CM- फिर आऊँगा शिलाई....... 31 जनवरी 2022- पांवटा साहिब से आज का खबरनामा ddnewsportal.com

CM- फिर आऊँगा शिलाई.......  31 जनवरी 2022- पांवटा साहिब से आज का खबरनामा ddnewsportal.com
पांवटा साहिब: कफोटा मे एसडीएम कार्यालय देने पर आभार व्यक्त करने पंहुचे शिलाई विधानसभा क्षेत्र के पदाधिकारी व जन प्रतिनिधि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर को सम्मानित करते हुए।

CM- फिर आऊँगा शिलाई.......

31 जनवरी 2022- पांवटा साहिब से आज का खबरनामा

सिरमौर चाहिए पूरा, स्कूल ऑफलाइन शुरू, फाईव डे वीक खत्म, बजट सत्र 23 से, सुभाषीश पांडा प्रधान सचिव, MBBS काऊंसिल कल, 1.05 करोड़ पैकैज, NHM की हड़ताल, 26 प्रवक्ता रैगुलर, झाड़ियों में नवजात, जुआरी दबोचे, सिरमौर में आज 148 और....... कोविड/सूचना एवं जन संपर्क विभाग बुलेटिन।

(आज की तस्वीर)


स्थानीय (सिरमौर)

1- आधा नही, पूरा का पूरा चाहिए सिरमौर : जयराम

हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने पांवटा साहिब मे कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव में उन्हे आधा अधूरा नही बल्कि पूरा सिरमौर चाहिए। वह पांवटा साहिब मे शिलाई विधानसभा क्षेत्र के कार्यकर्ताओं द्वारा कफोटा मे एसडीएम कार्यालय सहित शिलाई के एसडीएम को कफोटा का अतिरिक्त कार्यभार देने पर अभिनंदन कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। इस दौरान उन्होंने कहा कि वह धन्यवाद के लिए शिलाई आयेंगे। मुख्यमंत्री ने कहा कि उनकी सरकार ने पहले काम करके दिखाया है अब वे वोट मांगने आएंगे। उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि उनकी सरकार ने जिला सिरमौर को विकास के क्षेत्र में प्रथम पंक्ति में खड़ा करने में कोई कसर नहीं छोड़ी है। अब सिरमौर के लोगों की जिम्मेदारी है कि वह अपनी जिम्मेदारी पूरी करें। सीएम ने कहा कि उन्हें 2022 के विधानसभा चुनावों में आधा अधूरा सिरमौर नहीं बल्कि पूरा सिरमौर चाहिए।
मुख्यमंत्री ने कहा कि कांग्रेस के नेता विकास के झूठे आंकड़े पेश कर जनता का बेवकूफ बनाते रहे हैं उन्होंने सत्ता हासिल करने के लिए झूठ का इस्तेमाल

किया जबकि उन्होंने अपने 4 साल के कार्यकाल में जनता को राहत देने के लिए अहम कदम उठाएं। मुख्यमंत्री ने बताया कि प्रदेश की जनता को 60 यूनिट फ्री बिजली देने का साहस कोई सरकार यदि कर पाई है तो वह उनकी सरकार है। उन्होंने शिलाई विधानसभा क्षेत्र के कार्यकर्ताओं के स्वागत और आभार कार्यक्रम पर खुशी जाहिर करते हुए कहा कि पूरा धन्यवाद कार्यक्रम करने के लिए एक बार फिर शिलाई आएंगे। मुख्यमंत्री ने पांवटा साहिब के प्रस्तावित दौरे का जिक्र करते हुए कहा कि पांवटा साहिब का कार्यक्रम कोरोना के चलते कई बार स्थगित हो चुका है। लेकिन जल्द ही वह पांवटा साहिब में कार्यक्रम निश्चित करेंगे।
इससे पूर्व प्रदेश ऊर्जा मंत्री और पांवटा साहिब के विधायक सुखराम चौधरी ने उपस्थित समूह को संबोधित करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने जिला सिरमौर को विकास की गति देने में कोई कसर नहीं छोड़ी है। उन्होंने कहा कि शिलाई जैसे पिछड़े विधानसभा क्षेत्र को मुख्यमंत्री ने पहली पंक्ति में ला खड़ा किया है। यही कारण है कि शिलाई विधानसभा क्षेत्र में दो एसडीएम दो बीडीओ कार्यालय खोल दिए गए हैं। इस मौके पर उन्होंने मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर को पांवटा साहिब दोबारा आने के लिए निमंत्रण भी दिया। उन्होंने मुख्यमंत्री को विश्वास दिलाया कि आने वाले विधानसभा चुनावों में

सिरमौर की पांचो सीटे जीतकर उन्हें दोबारा मुख्यमंत्री बनाएंगे।
हिप्र खाद्य आपूर्ति निगम के उपाध्यक्ष और शिलाई के पूर्व विधायक बलदेव तोमर ने इस मौके पर अपने संबोधन में मुख्यमंत्री का आभार जताते हुए कहा कि उन्होंने जो शिलाई के लिए किया है उसके लिए शिलाई की जनता उनकी तहे दिल से आभारी है। पूर्व विधायक ने कहा कि आने वाले 2022 के चुनावों में शिलाई की जनता सीट जीता कर मुख्यमंत्री का वास्तविक आभार प्रकट करेगी।
इस मौके पर पूर्व विधानसभा अध्यक्ष और नाहन के विधायक डॉ राजीव बिंदल, पच्छाद की विधायक रीना कश्यप, जिला परिषद अध्यक्ष सीमा कन्याल, नगर परिषद अध्यक्षा निर्मल कौर, उपाध्यक्ष ओपी कटारिया, डीसी सिरमौर आरके गौतम, एसडीएम पांवटा साहिब विवेक महाजन, डीएसपी बीर बहादुर, मंडल अध्यक्ष पांवटा साहिब अरविंद गुप्ता, मंडल अध्यक्ष शिलाई सूरत सिंह चौहान, महिला मोर्चा जिला अध्यक्षा शिवानी वर्मा, पांवटा साहिब अध्यक्षा कृष्णा धीमान आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।

2- शिलाई- जासवी की टीम रही कबड्डी चैंपियन, युवा नेता रजत तोमर रहे मुख्य अतिथि।

सिरमौर जिला के गिरिपार क्षेत्र के शिलाई उपमंडल की ग्राम पंचायत बांदली ढाढस में नवयुवक मंडल ढाढस द्वारा गणतंत्र दिवस पर आयोजित कबड्डी चैंपियनशिप पर जासवी की टीम ने कब्जा कर लिया है। जासवी ने फाइनल मुकाबले मे बिंदोली को पराजित कर ट्राफी अपने नाम की। इस प्रतियोगिता के समापन पर बतौर मुख्य अतिथि युवा अधिवक्ता व भाजपा युवा नेता शिलाई रजत सिंह तोमर रहे। युवक मण्डल के अध्यक्ष ध्यान सिंह ने बताया कि इस प्रतियोगिता में 38 कबड्डी टीमो ने भाग लिया प्रतियोगिता का पहला

सेमी फाइनल मुकाबला बड्यार व जासवी बी के बीच हुआ जिसमें जासवी बी ने बड्यार को 70-30 के अंतर से पराजित किया। जबकि दूसरा सेमीफाइनल मैच ढाढस व बिन्दोली के बीच हुआ जिसमें बिन्दोली ने ढाढस को पराजित कर फाइनल में प्रवेश किया। प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला जासवी व बिन्दोली के बीच हुआ जिसमें जासवी की टीम विजयी रही। इससे पूर्व ढाढस पहुचने पर क्लब व ग्रामीणों ने रजत तोमर का कंधो पर उठाकर धूमधाम से स्वागत किया। अपने सम्बोधन में उन्होंने क्लब द्वारा आयोजित प्रतियोगिता की बधाई दी और युवाओं को नशे से दूर रहने का संदेश दिया। मुख्य अतिथि रजत तोमर ने इस अवसर पर विजेता व उप-विजेता टीमो को बधाई दी। विजेता टीम को नकद 31 हजार जबकि उप-विजेता को15 हजार रुपये नकद व ट्राफी देकर सम्मानित किया गया। 

3- कफोटा मे एसडीएम कार्यालय देने पर चूड़ेश्वर सेवा समीति कफोटा ने जताया सरकार का आभार।

चूड़ेश्वर सेवा समिति इकाई कफोटा की विशेष बैठक सनातन धर्म आश्रम कफोटा में समिति के अध्यक्ष अत्तर सिंह पुंडीर की अध्यक्षता में आयोजित की गई।इस बैठक में वर्ष 2022 के लिए समिति की सदस्यता हेतु सभी साथियों से आग्रह किया गया कि जिन सदस्यों ने वर्ष 2022 के लिए अपनी सदस्यता नहीं ली है वे शीघ्र ही ऑनलाइन या ऑफलाइन माध्यम से अपनी सदस्यता ले लें। इस अवसर पर केंद्रीय चूड़ेश्वर सेवा समिति की ओर से सलाहकार सोभा राम ठुंडू और बौद्धिक एवं साहित्यिक उप समिति की ओर से विजय कंवर भी बैठक में उपस्थित रहे। विगत कार्यों की समीक्षा करने बाद आगामी वर्ष के लिए किए जाने वाले सेवा कार्यों की योजना पर भी विचार किया गया।इस बैठक में 23 पंचायतों की जनता की सुविधा हेतु हाल ही में कफोटा एस डी एम कार्यालय की अधिसूचना के तुरंत बाद एसडीएम शिलाई को एसडीएम कफोटा का अतिरिक्त प्रभार सौंपने के लिए हिमाचल प्रदेश के

मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर, मुख्य सचिव रामसुभग सिंह, नागरिक आपूर्ति निगम के उपाध्यक्ष और शिलाई विधानसभा क्षेत्र के पूर्व  विधायक बलदेव सिंह तोमर तथा वर्तमान विधायक हर्ष वर्धन चौहान के प्रति धन्यवाद प्रस्ताव पारित किया गया। जिसे एसडीएम कफोटा के माध्यम से मुख्यमंत्री कार्यालय को भिजवा दिया जाएगा। साथ ही क्षेत्र की समस्त जनता के प्रति भी शुभकामना प्रस्ताव पारित किया गया। बैठक में सावन मास के दौरान आशुतोष महादेव मंदिर परिसर कफोटा में भागवत कथा एवं रुद्र महायज्ञ आयोजन हेतु सहयोग स्वरूप 21000 रुपए समिति की और से जारी करने के प्रस्ताव को भी पारित किया गया। साथ ही क्षेत्रीय विकास समिति कफोटा द्वारा आयोजित गांधी जयंती खेल एवं सांस्कृतिक प्रतियोगिता हेतु 5100 रुपए की सहयोग राशि तथा कफोटा में पुलिस सहायता कक्ष के संचालन के लिए व्यापार मंडल कफोटा के साथ यथासंभव सहयोग करने का भी निर्णय लिया गया। राजकीय महाविद्यालय कफोटा में  कला एवं वाणिज्य संकाय में स्नातकोत्तर विषय शुरू करने तथा स्नातक स्तर पर विज्ञान की कक्षाएं भी शुरू करने संबंधी ज्ञापन मुख्यमंत्री को भेजने संबधी प्रस्ताव भी पारित किया

गया। इस अवसर पर भूषण ज्वैलर्स सोलन द्वारा जारी चूड़ेश्वर सेवा समिति के नए कैलेंडर भी सभी सदस्यों तथा कार्यालयों को वितरित किए गए। बैठक में सदस्यता बढ़ाने हेतु सदस्यता अभियान शुरू करने का निर्णय लिया गया तथा कोविड 19 की बंदिशें एवं खतरा हटने के बाद मार्च,2022 में इकाई का सामान्य अधिवेशन भी बुलाने का निर्णय लिया गया है। इस अवसर पर समिति के पूर्व अध्यक्ष गुमान सिंह चौहान, महासचिव श्याम सिंह कपूर, कोषाध्यक्ष पूर्ण सिंह चौहान, वरिष्ठ सदस्य लायक राम शर्मा, भीम सिंह तोमर, शांति प्रसाद पुंडीर, कबूल पुंडीर, जैल सिंह पुंडीर, जालम सिंह चौहान, बहादुर सिंह, जय प्रकाश शर्मा, काकू शर्मा आदि दर्जनों सदस्य मौजूद रहे।

4- पांवटा के खस्ताहाल भी देखें मुख्यमंत्री: कांग्रेस

ब्लॉक कांग्रेस कमेटी पांवटा साहिब मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर का पांवटा आगमन पर हार्दिक स्वागत करती है। उत्तराखंड के बहाने ही सही मुख्यमंत्री आए तो सही। जारी प्रेस बयान में पूर्व विधायक चौधरी किरनेश जंग, मंडल प्रधान अश्वनी शर्मा और जिला महासचिव सरदार हरप्रीत सिंह ने कहा कि पांवटा साहिब में पिछले काफी समय से म्युनिसिपल कमेटी में ब्लॉक डेवलपमेंट ऑफिस में बीडीओ का पद खाली है। कामचलाऊ व्यवस्था की गई है इसी प्रकार तहसील में नायब तहसीलदार का पद खाली है। पांवटा सिविल हॉस्पिटल में डॉक्टर नर्सेज के पद खाली हैं। हॉस्पिटल केवल एक रेफरल सेंटर बन गया है जो केवल मरीजों को हायर सेंटर में रेफर कर रहा है। यहां कोई इलाज नहीं हो रहा पुलिस प्रशासन का यहां बहुत बुरा हाल है। नशे का कारोबार पूरी उन्नति कर रहा है, जिसके कारण दर्जनों लोग अपनी जान गवा चुके हैं। पुलिस केवल 1 ग्राम 2 ग्राम वालों को पकड़ रही है, जो बड़ी मछलियां हैं उन पर हाथ डालने से डरती है। इसी प्रकार चोरी डकैती छीना झपटी आम हो गई है। पुलिस केवल गौ भक्तों पर एफआईआर कर सकती है

चोरी की तो पुलिस एफआईआर नहीं करती। बिजली विभाग का बुरा हाल है, बिजली के घोषित अघोषित कट इतने लग रहे हैं कि जनता त्राहिमाम त्राहिमाम कर रही है। अधिकारी मनमानी कर रहे हैं जनता की कोई सुनवाई नहीं है। पांवटा- लालढांग रोहड़ू नेशनल हाईवे का बुरा हाल है। बद्रीपुर से राजबन तक बहुत ही बुरा हाल है। लोग बार-बार जाम लगा रहे हैं, इसको ठीक करने की मांग उठा रहे हैं, किंतु नेशनल हाईवे प्रशासन किसी की नहीं सुन रहा हैं। इसी प्रकार अन्य सड़कों का भी पांवटा का यही हाल है। माफिया राज पांवटा साहिब में चला हुआ है। खनन माफिया, वन माफिया, भू माफिया अपनी मनमानी कर रहा है। पुलिस प्रशासन, माइनिंग डिपार्टमेंट चिर निद्रा में सोया हुआ है। मुख्यमंत्री से निवेदन है इन समस्याओं की तरफ अपना ध्यान दें। इसी के साथ कांग्रेस सरकार के समय में जो कार्य पूरा में शुरू हुए थे वह पूरे हो चुके हैं। कृपया करके समय निकालकर आप उनका उद्घाटन कर दें जिससे पांवटा के लोगों को सुविधाएं मिल सकें।

5- पांवटा- झाड़ियों से बरामद हुआ नवजात का शव।

हिमाचल प्रदेश के जिला सिरमौर में माँ की ममता को शर्मसार करने वाला मामला प्रकाश में आया है। यहां के राजबन के समीप सिरमौर के जंगल में एक नवजात बच्चा मृत अवस्था में मिला है। सूचना पर पुलिस ने बच्चे को कब्जे में लेकर अस्पताल पंहुचाया जहां पर चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया। यानि नवजात की मौत स्पाॅट पर ही हो गई थी। मिली जानकारी के मुताबिक पुलिस को राकेश कुमार पुत्र स्वर्गीय खतरी राम निवासी सिरमौरी ताल पो0ओ0 सतौन त0 पांवटा साहिब जिला सिरमौर ने बताया कि रविवार की छुट्टी होने के कारण यह घर पर ही था तो यह अपने परिवार के सदस्यों के साथ सुबह 9 बजे जंगल में लकडियां व पत्ते लाने के लिए आए थे। तो जब हम मन्दिर के नजदीक NH707 के नीचे जंगल मे लकडियां निकाल रहे थे तो मुझे समय करीब 9.30 बजे जंगल मे पेडो के साथ एक गुडिया नजर आई। जब इसने नजदीक से देखा तो यह नवजात बच्चा था। डर के मारे घर

चले गए गांव मे गांव के मौजीज व्यक्तियो को बतलाया जिन्होने प्रधान को सूचित किया है। प्रधान ने स्थानीय पुलिस को सूचित किया है। इसके बाद पुलिस की टीम ने तुरंत मौके पर पहुंच कर बच्चे को कब्जे में लिया और उसे सिविल अस्पताल पांवटा ले आए। लेकिन उपचार शुरू होने से पहले ही मासूम की मौत हो चुकी थी। वहीं शव को फॉरेंसिक जांच के लिए नाहन मेडिकल कॉलेज भेजा गया है। डयूटी पर तैनात वरिष्ठ चिकित्सक राजीव चौहान ने बताया कि पुलिस द्वारा एक नवजात शिशु अस्पताल में लाया गया था। जिसकी अस्पताल पहुंचने से पहले ही मौत हो चुकी थी।
डीएसपी पांवटा साहिब बीर बहादुर ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि पुलिस ने घटना के संदर्भ में मामला दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है।

6- ट्रेक्टर चढाकर जान से मारने का आरोप, एक दर्जन के खिलाफ एफआईआर।

सिरमौर जिला के पांवटा साहिब के माजरा पुलिस थाने के तहत आने वाले धौलाकुआं के गुज्जर कॉलोनी निवासी व्यक्ति ने आधा दर्जन से अधिक लोगों पर जान से मारने और गाली गलौज करने का आरोप लगाया है। माजरा पुलिस ने उक्त व्यक्ति की शिकायत पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस थाना माजरा में दी शिकायत में आलम पुत्र नूर हुसैन गांव नौरंगाबाद गुज्जर कॉलोनी धौलाकुआं ने बताया कि 30 जनवरी 2022 को सुबह जब वह अपनी जमीन जोत रहा था तभी अली शेर और समसू पुत्र नूर हुसैन, रफी पुत्र अली शेर, वीरा, समी पत्नि अली शेर, रोशनी पत्नी समसुदीन, खातु पत्नी रफी, सकुरा जैतून पुत्रीयां लाल्ली ने मिलकर मेरे व मेरे परिवार के साथ मेरी जमीन में आकर मारपीट व गाली-गलौच की। जब उन्हें रोकने की कोशिश की तो उन्होंने डंडा मारकर सिर फोड़ दिया और ट्रैक्टर चढ़ा कर जान से मारने की कोशिश की। सुल्तान पुत्र कासिम तथा बसीर पुत्र फकर ने इन्हें छुड़वाया। उक्त लोगों से मुझे व मेरे परिवार को जान माल का खतरा बना हुआ है। उन्होंने पुलिस से मांग की है कि इन लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए। माजरा पुलिस ने उक्त व्यक्ति की शिकायत पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। डीएसपी बीर बहादुर ने मामले की पुष्टि की।

7- पुलिस ने पकड़े तीन जुआरी, दो हुए फरार।

पांवटा साहिब के राजबन में पुलिस ने छापामारी के दौरान 3 जुआरियों को गिरफ्तार किया है। जबकि दो मौके से भागने में कामयाब हो गए। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक पांवटा साहिब में पुलिस चौकी राजबन की टीम जब गश्त पर थी। गश्त के दौरान जब टीम राजबन टेम्पू यूनियन के पास पहुंची तो राजबन चौकी में तैनात एचसी दयाल सिंह को सूचना मिली की टेम्पू यूनियन के साथ सडक एनएच  707 के साथ अन्दर खुले मैदान मे सार्वजिनक स्थान पर कुछ लोग ताश के पते पर रुपये लगा कर जुआ खेल रहे है। यदि वहां छापेमारी की जाए तो काफी मात्रा में रुपये व ताश के पते बरामद हो सकते है। सूचना मिलने के तुरंत बाद पुलिस टीम मौके पर पहुंची

तो पुलिस टीम ने पाया कि  5 लोग गोलदारे मे बैठ कर ताश के पत्तों पर रुपये लगा कर जुआ खेल रहे है। पुलिस की टीम को देखते ही दो लोग मौके से फरार हो गए। पूछताछ करने पर पुलिस को उनका नाम सागर पुत्र मित्ता, सैफू पुत्र शकील अहमद निवासी आदर्श काॅलोनी राजबन पांवटा साहिब के रहने वाले हैं। इस दौरान पुलिस ने मौके से तीन लोग काबू किये गये जिनके नाम पूछने पर उन्होंने अपना नाम गुरदास राम पुत्र रतन लाल निवासी गांव रामपुरघाट, गुरमेल सिहं  पुत्र अमरा, अशोक कुमार पुत्र सुखराम निवासी धर्मकोट निहालगढ बताए। पुलिस ने मामला दर्ज कर तीनों को गिरफ्तार कर लिया। इस दौरान पुलिस को मौके से ताश के पते गिनने पर कुल 52 पते और 4200 रुपये बरामद हुए। डीएसपी बीर बहादुर ने मामले की पुष्टि कि है।

हिमाचल 

1- हिमाचल प्रदेश मंत्रिमण्डल के निर्णय

स्कूल 3 फरवरी से ऑफलाइन शुरू, फाईव डे वीक खत्म, बजट सत्र 23 से.....

हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर की अध्यक्षता में आज यहां आयोजित प्रदेश मंत्रिमण्डल की बैठक में राज्यपाल को हिमाचल प्रदेश विधानसभा का बजट सत्र 23 फरवरी, 2022 से 15 मार्च, 2022 तक आयोजित करने की सिफारिश करने का निर्णय लिया गया। इस सत्र में कुल 16 बैठकें होंगी। वित्त वर्ष 2022-23 के लिए बजट 4 मार्च, 2022 को प्रस्तुत किया जाएगा।
मंत्रिमण्डल ने गर्मियों के अवकाश वाले सभी शैक्षणिक संस्थानों को 9वीं से 12वीं कक्षा के लिए 3 फरवरी, 2022 से खोलने का निर्णय लिया। इसके

अतिरिक्त सभी उच्च शैक्षणिक संस्थान भी इसी तिथि से खुल जाएंगे। बैठक में यह भी निर्णय लिया कि सभी कोचिंग संस्थान और पुस्तकालय भी 3 फरवरी से खुल जाएंगे। सभी सरकारी कार्यालय सप्ताह के छः दिन शत-प्रतिशत क्षमता के साथ खुले रहेंगे, हालांकि दिव्यांग व्यक्ति और गर्भवती महिलाओं को घर से ही कार्य करने की छूट होगी। बैठक में ज़िम और क्लब खोलने का भी निर्णय लिया गया। सभी सामाजिक समारोह में खुले में अधिकतम 500 तथा आंतरिक स्थलों में 250 लोगों अथवा 50 प्रतिशत क्षमता के साथ कोविड मानकों और कोविड अनुरूप व्यवहार के साथ आयोजन की अनुमति होगी। रात्रि कफ्र्यू पूर्व की भांति रात्रि 10 बजे से प्रातः 6 बजे तक जारी रहेगा और दुकानें सामान्य तौर पर ही खुली और बन्द होंगी। आगामी आदेशों तक लंगर का आयोजन निलम्बित रहेगा।
मंत्रिमण्डल ने राज्य में नशे की बुराई को समाप्त करने के उद्देश्य से हिमाचल प्रदेश इन्टेग्रेटिड ड्रग प्रिवेंशन पाॅलिसी को भी अपनी स्वीकृति प्रदान की। इस नीति का उद्देश्य राज्य में नशीलें पदार्थो की तस्करी, मादक द्रव्यों का दुरूपयोग, नशीले पदार्थों की खेती, उत्पादन और खपत की गम्भीर समस्या को रोकना है। इसके अतिरिक्त इस नीति का उद्देश्य जब्ती के आंकड़े, संयुक्त दवा काननू प्रवर्तन संचालन और संयुक्त पूछताछ केन्द्र की स्थापना द्वारा बहु-स्तरीय सहयोग तंत्र के तहत अन्तर सरकारी और अन्तर एजेंसी समन्वय को मजबूत करना भी है।
मंत्रिमंडल ने खुली निविदा के आधार पर सफल बोलीदाता एल-1 मैसर्ज कृष्णा डायग्नोस्टिक प्राइवेट लिमिटेड पुणे को आईजीएमसी-आरकेएस/सीजीएचएस दरों पर 40.50 प्रतिशत छूट के प्रस्ताव पर एचयूबी और स्पोक

माॅडल अनुसार 236 जांच जिनमें 53 निःशुल्क जांच शामिल हैं, को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र स्तर तक नैदानिक सेवाएं प्रदान करने को भी अनुमति प्रदान की है। अभी तक राज्य में प्रयोगशाला सेवाएं केवल 24 स्वास्थ्य संस्थानों में ही उपलब्ध करवाई जा रही थीं और इस निर्णय से रोगियों को उनके घर के समीप नैदानिक सुविधाएं उपलब्ध हो सकेंगी।
बैठक में हिमाचल भवन, नई दिल्ली में हिमाचल प्रदेश लोक निर्माण विभाग का उपमंडल खोलने और इसमें विभिन्न वर्गों के नौ पदों को भरने को स्वीकृति प्रदान की।
मंत्रिमंडल ने 14 जनवरी, 2022 को कांगड़ा जिला के शाहपुर में हिमाचल प्रदेश लोक निर्माण विभाग का नया मंडल खोलने के बारे में लिए गए अपने निर्णय में क्षेत्र के लोगों की सुविधा के लिए तीन अनुभागों चड़ी, गग्गल और रजौल को उपमंडल गग्गल के तहत लाने के लिए आंशिक संशोधन करने का निर्णय लिया।  
मंत्रिमंडल ने मंडी जिला के चच्योट क्षेत्र में राजकीय माध्यमिक विद्यालय बाहवा को राजकीय उच्च विद्यालय तथा सराज क्षेत्र में राजकीय उच्च विद्यालय मागी, सेरी भटवारा और बागी भनवास को राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालयों में स्तरोन्नत करने तथा इनके सुचारू संचालन के लिए आवश्यक पदों के सृजन व उन्हें भरने का निर्णय लिया।
मंत्रिमंडल ने मंडी जिला के बाली चैकी विकास खंड में बागवानी विकास अधिकारी का कार्यालय खोलने तथा चार पदों के सृजन और उन्हें भरने का निर्णय लिया।
मंत्रिमंडल ने राशन कार्ड धारकों पर आधार प्रमाणीकरण शुल्क के रूप में अधिरोपित 25 पैसे प्रति ट्रांजेक्शन शुल्क राज्य सरकार द्वारा वहन करने का

भी निर्णय लिया गया। इससे राज्य के 19,30,000 राशन कार्ड धारकों को लाभ मिलेगा और सरकार इस मद पर 55.58 लाख रुपये व्यय करेगी।
मंत्रिमंडल ने सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के माध्यम से संचालित विभिन्न पेंशन योजनाओं के लाभार्थियों के लिए वार्षिक आय की सीमा 35,000 रुपये से बढ़ाकर 50,000 रुपये प्रतिवर्ष करने का भी निर्णय लिया। इससे विभिन्न योजनाओं के 78158 अतिरिक्त लाभार्थियों को लाभ होगा।

2- सुभाषीश पांडा बने मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव।

हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के प्रधान सचिव जेसी शर्मा सोमवार को सेवानिवृत्त हो गए। अब उनके स्थान पर सुभाषीश पांडा को इस पद का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है। सेवानिवृत्ति के बाद अब जेसी शर्मा को मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर का प्रधान सलाहकार बनाने की तैयारी है। इससे पूर्व वीरभद्र सरकार में तत्कालीन प्रधान सचिव मुख्यमंत्री रहे टीजी नेगी को भी मुख्यमंत्री का प्रधान सलाहकार बनाया गया था। उस वक्त प्रधान सचिव मुख्यमंत्री का काम भी टीजी नेगी ही देख रहे थे। जयराम सरकार भी इसी प्रयोग को दोहराना चाह रही है। इसलिए सरकार ने अभी सुभाषीश पांडा को

केवल अतिरिक्त कार्यभार ही दिया है। सुभाषीश पांडा वर्तमान में सलाहकार आधारभूत ढांचा और पर्यटन के पद पर कार्यरत हैं। उन्हें प्रधान सचिव लोक निर्माण, आबकारी एवं कराधान और सूचना एवं जनसंपर्क का अतिरिक्त कार्यभार भी दिया गया है। मुख्य सचिव रामसुभग सिंह ने सोमवार को इस संबंध में अधिसूचना जारी कर दी है। प्रधान सचिव खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले आरडी नजीम को प्रधान सचिव परिवहन और रोपवे एंड रैपिड प्रणाली विकास निगम के प्रबंध निदेशक के पद का भी अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है। राज्य सरकार ने प्रधान सचिव शहरी विकास देवेश कुमार को प्रधान सचिव पर्यटन एवं नागरिक उड्डयन का अतिरिक्त कार्यभार सौंपा है।
वहीं, सरकार ने मुख्यमंत्री के प्रधान निजी सचिव आरएन बत्ता को भी उनके अनुभव को देखते हुए सेवानिवृत्ति के बाद दोबारा इसी पद पर नियुक्ति दी थी। अब प्रधान सचिव मुख्यमंत्री के पद पर भी इसी तरह की व्यवस्था की जा रही है, क्योंकि जेसी शर्मा के पास इस पद का अच्छा अनुभव है। 

3- एमबीबीएस और बीडीएस की काउंसलिंग कल।

हिमाचल प्रदेश के नेरचोक स्थित अटल मेडिकल और रिसर्च यूनिवर्सिटी की ओर से एमबीबीएस और बीडीएस की काउंसलिंग एक फरवरी यानि मंगलवार को करवाई जाएगी। ऑल इंडिया लेवल की काउंसलिंग मद्रास हाईकोर्ट में केस चलते दो दिन टाल दी गई थी, अब यह भी पहली फरवरी को ही शुरू होगी। यूनिवर्सिटी प्रबंधन ने निर्णय लिया था कि वह भी ऑल इंडिया लेवल काउंसलिंग के साथ ही काउंसलिंग करवाएंगे। ऐसे में ऑल इंडिया

लेवल की काउंसलिंग 29 जनवरी को होनी थी और स्टेट लेवल की 30 जनवरी को होनी थी, मगर कोर्ट केस के चलते ऑल इंडिया की काउंसलिंग दो दिन लेट हो गई। इस तरह मेडिकल यूनिवर्सिटी ने भी यह काउंसलिंग एक फरवरी को करवाने का निर्णय लिया है। हालांकि बाकी का शेड्यूल पहले की भांति ही रहेगा।  इस बार पहले ही सभी औपचारिकताएं ऑनलाइन हो चुकी हैं। फीस से लेकर कॉलेज च्वाइस सब कुछ ऑनलाइन हो चुका है। पहली फरवरी को सिर्फ सीट अलाटमेंट ही होगी और दो से अभ्यर्थी मेडिकल कॉलेजों में दाखिले ले सकते हैं। परीक्षा नियंत्रक मेडिकल यूनिवर्सिटी नेरचौक प्रवीण शर्मा ने बताया कि स्टेट और ऑल इंडिया स्तर की दोनों काउंसलिंग पहली फरवरी को होंगी। 

4- NIT हमीरपुर के नीरव को अमेजन लक्जमबर्ग ने दिया 1.05 करोड़ रुपये के सालाना सैलरी पैकेज का ऑफर।

हिमाचल प्रदेश के एनआईटी हमीरपुर के बीटेक के अंतिम वर्ष कंप्यूटर विज्ञान और इंजीनियरिंग के छात्र नीरव गनाटे को अमेजन लक्जमबर्ग ने ऑफ कैंपस प्लेसमेंट के माध्यम से 1.05 करोड़ रुपये के सालाना सैलरी पैकेज की पेशकश की है। कुल मिलाकर एनआईटी हमीरपुर के छह विद्यार्थियों ने प्रतिष्ठित अंतरराष्ट्रीय कंपनियों के साथ एक करोड़ से अधिक के पैकेज हासिल करके गौरव हासिल किया है। नीरव गनाटे हिमाचल प्रदेश के सोलन जिले के रहने वाले हैं। उनके पिता राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सनोरा में प्रधानाचार्य के पद पर कार्यरत हैं। जबकि उनकी माता सोलन जिले के धर्मपुर स्थित अस्पताल में वार्ड सिस्टर के पद पर तैनात हैं। संस्थान के कार्यकारी निदेशक प्रो. ललित कुमार अवस्थी ने नीरव को उनकी उल्लेखनीय उपलब्धि के लिए बधाई दी है। उन्होंने कहा कि वर्तमान में आईटी सक्षम प्रौद्योगिकियों में प्रमुख जोर के साथ नौकरी क्षेत्र में बदलते रुझानों को

ध्यान में रखते हुए विभिन्न भूमिकाओं के लिए छात्रों को तैयार करना बड़ी चुनौती है। इस संबंध में एनआईटी हमीरपुर ने पाठ्यक्रम में सुधार और इसे विद्यार्थियों के लिए और अधिक लचीला बनाने की प्रक्रिया शुरू की गई है। इस तरह की पहल से निश्चित रूप से आगामी बैचों के विद्यार्थियों को इंटर्नशिप और प्लेसमेंट संबंधी गतिविधियों में उत्कृष्टता प्राप्त करने में मदद मिलेगी। प्रो. अवस्थी ने कहा कि विभिन्न स्नातक,दोहरी डिग्री कार्यक्रमों के कुल 439  विद्यार्थियों  के साथ स्नातक (यूजी) कार्यक्रमों का कुल प्लेसमेंट इंडेक्टस अभी तक लगभग 69 फीसदी तक पहुंच गया है। अब तक लगभग 100 कंपनियों ने अपना भर्ती अभियान ऑनलाइन मोड के माध्यम से चलाया है, जो कि एनआईटी हमीरपुर के पिछले वर्षों के आंकड़ों के अनुसार एक रिकॉर्ड है।

5- NHM अनुबंध कर्मचारी- दो फरवरी को 1700 कर्मी रहेंगे हड़ताल पर। 

हिमाचल प्रदेश राज्य समिति (एन.एच.एम.) अनुबंध कर्मचारी संघ ने मांगें पूरी न होने पर सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। जहां इन दिनों एन.एच.एम. कर्मचारी अपनी मांगों को लेकर काले बिल्ले लगाकर काम कर रहे थे, वहीं अब उनका गुस्सा सरकार पर उतर आया है और परसों यानी 2 फरवरी को पूरा दिन प्रदेश भर में 1,700 कर्मचारी हड़ताल पर रहेंगे। इस दौरान कर्मचारी बिल्कुल भी काम नहीं करेंगे। कर्मचारियों द्वारा फिलहाल एक दिन की हड़ताल की जाएगी। इस दिन कर्मचारियों के हड़ताल पर जाने से कोरोना की टैस्टिंग व वैक्सीनेशन करने में दिक्क तें आ सकती हैं, क्योंकि यह सारा जिम्मा इन्हीं कर्मचारियों पर है। इसके अलावा अस्पतालों में भी दिक्क तें आएंगी। हिमाचल एन.एच.एम. अनुबंध कर्मचारी संघ के अध्यक्ष अमीं चंद ने कहा कि अगर सरकार उन्हें इस बीच वार्तालाप के लिए बुलाती है तो हड़ताल वापस भी ली जा सकती है लेकिन सरकार अगर उन्हें वार्तालाप के

लिए भी नहीं बुलाती है तो आंदोलन तेज होगा और कर्मचारी उसी दिन आगामी रणनीति तैयार करेंगे। यह आंदोलन अब तेज होगा। उन्होंने कहा कि कर्मचारी संघ ने 5 जनवरी को सरकार को अल्टीमेटम दे दिया था। उन्होंने सरकार को 25 जनवरी तक का समय पॉलिसी बनाने का दिया था। मगर सरकार ने कर्मचारियों के लिए कोई पॉलिसी नहीं बनाई। ऐसे में मजबूरन कर्मचारियों को आंदोलन का रास्ता अपनाना पड़ा है। सभी जिलों के एन.एच.एम. कर्मचारियों ने सी.एम.ओ. के माध्यम से भी सचिव स्वास्थ्य मिशन निदेशक व निदेशक स्वास्थ्य सहित सभी अधिकारियों को ज्ञापन भेज दिया है। फिर भी अभी तक कोई जवाब नहीं मिला है। एक फरवरी तक सभी कर्मचारी काले बिल्ले लगाकर काम कर रहे थे और अब 2 फरवरी को सभी कर्मचारी हड़ताल करेंगे और 3 फरवरी से अनिश्चितकालीन हड़ताल भी हो सकती है।

6- 26 प्रवक्ताओं को नियमित करने के आदेश जारी, महासंघ ने जताया आभार।

हिमाचल प्रदेश शिक्षक महासंघ ने 26 प्रवक्ताओं को नियमित करने के आदेश करने के लिए मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर, शिक्षामंत्री गोविंद ठाकुर और

शिक्षा निदेशक डॉ अमरजीत शर्मा का आभार व्यक्त किया है। हिमाचल प्रदेश शिक्षक महासंघ के प्रांत महामंत्री डर मामराज पुंडीर ने आदेश जारी करने और 26 प्रवक्ताओं को इसी सत्र से लाभ देने के लिए आभार व्यक्त किया।

शाम सात बजे तक का कोविड मीडिया बुलेटिन- 

सूचना एवं जन संपर्क विभाग हिमाचल प्रदेश बुलेटिन-