पुलिस भर्ती परीक्षा कमेटी के प्रमुख को पद से हटाया ddnewsportal.com
पुलिस भर्ती परीक्षा कमेटी के प्रमुख को पद से हटाया
सरकार का बड़ा निर्णय, खाकी पर दाग लगने की आशंका प्रबल, एपी सिंह को दिया प्रभार
पुलिस कांस्टेबल भर्ती की लिखित परीक्षा के पेपर लीक मामले में प्रदेश सरकार ने बड़ी कार्रवाई की है। सरकार ने परीक्षा कमेटी के प्रमुख एक पुलिस अफसर को उनके पद से हटाकर दूसरी जगह ट्रांसफर कर दिया है। सिविल सर्विसेज बोर्ड की सिफारिश पर राज्यपाल ने आईजी आर्म्ड पुलिस एंड ट्रेनिंग भर्ती के चेयरमैन रहे जेपी सिंह को पद से हटाकर आईजी पीएटी एंड आर (आर्म्ड पुलिस एंड ट्रेनिंग रिसर्च) के पद पर नियुक्ति दी है। अब
उनकी जगह आईपीएस अफसर एपी सिंह को नियुक्ति दी गई है।
वहीं, लिखित परीक्षा कमेटी के मुखिया को ही सरकार द्वारा पद से हटाने के विपक्ष की तरफ से हमला तेज होने कि आशंका भी जताई जा रही है। जानकारों की माने तो जेपी सिंह को पद से हटाना पुलिस परीक्षा भर्ती में बड़े गोलमाल के संकेत दे रहा है। वरना सरकार इतनी कड़ी कार्रवाई न करती। यह भी संभावना बनी हुई है कि इस मामले में खाकी पर फिर से दाग न लग
जाए। इसलिए चुनावी साल में सरकार किसी भी तरह की ऐसी कारवाई करने से पीछे नही हटेगी जिससे सरकार पर सवाल उठे। मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर पहले ही कह चुके हैं कि मामले में चाहे किसी की भी संलिप्तता होगी उसे बख्शा नही जाएगा। गोर हो कि गत 27 मार्च को हुई कांस्टेबल भर्ती की परीक्षा करवाने का जिम्मा जेपी सिंह पर था। तो ऐसे मे पेपर लीक मामले में उनकी जिम्मेदारी बनती ही है।