कल और परसों मौसम बदल सकता है करवट ddnewsportal.com
कल और परसों मौसम बदल सकता है करवट
बारिश-बर्फबारी सहित अंधड़ का पूर्वानुमान, येलो अलर्ट जारी
हिमाचल प्रदेश मे अगले दो दिन मौसम करवट बदल सकता है। मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक तीन मार्च को मध्य और उच्च पर्वतीय जिलों में बारिश-बर्फबारी के आसार हैं। मध्य पर्वतीय जिलों शिमला, सोलन,
सिरमौर, मंडी, कुल्लू और चंबा में तीन मार्च को अंधड़ और ओलावृष्टि का येलो अलर्ट भी जारी हुआ है। उच्च पर्वतीय जिलों किन्नौर और लाहौल-स्पीति में तीन और चार मार्च को बर्फबारी का पूर्वानुमान है। मैदानी जिलों ऊना, बिलासपुर, हमीरपुर और कांगड़ा में छह मार्च तक मौसम साफ रहेगा। मध्य पर्वतीय क्षेत्रों में चार और पांच मार्च को मौसम साफ रहेगा। छह मार्च को मध्य और उच्च पर्वतीय तथा सात मार्च को पूरे प्रदेश में बादल बरसने की संभावना है।