कर्मचारी उतरेंगे सड़कों पर....... 26 मार्च 2022- पांवटा साहिब से आज का खबरनामा ddnewsportal.com
कर्मचारी उतरेंगे सड़कों पर.......
26 मार्च 2022- पांवटा साहिब से आज का खबरनामा
कांग्रेस ने देशभर में खोया आधार: सीएम
नालागढ़ में संपर्क घोषणाएं
अलगाववादियों की धमकी पर हो कार्रवाई: राठौर
मंडी से हुंकार को तैयार AAP
संशोधित वेतनमान पर नाराज़गी
सरकार का स्कूलों पर बड़ा फैसला
पांवटा में चंहुमुखी विकास: ऊर्जा मंत्री
200 मेधावियों ने को जियोन की छात्रवृति
भाजपा राज में आम जन परेशान: अश्वनी
कानून का पालन सबका दायित्व
बस हादसा- चार की मौत 2 घायल
सिरमौर में आज 00 मामले और कोविड/सूचना एवं जन संपर्क विभाग बुलेटिन।
(आज की तस्वीर) दंगल के साथ पांवटा साहिब के होला मोहल्ला का समापन।
स्थानीय (सिरमौर)
1- भाजपा की सरकार में पांवटा में हुआ चहुंमुखी विकास: सुख राम चौधरी
हिमाचल प्रदेश सरकार में बहुद्देशीय परियोजनाएं एवं ऊर्जा मंत्री सुखराम चौधरी ने कहा कि प्रदेश में भाजपा की सरकार के आने से पांवटा विधानसभा क्षेत्र में चहुंमुखी विकास देखने को मिला है। उन्होंने कहा कि भाजपा के विकास कार्यों को लगभग 2 सालों तक कोरोना ने धीमा किया था, परंतु जयराम ठाकुर के कुशल नेतृत्व में प्रदेश सरकार ने उसके उपरांत भी विकास कार्यों को गति देने का भरसक प्रयत्न किये हैं। ऊर्जा मंत्री ने शनिवार को अपने पांवटा साहिब क्षेत्र के प्रवास कार्यक्रम के दौरान ग्राम पंचायत नघेता व बनौर में जन समस्याएं सुनी और जनसभाओं को संबोधित किया। इस दौरान नघेता में लोगों ने पीने के पानी की समस्या को ऊर्जा मन्त्री के समक्ष रखा जिसका तुरंत निवारण करते हुए उन्होंने जल शक्ति विभाग के अधिकारियों को 6 घंटे की जगह 8 घंटे मोटर चलाने के निर्देश दिए ताकि लोगों को पर्याप्त मात्रा में पानी उपलब्ध हो सके। ऊर्जा मंत्री ने कहा कि 27 करोड़ रुपए से बनने वाली खोदरी माजरी से आंज भोज क्षेत्र के लिए पेयजल योजना का निमार्ण कार्य जल्दी आरंभ कर दिया जाएगा जिससे इस क्षेत्र में पीने के पानी की कोई भी समस्या नहीं रहेगी। उन्होंने कहा कि डांडा में तीन नए ट्यूबवेल स्वीकृत हुए हैं जिन पर कार्य शीघ्र ही आरंभ कर दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि कृषि सिंचाई योजना के अंतर्गत क्षेत्र में सिंचाई के लिए बेहतर विकल्प तलाशे जा रहे हैं ताकि लोगों को पर्याप्त सिंचाई सुविधा भी उपलब्ध हो सके। उन्होंने कहा कि 10 करोड़ रूपये की लागत से 33 केवी सब स्टेशन का शिलान्यास भी शीघ्र ही किया जाएगा, जिससे क्षेत्र के लोगों की लो वोल्टेज की समस्या का भी समाधान हो जाएगा। उन्होंने बताया कि आंज भोज क्षेत्र में नई बनी पंचायतों में पंचायत भवन के निर्माण के लिए 35-35 लाख रूपए प्रदान किए गए हैं। उन्होंने बताया कि जहां भी लोगों द्वारा मांग की गई वहां सामुदायिक भवनों के निर्माण के लिए धनराशि उपलब्ध करवाई गई है, जिससे ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को अपना कोई भी निजी व सामूहिक कार्य करने के लिए खुली जगह उपलब्ध हो रही है। उन्होंने कहा कि पिछले 30 वर्षों में पांवटा साहिब विधानसभा क्षेत्र में जितने भी विकास कार्य हुए उनमें से लगभग 90 प्रतिशत भाजपा के कार्य काल में हुए हैं। उन्होंने कहा कि भाजपा के कार्यकाल में ही पूरे प्रदेश में सड़कों के जाल बिछे हैं। कांग्रेस के कार्यकाल में पांवटा साहिब क्षेत्र में एक भी सड़क की एफआरए स्वीकृति नहीं हुई थी जबकि उन्होंने खुद कोरोना काल में 23 सड़कों की एफआरए स्वीकृति संबंधी प्रस्तावों को स्वीकृत करवाया है। सुख राम चौधरी ने कहा कि शिवा से बनौर के लिए निकाली जा रही सड़क पर 4 करोड़ 84 लाख रुपए
व्यय किए जा रहे हैं जिसे शीघ्र ही जनता को समर्पित कर दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ने स्वयं सहायता समूहों के लिए इस वित्त वर्ष में 25 करोड़ रूपए के बजट का प्रावधान किया है, जिसके अंतर्गत हर समूह को 25-25 हजार रूपए आवंटित किए जाएंगे। उन्होंने नघेता समुदाय भवन के लिए 4.90 लाख व महिला मंडल को अतिरिक्त कमरों के निर्माण व मरम्मत के लिए 2.50 लाख रुपए देने की घोषणा की। उन्होंने ग्राम पंचायत बनौर के निचला बाग में सामुदायिक भवन के लिए 3 लाख रूपए व महिला मंडल के लिए 21 हजार रूपए देने की घोषणा की। इस अवसर पर पंचायत समिति अध्यक्ष हितेंद्र कुमार, पूर्व पंचायत समिति अध्यक्ष रमेश तोमर, प्रधान डांडा पंचायत देवराज चौहान, प्रधान नघेता पंचायत रीना पुंडीर, भाजपा अध्यक्ष युवा मोर्चा पाँवटा साहिब राहुल चौधरी, तोता राम शर्मा, नेत्र चौहान, नवयुवक मंडल अध्यक्ष हितेंद्र शर्मा, तहसीलदार वेद प्रकाश अग्निहोत्री सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी एवं स्थानीय गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।
2- सिरमौर- तीन अप्रैल को ग्राम पंचायत नावनी में आयोजित होगा जन मंच, राजिंद्र गर्ग करेंगे अध्यक्षता।
खाद्य, नागरिक आपूर्ति और उपभोक्ता मामले मंत्री राजिंद्र गर्ग रविवार 3 अप्रैल, 2022 को नाहन विधानसभा क्षेत्र की ग्राम पंचायत नावनी के मेला मैदान, जमटा में आयोजित होने वाले जन मंच कार्यक्रम की अध्यक्षता करेंगे। यह जानकारी उपायुक्त सिरमौर राम कुमार गौतम ने दी। उन्होंने बताया कि जनमंच में ग्राम पंचायत नावनी केे साथ लगती 10 अन्य ग्राम पंचायत जिसमें नेहली धीड़ा, पंजाहल, धगेड़ा, रामाधौण, सेन की सैर, बनेठी, चाकली, देवका पुड़ला, क्यारी व सुरला शामिल हैं, के स्थानीय लोगों की समस्याओं का मौके पर निदान किया जाएगा। उपायुक्त ने बताया कि इस जनमंच कार्यक्रम के दौरान लोगों को हिमाचली प्रमाण पत्र, अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, अन्य पिछडा वर्ग प्रमाण पत्र, आय प्रमाण पत्र, राजस्व रिकार्ड, तथा किसान क्रेडिट कार्ड जारी करने के अतिरिक्त विधवा, वृद्धावस्था पैंशन, आवास निर्माण व मुरम्मत, कानूनी सहायता, स्वतन्त्रता सैनानी, सैनिक पैंशन, महिला युवक मण्डल पंजीकरण, बीपीएल ऋण सुविधा, भूमि विकास व भू संक्षरण कार्य, बन्दूक, ड्राईविंग लाईसैन्स हेतु आवेदन, लाईसैन्स नवीनीकरण, भू-इन्तकाल, सत्यापन, जन्म एवं मृत्यु पंजीकरण, राशन कार्ड बनाना, नवीकरण, पूर्व तथा मौके पर प्राप्त आवेदनों का निदान किया जाएगा। उन्होंने इस क्षेत्र के लोगों से अपील करते हुए कहा कि वह ग्राम पंचायत नावनी के मेला मैदान, जमटा में आयोजित होने वाले जनमंच कार्यक्रम में भाग लेकर इसका पूरा लाभ उठाएं।
3- जियोन लाईफ़ साईंसिज ने 200 मेधावियों को दी छात्रवृति।
पांवटा साहिब के श्री गुरु गोविंद सिंह जी राजकीय महाविद्यालय में जियोन लाईफ़ साईंसिज के सौजन्य से मेधावी विद्यार्थियों को छात्रवृत्ति प्रदान करने हेतु एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ वीणा राठौर ने की तथा जीऑन लाइफ साइंस के कार्यकारी निदेशक सुरेश गर्ग ने इस कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की। जियोन लाइफ साइंस के डायरेक्टर ऑपरेशंस शेखर गर्ग तथा डायरेक्टर टेक्निकल जेके सूद इस कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि रहे। अतिथियों में विनोद शर्मा कार्यकारी निदेशक और हरेंद्र सिंह मैनेजर एचआर भी इस कार्यक्रम में सम्मिलित हुए। महाविद्यालय द्वारा कराई गई मेधावी छात्र चयन प्रतियोगिता के आधार पर छात्रों को अग्रिम शिक्षार्थी, मध्यम शिक्षार्थी और मंद शिक्षार्थी की श्रेणियों में बांटा गया था। इस कार्यक्रम में लगभग 200 अग्रिम शिक्षार्थियों को जियो लाइफ साइंसेज के द्वारा छात्रवृत्ति स्वरूप कुल 332500 रूपये की राशि के चेक तथा प्रमाण पत्र प्रदान किए गए। कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन तथा सरस्वती वंदना के साथ किया गया। प्राचार्या द्वारा मुख्य अतिथि एवं अन्य अतिथियों का औपचारिक स्वागत के पश्चात मुख्य अतिथि ने विद्यार्थियों को संबोधित किया तथा उन्होंने अपने संबोधन में छात्रों को जीवन में आत्मविश्वास के साथ आगे बढ़ने के लिए प्रोत्साहित किया तथा महाविद्यालय के विकास में भरपूर सहयोग देने का भी आश्वासन
दिया उन्होंने अपने व्यक्तिगत अनुभव भी विद्यार्थियों के साथ साझा किए। शेखर गर्ग ने भी विद्यार्थियों को संबोधित किया। इस कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं द्वारा कुछ सांस्कृतिक प्रस्तुतियां भी दी गई। मंच का संचालन डॉ० उषा जोशी तथा डॉ० पुष्पा यादव ने किया। इस कार्यक्रम का आयोजन छात्रवृत्ति समिति की संयोजिका प्रो० धनमनती कनडासी तथा सदस्यों डॉ० उषा जोशी, प्रो० रविकांत, डॉ० पुष्पा यादव, प्रो० नंदनी कवर तथा डॉ० पंकज यादव द्वारा किया गया। इस कार्यक्रम में महाविद्यालय के डॉ दीपाली भंडारी, प्रो.रीना चौहान, प्रो.किरण बाला, प्रो.नवदीप शाह प्रो. कल्याण राणा तथा डॉ. वीना तोमर उपस्थित रहे। पुरस्कार वितरण के उपरांत अंत में मुख्य अतिथि को स्मृति चिन्ह प्रदान किया गया तथा छात्रवृत्ति समिति की संयोजिका प्रो० धनमंती कनडासी ने सभी उपस्थित अतिथियों का धन्यवाद किया। राष्ट्रगान के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ।
4- भाजपा सरकार में आम आदमी का जीना दुश्वार: अश्वनी
पांवटा साहिब कांग्रेस मंडल के प्रधान अश्वनी शर्मा ने कहा कि भाजपा सरकार में आम आदमी का जीना मुश्किल हो गया है। घरेलू गैस का सिलेंडर, पेट्रोल और डीजल के दाम बढ़ाने के कारण आम आदमी, गरीब, मजदूर, किसान, छोटे व्यवसाय, दुकानदार व मध्यमवर्ग को अपना जीवन चलाना मुश्किल हो गया है। जारी प्रेस बयान में उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार
विधानसभा चुनाव में मिली जीत के बाद लोगों को पीसना शुरू कर दिया है। लोग पहले ही कोरोना बीमारी के कारण बुरी तरह से टूटे हुए थे ऊपर से यह महंगाई जिसने आम आदमी की कमर तोड़ दी है। ब्लॉक कांग्रेस कमेटी डीजल व पेट्रोल एवं घरेलू सिलेंडर की कीमतें कम करने की मांग करती है। जब तक इलेक्शन चल रहे थे भाजपा सरकार ने दाम नहीं बढ़ाए और जैसे ही इलेक्शन खत्म हुए यह सरकार अपने असली रूप में आ गई जोकि गरीब मजदूर मध्यमवर्गीय एवं किसानों की विरोधी है।
5- कानून व्यवस्था का पालन करना हम सबका दायित्व - मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी।
मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी एवं अध्यक्ष उपमंडल विधिक सेवाएं प्राधिकरण नाहन पंकज ने कहा कि हम सबका दायित्व है की कानून व्यवस्था का पालन करें और किसी स्थान पर हो रहे गैर कानूनी कार्य की जानकारी 100 नंबर पर या जिला विधिक सेवा प्राधिकरण को दें। मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी पंकज ने आज नाहन के ग्राम पंचायत आम्बवाला सैनवाला में आयोजित विधिक साक्षरता शिविर की अध्यक्षता की। उन्होंने मामलों का निपटारा मध्यस्थता के माध्यम से करने बारे जानकारी दी और विधिक सेवाएं प्राधिकरण द्वारा दी जाने वाली विभिन्न सेवाओं बारे लोगों को बताया। उन्होंने कहा कि विधिक सेवाएं प्राधिकरण विभिन्न विभागों से संबंधित शिकायतों का निपटारा कराने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा करता है। उन्होंने कहा कि कोई भी व्यक्ति प्राधिकरण के टोल फ्री नंबर 15100 पर कॉल करके अपनी शिकायत दर्ज करवा सकता है तथा नालसा ऐप के माध्यम से प्राधिकरण से संबंधित विभिन्न सेवाओं का लाभ उठा सकता है। उन्होंने बताया कि विधिक सेवाएं प्राधिकरण द्वारा राष्ट्रीय स्तर, राज्य स्तर, जिला व उपमंडल स्तर पर निशुल्क कानूनी सहायता उपलब्ध करवाने के लिए तथा लोगों की समस्याओं के निदान हेतु
व्यवस्था की गई है। उन्होंने बताया कि सभी महिलाएं, अनुसूचित जाति एवं जनजाति के लोग, जिनकी आए तीन लाख से कम हो, बाढ़ व प्राकृतिक आपदा से ग्रस्त लोग, औद्योगिक श्रमिक और वरिष्ठ नागरिक निशुल्क कानूनी सहायता प्राप्त करने के लिए पात्र हैं। शिविर में सचिव जिला विधिक सेवाएं प्राधिकरण माधवी सिंह ने संविधान में प्रदत कानूनी अधिकारों व कानून व्यवस्था बारे जानकारी दी। उन्होंने विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा खोले गए फ्रंट ऑफिस, वहां कार्यरत पैरा लीगल वालंटियर की भूमिका, महिला अधिकारों जिसमें भरण पोषण अधिनियम व घरेलू हिंसा आदि शामिल हैं, बारे लोगों को जागरूक किया। शिविर में श्रम निरीक्षक नाहन सोहन लाल जलोटा ने श्रम विभाग द्वारा उपलब्ध करवाई जाने वाली सेवाओं बारे विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने श्रमिकों के कल्याण हेतु गठित कामगार एवं श्रमिक कल्याण बोर्ड, प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना, ई-श्रम योजना में पंजीकरण बारे भी जानकारी दी। पुलिस विभाग से हेमंत चौहान ने महिला सुरक्षा एवं यातायात व्यवस्था बारे जानकारी साझा की। इस अवसर पर प्रधान ग्राम पंचायत आम्बवाला सैनवाला संदीपक ने मुख्य अतिथि का स्वागत किया और शिविर के आयोजन हेतु जिला विधिक सेवाएं प्राधिकरण का आभार व्यक्त किया। इस शिविर में प्रधान ग्राम पंचायत कटोला सलानी अनीता देवी, उप प्रधान संजीव कुमार, जीवन सिंह, महिला मंडल प्रधान सरोज, पंचायत सदस्य तथा अन्य स्थानीय लोगों ने भाग लिया।
(हिमाचल)
1- कांग्रेस पूरे देश में खो चुकी है अपना आधार: जयराम
हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने कहा कि कांग्रेस पार्टी पूरे देश में अपना आधार खो चुकी है और प्रदेश में भी यह पूरी तरह से धड़ों में बंटी हुई है। नालागढ़ विधानसभा क्षेत्र के दौरे पर जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में कांग्रेस केवल दो सीटें ही जीत पाई जो भारतीय जनता पार्टी की लोकप्रियता को दर्शाता है और देश के लोगों द्वारा कांग्रेस को पूरी तरह से नकार दिया गया है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस नेताओं ने कोरोना वैक्सीन जैसे संवेदनशील मामले पर भी केवल राजनीति ही की है।
उन्होंने कहा कि राज्य में आज 50 से अधिक ऑक्सीजन संयंत्र हैं जबकि कांग्रेस के कार्यकाल में इनकी संख्या केवल दो थी। महामारी के प्रारम्भ में राज्य में केवल 50 वेंटीलेटर थे, जबकि आज प्रदेश में एक हजार से अधिक वेंटीलेटर हैं। उन्होंने कहा कि वर्तमान प्रदेश सरकार अन्तिम पंक्ति में खड़े व्यक्ति तक सरकारी योजनाओं का लाभ पहुंचाने पर अपना ध्यान केन्द्रित कर रही है। वृद्धावस्था पेंशन योजना से वर्तमान में 7.50 लाख लाभार्थी लाभ प्राप्त कर रहे हैं और इस पर 1300 करोड़ रुपये व्यय किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि इस बार बजट दस्तावेजों के साथ प्रथम बार जेंडर बजट स्टेटमेंट भी प्रस्तुत की गई। जय राम ठाकुुर ने कहा कि वर्तमान प्रदेश सरकार ने गत वर्ष दिसम्बर माह में अपना चार वर्ष का कार्यकाल पूरा किया है। उन्होंने कहा कि नालागढ़ राज्य का पहला ऐसा क्षेत्र रहा है, जहां से पिछले लोकसभा चुनावों में 40 हजार से अधिक की बढ़त प्राप्त हुई थी।
2- नालागढ़ विधानसभा क्षेत्र को 225 करोड़ रुपये की सौगात।
हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने शनिवार को सोलन जिला के नालागढ़ विधानसभा क्षेत्र के एक दिवसीय दौरे के दौरान पंजेहड़ा में 225 करोड़ रुपये लागत की 52 विकास परियोजनाओं के लोकार्पण एवं शिलान्यास किए। इसके उपरान्त, पंजेहड़ा के शोभां माजरा में एक जनसभा को सम्बोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने रामशहर में खण्ड विकास अधिकारी कार्यालय खोलने, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र रामशहर को स्तरोन्नत कर 50 बिस्तर का करनेे, रामशहर में अग्निशमन उप-केन्द्र खोलने और सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र नालागढ़ को 200 बिस्तर के नागरिक अस्पताल में स्तरोन्नत करने की घोषणा की। जय राम ठाकुर ने अन्धरोला में औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान खोलने, डोली में प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र खोलने तथा पंजेहड़ा स्वास्थ्य उप-केन्द्र को स्तरोन्नत कर प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र करने की भी घोषणा की।
जय राम ठाकुर ने नालागढ़ में 5.60 करोड़ रुपये लागत से निर्मित नए बस अड्डा भवन, 57 लाख रुपये लागत के जैव-विविधता वन एवं इसकी मोबाइल ऐप्लीकेशन, नालागढ़ शहर के लिए 20 करोड़ रुपये लागत की मल निकासी योजना, राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्याल नालागढ़ में 7.21 करोड़ रुपये लागत से निर्मित बहुद्देशीय हॉल व महाविद्यालय के लिए 1.46 करोड़ रुपये
लागत के अतिरिक्त भवन, प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के अन्तर्गत स्तरोन्नत विभिन्न सड़कों जिनमें 9.76 करोड़ रुपये लागत की बरूना-करसोली सड़क, 3.02 करोड़ रुपये लागत की अन्दोरला ऊपरला से झाजरा सड़क, 4.30 करोड़ रुपये लागत की रेडू-झिरीवाला-भांगला सड़क तथा 5.84 करोड़ रुपये लागत की मांगता-प्लासी-माजरा सड़क, नाबार्ड के अन्तर्गत 2.86 करोड़ रुपये लागत की राजपुरा धांग ऊपरली धांग नेहली सड़क एवं चिकनी खड्ड पर निर्मित पुल, मंझोली चान्दपुर सड़क पर खानन खड्ड पर 75 लाख रुपये लागत से निर्मित पुल, ग्राम पंचायत बवासनी के लोधीवाला, बिसैण चमारण और कटल गांवों के सम्पर्क मार्ग पर चिकनी खड्ड (नदी) पर 71 लाख रुपये लागत से निर्मित पुल, कानणी से बिसैण चमारण काटलू पहाड़ी चिकनी सड़क पर 72 लाख रुपये लागत से चिकनी खड्ड पर निर्मित पुल, ग्राम पंचायत डोली और सौर के मध्य गम्बर खड्ड पर 1 करोड़ 42 लाख रुपये लागत के पैदल पुल और 81 लाख रुपये लागत से निर्मित राष्ट्रीय उच्च मार्ग-105 पर टीवीएस फैक्ट्री झिरीवाला से धूंधली सम्पर्क मार्ग का लोकार्पण किया।
मुख्यमंत्री ने रामशहर और नालागढ़ तहसील के ग्राम समूह के लिए 4.44 करोड़ रुपये लागत से निर्मित उठाऊ जलापूर्ति योजना रामशहर के संवर्धन कार्य, नालागढ़ क्षेत्र में द्वितीय चरण में खरूनी, रिया, कल्याणपुर गुज्जरां, अन्देरली भटौली, कालीबाड़ी, अभिपुर, तनरियां गुज्जरां और कोटला पलाही के लिए 4.29 करोड़ रुपये लागत से निर्मित सात टय्बैल, नालागढ़ क्षेत्र में चरण एक में हातरा, कोठेवाली, रतेपुर, रामपुर गुज्जरां, कश्मीरपुर गुज्जरां, राजपुरा और निचली मलवाणा में 4.55 करोड़ रुपये लागत से निर्मित सात टय्बैल, नालागढ़ तहसील में 90 लाख रुपये लागत से उठाऊ जलापूर्ति योजना बरूना के उन्नयन, नालागढ़ तहसील में 1.41 करोड़ रुपये लागत से उठाऊ जलापूर्ति योजना भोगपुर भंगलान के संवर्धन कार्य और इसी तहसील के बगलेहड़ में 12.18 करोड़ रुपये लागत से निर्मित 66/33/11 केवी, 1ग्20 एमवीए उपकेन्द्र का भी लोकार्पण किया। जय राम ठाकुर ने नालागढ़
तहसील में विभिन्न योजनाओं के शिलान्यास भी किए, जिनमें 1.48 करोड़ रुपये से कीरपालपुर उठाऊ जलापूर्ति योजना के रेट्रोफिटिंग और उन्नयन कार्य, 4.83 करोड़ रुपये से जल शक्ति अनुभाग नालागढ़ के अन्तर्गत विभिन्न उठाऊ जलापूर्ति योजनाओं के रेट्रोफिटिंग व उन्नयन कार्य, 2.24 करोड़ रुपये लागत की उठाऊ जलापूर्ति योजना राख घंसोट, सौरी भूमियां चुगुवाल, नालागढ़ के धरोहर किला के समीप 1.87 करोड़ रुपये लागत के चेकडैम, नालागढ़ शहर के लिए 22.07 करोड़ रुपये से उठाऊ जलापूर्ति योजना के संवर्धन कार्य, 11.82 करोड़ रुपये से पनोह बारियां अलयोण दानोघाट पक्के सम्पर्क मार्ग और अलयोण खड्ड पर पुल निर्माण, 3.88 करोड़ रुपये लागत से बैहली से देवली पक्के सम्पर्क मार्ग और कल्याणपुर-देयोली खड्ड पर पुल निर्माण, नाबार्ड के अन्तर्गत 3.93 करोड़ रुपये से बेघड़ी काठीवाला गड़ामोड़, 10.09 करोड़ रुपये से तमरोह पहरूड़ वैद का जोहार चानोबरी नवांगर अम्बवाला सड़क के मेटलिंग व टारिंग कार्य, 7.43 करोड़ रुपये लागत के धेरोवाल से घियार औद्योगिक सड़क, मंझोली लखनपुर सड़क पर कहाना खड्ड पर 2.75 करोड़ रुपये लागत के पुल, निकुवाल मण्डयारपुर सड़क पर सिरसा नदी पर 5.05 करोड़ रुपये लागत के पुल नालागढ़ में 12.15 करोड़ रुपये लागत के ग्रामीण आजीविका केन्द्र और खेड़ा निचला घराट से दादा कानिया सड़क खिरा खड्ड पर 55 लाख रुपये लागत से निर्मित होने वाला पुल शामिल है।
मुख्यमंत्री ने नालागढ़ तहसील में 2.06 करोड़ रुपये लागत से निर्मित होने वाली उठाऊ जलापूर्ति योजना कंगनवाल एवं धांग ऊपरली, 2.24 करोड़ रुपये लागत से जल शक्ति अनुभाग पंजेड़ा के अन्तर्गत विभिन्न उठाऊ जलापूर्ति योजनाओं के रेट्रोफिटिंग और उन्नयन कार्य, 1.15 करोड़ रुपये लागत से उठाऊ जलापूर्ति योजना छरोली ब्राहमणा के रेट्रोफिटिंग एवं उन्नयन कार्य, 1.34 करोड़ रुपये लागत से उठाऊ जलापूर्ति योजना राजपुरा के संवर्धन एवं उन्नयन कार्य, जल शक्ति अनुभाग रामशहर के अन्तर्गत 1.63
करोड़ रुपये लागत से विभिन्न जलापूर्ति योजनाओं के रेट्रोफिटिंग और उन्नयन कार्य, ग्राम पंचायत धबोटा में जल जीवन मिशन के अन्तर्गत 90 लाख रुपये लागत की उठाऊ जलापूर्ति योजना लखनपुर झिरन/उठाऊ जलापूर्ति योजना माजरा, जल शक्ति अनुभाग जोघोन/मिटियां बैहली, खलेड़ और इसके समीपवर्ति गांवों की विभिन्न जलापूर्ति योजनाओं के 7.25 करोड़ रुपये लागत के रेट्रोफिटिंग और उन्नयन कार्य, रामशहर तहसील में जल जीवन मिशन के अन्तर्गत 85 लाख रुपये लागत से उठाऊ जलापूर्ति योजना सुना बडखोया के रेट्रोफिटिंक व उन्नयन कार्य और नालागढ़ तहसील में जल जीवन मिशन के अन्तर्गत 55 लाख रुपये लागत से उठाऊ जलापूर्ति योजना चनोबरी लेहरी के रेट्रोफिटिंग एवं उन्नयन कार्य का भी शिलान्यास किया।
3- अलगाववादियों की धमकियों पर कड़ी कार्रवाई करें सरकार: राठौर
हिमाचल प्रदेश कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष कुलदीप राठौर ने कहा कि सरकार अलगाववादियों की धमकियों पर कड़ी कार्रवाई करे। यह देश-प्रदेश और राजनेताओं की सुरक्षा से जुड़ा मामला है। इसलिए इसे गंभीरता से लेते हुए ठोस कदम उठाए जाएं। कांग्रेस नगर निगम चुनाव बढ़ती महंगाई, बेरोजगारी और विकास के मुद्दे पर लड़ेगी। निगम चुनावों में मजबूत प्रत्याशी उतारे जाएंगे। राठौर ने शनिवार को प्रेस सम्मेलन में कहा कि पिछले साल भी ऐसी ही एक धमकी प्रदेश को मिली थी। ठीक चुनावों से पहले इस प्रकार की धमकियां मिलना और इन तत्वों का सक्रिय होना भी अपने आप में कई सवाल खड़े करता है। देश का खुफिया तंत्र सरकार के हाथ में होता है। वह क्या कर रहा है। उन्होंने कहा कि कश्मीर फाइल्स फिल्म में कश्मीरी पंडितों
के पलायन को दर्शाया गया है। इसे लेकर सरकार कांग्रेस को बदनाम करने की साजिश रच रही है। कश्मीरी पंडितों का पलायन उस समय हुआ, जब केंद्र में वीपी सिंह की सरकार थी। इसमें अटल बिहारी वाजपेयी और आडवाणी जैसे मंत्री थे। जम्मू-कश्मीर के राज्यपाल जगमोहन सिंह थे। वैसे भी फिल्म कल्पना के आधार पर होती है। उन्होंने इसका प्रचार करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की आलोचना की। कहा कि देश के पांच राज्यों में हुए चुनाव मुद्दों पर आधारित नहीं रहे। प्रदेश में चार उपचुनाव बढ़ती महंगाई, बेरोजगारी और भ्रष्टाचार जैसे मुद्दों पर लड़े गए थे। कांग्रेस को शानदार जीत मिली। चुनाव खत्म होते ही पेट्रोल, डीजल और रसोई गैस सिलिंडर के दाम बढ़ गए। गत छह माह की तुलना में महंगाई की दर 9.3 से बढ़कर 44.97 प्रतिशत हो गई। जीवनरक्षक दवाइयों के मूल्यों में भी एकाएक वृद्धि हो रही है।
4- आम आदमी पार्टी मंडी से चुनावी हुंकार भरने को तैयार।
हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के गृह जिले मंडी से अपने हिमाचल अभियान की शुरुआत कर रही आम आदमी पार्टी छह अप्रैल को चुनावी हुंकार भरने के लिए तैयार है। रैली की रूपरेखा को अंतिम रूप दिया जा रहा है। राष्ट्रीय संयोजक एवं दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान खुली जीप में शक्ति प्रदर्शन करेंगे। रैली विक्टोरिया से आईटीआई चौक तक निकलेगी। बाद में पड्डल में जनसभा
होगी। पूरा कार्यक्रम चार घंटे का होगा। इसमें प्रदेश भर से पचास हजार से अधिक आप समर्थकों के पहुंचने का दावा किया जा रहा है। प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र से 200-200 वालंटियर रैली में पहुंचेंगे। रैली के लिए होर्डिंग्स, पंफ्लेट और पोस्टर सहित अन्य सामग्री मंडी में पहुंचने लगी है। रैली का कार्यभार देखने वाली टीम रविवार या सोमवार को मंडी पहुंचेगी। स्थानीय स्तर के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने रैली की तैयारियां शुरू कर दी हैं। प्रदेश प्रवक्ता शेर सिंह और उपाध्यक्ष हरदेव सिंह ने कहा कि रैली के लिए सभी तैयारियां पूरी की जा रही हैं।
5- 12 हजार कर्मचारी अपनी मांगों को लेकर उतरेंगे सड़कों पर।
हिमाचल परिवहन निगम के 12 हजार कर्मचारी अपनी मांगों को लेकर सड़कों पर उतरेंगे। हिमाचल प्रदेश पथ परिवहन निगम के निदेशक मंडल (बीओडी) में कर्मचारियों की सुनवाई न होने से संयुक्त समन्वय समिति के नेता भड़क गए हैं। निगम प्रबंधन से कर्मचारी संशोधित वेतनमान और भत्ते मांग रहे हैं। अनुबंध में चालक-परिचालकों को दो साल में रेगुलर करने का मामला भी गरमा गया है। दूसरी ओर, हिमाचल प्रदेश पथ परिवहन निगम कर्मचारी संघों की संयुक्त समन्वय समिति ने साफ शब्दों में एलान कर दिया है कि अप्रैल के दूसरे हफ्ते में समिति के नेताओं की अहम बैठक बुलाकर भावी रणनीति बनाकर निगम प्रबंधन पर दबाव बनाया जाएगा। पथ परिवहन निगम के कर्मचारियों का कहना है कि संशोधन वेतनमान और भत्ते देने का मामला निगम प्रबंधन से उठाया गया था परंतु बीओडी में इस अहम मसले पर कोई फैसला नहीं लिया गया। इसके अलावा अनुबंध पर लगे चालकों और परिचालकों ने दो साल की अवधि सितंबर में पूरी कर ली है और उनको मार्च अंत तक रेगुलर नहीं किया गया है। निगम कर्मचारियों को 36 माह का ओवर टाइम नहीं मिला है। निगम के पेंशनरों को भी वित्तीय लाभ देने से वंचित रख गया है। संयुक्त समन्वय समिति के सचिव खेमेंद्र गुप्ता ने कहा कि बीओडी में निगम के कर्मचारियों की मांगों पर कोई गौर नहीं किया गया। इस कारण से समिति की बैठक अप्रैल दूसरे हफ्ते में बुलाकर आंदोलन की रणनीति बनेगी।
6- हिमाचल सरकार ने स्कूलों पर फिर लिया एक बड़ा फैसला।
हिमाचल प्रदेश सरकार ने सरकारी स्कूलों पर फिर बड़ा फैसला लिया है। प्रदेश में प्री प्राइमरी स्कूलों का दायरा बढ़ाया जाएगा। इसके मुताबिक 750 और स्कूलों में नर्सरी और केजी की कक्षाएं शुरू करने की तैयारी है। अभी चार हजार स्कूलों में प्री प्राइमरी कक्षाएं लग गई हैं। इसके अलावा छठी से आठवीं कक्षा में प्री वोकेशनल शिक्षा भी दी जाएगी। इन योजनाओं को अमलीजामा पहनाने के लिए हिमाचल प्रदेश सरकार ने शिक्षा विभाग के 980 करोड़ रुपये के प्लान को सैद्धांतिक मंजूरी दे दी है। शिक्षा विभाग की ओर से केंद्र सरकार को प्रस्ताव भेजा जाएगा। प्रोजेक्ट अप्रूबल बोर्ड की 25 अप्रैल को नई दिल्ली में होनी वाली बैठक में प्रदेश के प्लान पर चर्चा करने के बाद बजट मंजूर होगा। बता दें कि प्रदेश में 10 हजार से ज्यादा प्राइमरी स्कूल
हैं। इनमें से 4000 स्कूलों में प्री प्राइमरी के तहत नर्सरी-केजी कक्षाएं पहले ही शुरू हो चुकी हैं। गत दिवस सचिवालय में हुई शिक्षा विभाग की बैठक में प्रोजेक्ट अप्रूबल बोर्ड के लिए प्लान भेजने को लेकर विस्तृत चर्चा हुई। प्रधान सचिव शिक्षा डॉ. रजनीश की अध्यक्षता में हुई बैठक में 980 करोड़ रुपये का प्लान मंजूर किया गया। विभागीय अधिकारियों ने बताया कि प्रदेश में प्री प्राइमरी कक्षाओं की संख्या और अधिक बढ़ाने का फैसला लिया गया है। छठी से आठवीं कक्षा तक प्री वोकेशनल शिक्षा विद्यार्थियों को दी जाएगी। नौवीं कक्षा से स्कूलों में वोकेशनल शिक्षा दी जा रही है। छठी कक्षा से ही विद्यार्थियों में वोकेशनल शिक्षा के प्रति रुचि बढ़ाई जाएगी। विद्यार्थियों को अंग्रेजी भाषा में निपुण बनाने के लिए विशेष लैब बनाई जाएंगी। इसके साथ ही कंप्यूटर शिक्षा के लिए आईसीटी लैब को और अधिक मजबूत किया जाएगा।
7- हिमाचल में बस दुर्घटना में चार की मौत, दो हुए घायल।
हिमाचल प्रदेश में शनिवार को एक बस हादसा हुआ है। राज्य के जिला सोलन में एक निजी बस दुर्घटना ग्रस्त हो गई। सोलन से चायल जा रही निजी बस साधु पुल के समीप एक्सीडेंट हुई। बस में कुल 7 यात्री सवार थे। इनमें चार की मौत हो गई, जबकि दो लोग घायल हैं। घायलों को तुरंत कंडाघाट अस्पताल पहुंचाया गया। जहां से उन्हे आईजीएमसी रैफर कर दिया गया। जानकारी के मुताबिक शनिवार को सुबह करीब 10:00 बजे सोलन से चायल जा रही निजी बस जब साधुपुल के समीप पहुंची तो अचानक ड्राइवर ने नियंत्रण खो दिया। इस दौरान बस साथ लगती अश्वनी खड्ड में जा गिरी। बस के करीब 150 मीटर खड्ड में गिरने के बाद आसपास के क्षेत्र में अफरा
तफरी मच गई व काफी संख्या में लोग दुर्घटनास्थल पर एकत्रित हो गए। सभी घायलों को उपचार के लिए कंडाघाट अस्पताल लाया गया, जहां से कुछ घायलों को गंभीर हालत में आइजीएमसी शिमला के लिए रेफर कर दिया गया। घटना में एक व्यक्ति की मौत मौके पर ही हुई। चालक ने रास्ते में दम तौड़ा जबकि दो घायलों ने आईजीएमसी शिमला में दम तौड़ा।
उधर, मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने साधु पुल में हुए बस हादसे पर शोक व्यक्त किया है। मुख्यमंत्री ने मृतकों के परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की तथा घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना की है।
8- मौसम अपडेट- रविवार को गर्म हवाएँ चलने की चेतावनी।
हिमाचल प्रदेश के मैदानी और मध्य पर्वतीय दस जिलों में रविवार को गर्म हवाएं चलने की चेतावनी जारी हुई है। मौसम विज्ञान केंद्र शिमला ने ऊना, बिलासपुर, हमीरपुर, कांगड़ा, शिमला, सोलन, सिरमौर, मंडी, कुल्लू और चंबा जिला के कई क्षेत्रों में गर्म हवाएं चलने का येलो अलर्ट जारी किया है। तीस मार्च तक पूरे प्रदेश में मौसम साफ रहने का पूर्वानुमान है। धूप खिलने से पारा और अधिक चढ़ने की संभावना है।
शाम पांच बजे तक का कोविड मीडिया बुलेटिन-
सूचना एवं जन संपर्क विभाग हिमाचल प्रदेश बुलेटिन-