जिला की इन पंचायतों मे पहले चरण का मतदान शुरू ddnewsportal.com

जिला की इन पंचायतों मे पहले चरण का मतदान शुरू ddnewsportal.com

जिला की इन पंचायतों मे पहले चरण का मतदान शुरू 

पांवटा साहिब विकास खंड की 26 तथा शिलाई की 12 पंचायतों मे शुरू हुई वोटिंग, चुनाव सम्पन्न करवाने के पुख्ता इंतजाम।

जिला सिरमौर के सभी 6 विकास खण्डों में पंचायत प्रधान, उप प्रधान व वार्ड सदस्य के चुनाव का पहला चरण आज यानि रविवार को शुरू हो गया है। जिला निर्वाचन अधिकारी व उपायुक्त सिरमौर डा. आर.के. परूथी ने जानकारी देते हुए बताया कि रविवार को जिला की कुल 259 पंचायतों मे से

पहले चरण का चुनाव 87 पंचायतों मे हो रहा है। इसमे राजगढ विकास खण्ड की 11 पंचायतों में चुनाव हो रहा है। जिसमें टाली भुज्जल, देवटी मझगांव कुडूलवाणा, डिब्बर, जदोल टपरोली, नेरी कोटली, सैर जगास, बोहल टालिया, छोगटाली, काथली भरन, ठोडनिवाड प्रमुख है।
शिलाई विकास खण्ड की 12 पंचायतों में भी आज चुनाव हो रहे हैं। जिसमें  ग्राम पंचायत डाहर, जरवा जुनेली, नाया पंजोड, कोटी बोंच, झकाडो, धारवा, नवाना भटवाड, बाली कोटी, ग्वाली , कुहंट, कोटी उतरउ, कोटा पाब शामिल है।
विकास खण्ड नाहन की 12 पंचायतों कालाअंब, कौलावाला भूड, ददाहू, त्रिलोकपुर, मातर, नेर सवार, सुरला, पराडा, कोटला मोलर, कटाह शीतला, धगेडा व क्यारी मे भी मतदान जारी है।
इसी प्रकार विकास खण्ड पांवटा की 78 पंचायतों मे से 26 पंचायतों मे भी पहले चरण मे जिन पंचायतों मे चुनाव हो रहे हैं, उनमे ग्राम पंचायत पातलियों,

माजरा, गोरखूवाला, रामपुर भारापुर, पिपलीवाला, कुन्जा, कुण्डियों, मुगलांवाला करतारपुर, डोबरी सालवाला, सतौन, गुरूवाला सिंघपुरा, कोलर, टटियाना, भजौन, काण्डो कांसर, राजपुर, बढाना, मधाना, नघेता, बनौर, भरोग बनेड़ी, कठवार, बल्दवा बोहल खुईनल, माशु, शरली मानपुर तथा शमाह पमता पंचायत के नाम शामिल है।
विकास खण्ड संगडाह की बात करें तो यहां की 44 पंचायतों में से 15 पंचायतों मे पहले चरण का मतदान जारी है। जिनमे ग्राम पंचायत भाटगढ़,

दाना घाटों, कोटी धीमान, जरग, लुधियाना, सैंज, सांगना, शिलवाडा शिवपुर, गेहल, बडोल, लानाचेता, शामरा, भुटली मानल, पुन्नरधार तथा नौहराधार शामिल है।
विकास खण्ड पच्छाद की 34 पंचायतों में जिसमें पहले चरण मे 11 पंचायतों मे मतदान हो रहा है उनमे ग्राम पंचायत टिक्करी कुठार, जामन की सेर, बनाह धिन्नी, लाना भल्टा, नेरी नावन, मानगढ़, सराहां, बाग पशोग, शाडिया, नारग तथा धरोटी शामिल है।