आर. कश्यप ने की।

कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन से किया गया। इसके पश्चात महाविद्यालय के संगीत विभाग के विद्यार्थियों ने प्रोफेसर रीना के मार्गदर्शन में माता सरस्वती से आशीर्वाद प्राप्त करने हेतु सरस्वती वंदना प्रस्तुत की।

इसके उपरांत सभी नव-नियुक्त पदाधिकारियों के शपथ ग्रहण का क्रम आरंभ हुआ। प्राचार्य डॉ. जे.आर. कश्यप ने अध्यक्ष पद के लिए सुहानी भंडारी, उपाध्यक्ष पद के लिए योगेश शर्मा, सचिव पद के लिए निर्जला, तथा संयुक्त सचिव पद के लिए निकिता को शपथ दिलाई।

इस अवसर पर महाविद्यालय के विभागीय (Departmental) एवं कक्षा प्रतिनिधियों (Class Representatives) के साथ-साथ विभिन्न क्लबों, खेल तथा सांस्कृतिक गतिविधियों के पदाधिकारियों को भी शपथ दिलाई गई। प्राचार्य ने सभी नव-निर्वाचित सदस्यों को CSCA 2025–26 की कार्यकारिणी (Executive Body) का सदस्य बनने पर बधाई दी तथा उन्हें उनके कर्तव्यों एवं दायित्वों की जानकारी दी।

समारोह के अंत में सांस्कृतिक झलक के रूप में एक नाटी प्रस्तुत की गई। मंच संचालन डॉ. रीना शर्मा ने किया, जबकि प्रोफेसर रंजना चौहान ने कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु सभी का धन्यवाद किया। इस शपथ ग्रहण समारोह में महाविद्यालय के वरिष्ठ प्रोफेसर अजय सिंह, विद्या वर्मा, सतपाल सिंह, CSCA संयोजक  ए.आर. ठाकुर, डॉ. संसार चंद, मनीषा सिंह, सुजाता खमन एवं रीबा आदि उपस्थित रहे।