हिमाचल में होगी सख्ती....... 26 अप्रैल 2022- पांवटा साहिब से आज का खबरनामा ddnewsportal.com

हिमाचल में होगी सख्ती.......  26 अप्रैल 2022- पांवटा साहिब से आज का खबरनामा ddnewsportal.com
फाईल फोटो

हिमाचल में होगी सख्ती.......

26 अप्रैल 2022- पांवटा साहिब से आज का खबरनामा 

हाटी ने मनाया जोरदार जश्न 
मुख्यमंत्री लाए दिल्ली से सौगात
कांग्रेस की कमान प्रतिभा को
रज्जू मार्ग को लेकर हुआ समझौता 
सीएम की केंद्रीय उद्योग मंत्री से भेंट 
मल्टीटास्क भर्ती को बढ़ी तिथि 
जिंदा जला होम स्टे मालिक 
सिरमौर-उपायुक्त के नये आदेश
घर मे बेचता था नशा 

सिरमौर में आज भी 00 मामले और....... कोविड/सूचना एवं जन संपर्क विभाग बुलेटिन।


(आज की तस्वीर) पांवटा साहिब में खुशी मनाते हाटी।


स्थानीय (सिरमौर)

1- हाटी जनजातीय होकर रहेगा, इसमे अब कोई शंका नही: बलदेव 

केंद्र सरकार से हाटी जनजातीय दर्जा देने की मांग को हरी झंडी मिलने के बाद पांवटा साहिब लौटे हिमाचल प्रदेश खाद्य एवं आपूर्ति निगम के उपाध्यक्ष बलदेव तोमर सहित हाटी समीति के पदाधिकारियों का यहां हाटी समीति और गिरिपार क्षेत्र के लोगों द्वारा भव्य स्वागत किया गया। उनके स्वागत में जनता वाई प्वायंट पर एकत्रित हुई। जहां रासा नृत्य पेश किया गया। उक्त नेता और पदाधिकारियों के पंहुचने पर फूल मालाओं के साथ इनका भव्य

स्वागत किया गया। उसके बाद बलदेव तोमर सहित हाटी समीति की केंद्रीय कार्यकारिणी के अध्यक्ष डाॅ अमीचंद कमल और महासचिव आदि को खुली जीप में बैठाया गया और पूरे बाजार से जुलूस की शक्ल में पारंपरिक पोशाकों में खुशी मनाते लोग नारेबाजी और नाच गाने के साथ लोनिवि विश्राम गृह परिसर पंहुचे। इस दौरान हाटी एकता जिंदाबाद और बलदेव तोमर जिंदाबाद के खूब नारे लगे। यहां पर एक स्वागत समारोह का आयोजन हुआ। इस दौरान हाटी कर्मचारी समीति सिरमौर के अध्यक्ष ज्ञान चौहान, हाटी समीति केंद्रीय कार्यकारिणी के अध्यक्ष डाॅ अमीचंद कमल और महासचिव कुंदन सिंह शास्त्री आदि ने भी आपने विचार रखे। 
इस दौरान खाद्य एवं आपूर्ति निगम के उपाध्यक्ष बलदेव तोमर ने कहा कि हाटी मुद्दे पर बहुत बड़ा संघर्ष हुआ। इसमें बहुत सी समस्याएं भी आई। उन्होंने कहा कि केंद्रीय हाटी समिति ने इस संघर्ष जारी रखा तभी आज हम इस मुकाम तक पहुंचे हैं। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने गिरिपार क्षेत्र के 154 पंचायतों के तीन लाख लोगों का दर्द को समझा। मुख्यमंत्री ने गिरिपार क्षेत्र के जनजातीय मुद्दे की रिपोर्ट को हमारे पक्ष में तैयार कर आरजीआई को भेजी तथा गृह मंत्री अमित शाह के पास मुद्दे को प्रमुखता से उठाया और गृह मंत्री ने जनजातीय मुद्दे को घोषित करने के लिए हरी झंडी दी है। बलदेव तोमर ने कहा की गृहमंत्री अमित शाह जो बोलते हैं वो करके दिखाते है। गृह मंत्री ने प्रतिनिधिमंडल को आश्वासन दिया है की एक सप्ताह में हाटी मुद्दे की रिपोर्ट कैबिनेट में रखकर पास करवाया जायेगा। इसमे अब कोई शंका बाकी नही है। बलदेव तोमर ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी,

गृहमंत्री अमित शाह, प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर, सांसद सुरेश कश्यप, पूर्व सांसद विरेन्द्र कश्यप आदि का आभार प्रकट किया है। उन्होंने कहा की गिरिपार क्षेत्र को जनजातीय घोषित होने के बाद हमारे युवाओं को बहुत बड़ा लाभ मिलेगा तथा क्षेत्र में विकास कार्य में रफ्तार पकड़ेगी। इस मौके पर हाटी समीति की केंद्रीय कार्यकारिणी के अध्यक्ष डाॅ अमीचंद कमल, महासचिव कुंदन सिंह शास्त्री आशा तोमर, सुनीता तोमर, जीएम इंडस्ट्री ज्ञान सिंह चौहान, मामराज शर्मा मामू, पंचायत प्रधान कमला तोमर और बबीता देवी सहित पांवटा इकाई ओपी चौहान, गुमान सिंह वर्मा, प्रदीप सिंगटा, राजेन्द्र सिंह नेगी आदि अनेकों पदाधिकारी और महिला पुरूष मौजूद रहे। 

2- 50 वर्षो से जारी शांतिपूर्ण संघर्ष का है सफल परिणाम: चौहान

हाटी कर्मचारी समिति जिला सिरमौर के अध्यक्ष ज्ञान चौहान ने हाटी जनजातीय दर्जा देने की मांग को लेकर केंद्र की हरी झंडी मिलने पर केंद्र और प्रदेश सरकार का आभार प्रकट किया है। जारी बयान में श्री चौहान ने कहा कि रजिस्ट्रार जनरल ऑफ़ इंडिया द्वारा हाटी समुदाय के पक्ष में रिपोर्ट सोंपे जाने पर जिला सिरमौर के समस्त ट्रांसगिरी क्षेत्र में रहने वाले सवा तीन लाख लोगों को हार्दिक बधाई जनजातीय दर्जे को लेकर 50 वर्षो से जारी शांतिपूर्ण संघर्ष का यह बहुत ही सफल परिणाम है जिसके लिए केंद्र एवं राज्य सरकार का शीर्ष नेतृत्व धन्यवाद का पात्र है। अब इस क्षेत्र को जनजातीय दर्जा

घोषित होने की सबसे बड़ी रूकावट दूर हो गई है। इस उपलब्धि के लिए प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर, सांसद सुरेश कश्यप तथा सिविल सप्लाई कारपोरेशन के उपाध्यक्ष बलदेव तोमर सहित उर्जा मंत्री सुखराम चौधरी और पच्छाद की विधायक रीना कश्यप का विशेष आभार। साथ ही इस मुहीम को यहाँ तक पहुँचाने के लिए केंद्रीय हाटी समिति के अध्यक्ष डॉ अमी चंद कमल, महासचिव कुंदन शास्त्री सहित सभी कर्मचारी तथा गैर कर्मचारी सक्रिय सदस्यों का भी बहुत बहुत धन्यवाद। उन्होंने कहा कि महाखुमलियों में उमड़ी भीड़ का भी इसमें सबसे बड़ा योगदान है। जिसके लिए समस्त गिरिपार की जनता के वह आभारी है। 

3- पांवटा साहिब में धूमधाम से मनाया जाएगा भगवान परशुराम जन्मोत्सव। 

पांवटा साहिब में इस बार भगवान परशुराम जन्मोत्सव बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया जाएगा। यह निर्णय ब्राह्मण सभा पांवटा साहिब ने बैठक आयोजित कर लिया। ब्राह्मण सभा पंजीकृत पांवटा साहिब की आम सभा बैठक शिव मंदिर प्रांगण बद्रीपुर में विधिवत आयोजित हुई। बैठक की अध्यक्षता अश्वनी शर्मा ने की। बैठक में पांवटा साहिब नगर पालिका क्षेत्र सहित, ग्राम तारूवाला, बद्री नगर, बातामंडी, पीपलीवाला,  माजरा, टोकियो, अंबोया एवं नघेता क्षेत्र के ब्राह्मण प्रतिनिधि शामिल हुए। बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि आगामी 3 मई 2022 दिन मंगलवार को आराध्य देव

भगवान श्री परशुराम जी के जन्मोत्सव कार्यक्रम पूरी श्रद्धा एवं विश्वास के साथ मनाया जाएगा। कार्यक्रम को उल्लास पूर्वक एवं श्रद्धा भाव से मनाने हेतु विभिन्न क्रियाशील समितियों का गठन किया गया एवं जिला सिरमौर सहित, हिमाचल प्रदेश के विभिन्न जिलों में स्थित भगवान श्री परशुराम जी के अनन्य भक्तों एवं धर्मावलंबियों को भावपूर्ण आमंत्रण प्रस्तुत करते हुए, आह्वान किया गया कि कार्यक्रम में बढ़-चढ़कर भाग ले तथा भगवान श्री परशुराम जी के आशीर्वाद के भागीदार बने। कार्यक्रम अनुसार 03 मई 2022, दिन मंगलवार, अक्षय तृतीया पर भगवान श्री परशुराम जी के जन्म उत्सव पर प्रातः 5:30 बजे शिव मंदिर बद्रीनगर से भगवान श्री परशुराम चौक तक एवं वापिस शिव मंदिर बद्री नगर तक प्रभातफेरी का आयोजन होगा। 7:30 बजे प्रातः से गायत्री जप एवं हवन कार्यक्रम, शिव मंदिर बद्रीपुर के प्रांगण में स्थित भगवान श्री परशुराम जी के मंदिर में आयोजित होगा। सायं

5:30 से 9:00 रात्रि तक भजन संध्या एवं विशेष प्रवचन कार्यक्रम आयोजित होगा, तत्पश्चात भंडारा प्रसाद कार्यक्रम प्रभु इच्छा तक आयोजित होगा। बैठक में ब्राह्मण सभा के अध्यक्ष अजय शर्मा, अश्विनी शर्मा कार्यकारी अध्यक्ष, महासचिव अजय शर्मा (TARUWALA), मुख्य संरक्षक मदन शर्मा, रमाकांत तिवारी कोषाध्यक्ष, अनूप शर्मा प्रधान युवा प्रकोष्ठ, हरीश शर्मा, कैलाश शर्मा, जीवन प्रकाश जोशी, राजेंद्र शर्मा, राकेश शर्मा, पंकज शर्मा, भूपेंद्र शर्मा, विनय शर्मा, पंडित कमल कांत सेमवाल, विजय शर्मा, विमल शर्मा, विकास शर्मा, मोहन लाल शर्मा, अभय शर्मा, संजीव नौटियाल, नंदलाल शर्मा आदि प्रमुख रूप से उपस्थित रहे। भगवान श्री परशुराम जन्मोत्सव कार्यक्रम आयोजन के संदर्भ में आगामी बैठक बुधवार सायं 5:30 बजे  शिव मंदिर तारूवाला के प्रांगण में आयोजित होगी, जिसमें सभी सदस्य सादर आमंत्रित रहेंगे। 

4- खाद्य पदार्थों के विक्रय पर जिलाधीश के नये आदेश।

जिला सिरमौर के बाजारों में धूल व मक्खियों के सम्पर्क में आने वाले खाद्य पदार्थों की बिक्री पर प्रतिबंध रहेगा। यह जानकारी जिला दण्डाधिकारी सिरमौर राम कुमार गौतम ने आज यहां महामारी रोग अधिनियम 1897 के तहत आदेश जारी करते हुए दी। उन्होंने बताया कि आगामी गर्मियों व बरसात के मौसम में जल जनित रोगों से होने वाली बीमारियां जैसे हैजा, दस्त, पेचिश व पेट संबंधी अन्य बीमारियों की रोकथाम के लिए आवश्यक कदम उठाए जा रहे हैं। जिला दण्डाधिकारी ने बताया कि बाजार में अधिक पके, गले-सडे और कटे हुए फल व सब्जियां, जो धूल व मक्खियों के सम्पर्क में आए हो और ढ़के न हो, ऐसे खाद्य पदार्थाें की बिक्री पर प्रतिबंध रहेगा। इसके अतिरिक्त, माँस, मछली, मिठाई, चाट, बिस्कुट, दुध, कोलड्रिन्क आदि पदार्थ, जो ढ़के न हो और धूल, मिट्टी व मक्खियों के सम्पर्क में आ रहे हो, उन पदार्थों को बचने

पर भी प्रतिबंध रहेगा। उन्होंने बताया कि पानी से बनने वाली आईस केन्डीस व आईसक्रिम, जो जीवाणु विज्ञानी द्वारा प्रमाणित न हो, उन्हें बाजार में बेचने की अनुमति नहीं होगी। इसके अतिरिक्त, बिना डिब्बा बंद बर्तन व गंदे पानी के इस्तेमाल और किसी भी व्यक्ति द्वारा किसी ऐसी गतिविधि या अनधिकृत व्यवसाय जिससे आसपास के इलाके में महामारी फैलने की आशंका पैदा हो, उन सभी गतिविधियों पर भी प्रतिबंध रहेगा। जिला दण्डाधिकारी द्वारा जिला में मुख्य चिकित्सा अधिकारी, खण्ड चिकित्सा अधिकारियों, स्वास्थ्य अधिकारियों, स्वास्थ्य निरीक्षक, जिला आयुर्वेद अधिकारी, खाद्य सुरक्षा अधिकारी व निरीक्षक, नगर निगम व पंचायत के स्वच्छता निरीक्षक तथा जिला के सभी कार्यकारी मजिस्ट्रेट को किसी भी बाजार, दुकान, भवन व स्थान का निरीक्षण करने के लिए प्राधिकृत किया है जो इन सभी खाद्य पदार्थों की गुणवत्ता सही न पाए जाने की स्थिति या आदेशों की अवहेलना होने पर सामान को जब्त करने, हटाने या नष्ट करने के लिए अधिकृत होंगे। उन्होंने बताया कि इन आदेशों का उल्लंघन करना आईपीसी की धारा 188 के तहत दंडनीय होगा। जिला दण्डाधिकारी ने निर्देश दिए कि जिला के सभी जल स्रोत, बावड़ी, निजी व सरकारी पानी के स्टोरेज टैंकों को ब्लीचिंग पाउडर व क्लोरीन से शुद्ध किया जाए। 

5- द स्कॉलर्स होम में 184 बच्चों का हुआ टीकाकरण: नारंग 

द स्कॉलर्स होम विद्यालय के डायरेक्टर नरेंद्र पाल सिंह नारंग ने बताया कि मंगलवार को स्कूल के प्रांगण में 184 विद्यार्थियों का टीकाकरण हुआ। उनको CORBEVAX (कॉर्बेवक्स) टीका लगाया गया जिसमें 12 वर्ष से लेकर 14 वर्ष के विद्यार्थी उपस्थित रहे। इस सर्व टीकाकरण अभियान में

अभिभावक अपने बच्चों को लेकर दिए गए समय पर विद्यालय पहुंचे और टीकाकरण करवाया। इस अवसर पर स्वास्थ्य विभाग की तरफ से  बीएमओ डॉक्टर अजय दयोल, हेल्थ सुपरवाइजर जगमोहन, CHO अदिति शर्मा, मीना, रश्मि आदि मौजूद रहे।

6- रिहायशी मकान में बेचता था नशा, चढ़ा पुलिस के हत्थे। 

पुलिस थाना माजरा की पुलिस टीम को गश्त के दौरान थाना क्षेत्राधिकार में मौजूद थी तो विश्वसनीय सूत्रों से सूचना मिली कि एक स्थानीय व्यक्ति निवासी गांव भगवान पुर, तहसील पांवटा साहिब,  जिला सिरमौर, अपने रिहाईशी मकान में नशीले कैप्सूल/दवाईयां बेचने का अवैध कारोबार करता है। उपरोक्त सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने उक्त व्यक्ति के रिहाईशी मकान पर छापा मारा और तलाशी ली।  तलाशी के दौरान उक्त व्यक्ति के

मकान के अन्दर से 532 नशीले कैप्सूल एवं 450 नशीली गोलियां वरामद हुई।  जिस पर उक्त व्यक्ति के विरूद्ध पुलिस थाना माजरा में ND&PS ACT के अन्तर्गत मामला दर्ज कर के उसे गिरफ्तार किया गया है। मामले में गिरफ्तार किए गए व्यक्ति को न्यायिक मैजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी (कोर्ट न0-2) पांवटा साहिब में पेश किया गया तथा पुलिस रिमाण्ड़ के लिए अनुरोध किया गया। माननीय न्यायालय ने पुलिस के अनुरोध पर उक्त आरोपी का पांच दिन तक पुलिस रिमाण्ड़ स्वीकृत किया है। मामले में अन्य पहलूओं पर अन्वेषण जारी है। डीएसपी पांवटा साहिब बीर बहादुर ने मामले की पुष्टि की है। 

(हिमाचल)

1- गृह मंत्री अमित शाह से मिले हिमाचल के मुख्यमंत्री और नेता, हाटी को मिला तोहफा।

हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने गत सायं ऊर्जा मंत्री सुख राम चौधरी, सांसद एवं भाजपा के राज्य अध्यक्ष सुरेश कश्यप, हिमाचल प्रदेश राज्य नागरिक आपूर्ति निगम के उपाध्यक्ष बलदेव तोमर, विधायक रीना कश्यप और हाटी समुदाय के सदस्यों के साथ केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से भेंट की। मुख्यमंत्री ने सिरमौर जिले के हाटी समुदाय को जनजातीय दर्जा देने के मामले को उपयुक्त स्तर पर उठाने और पिछली कांग्रेस सरकारों द्वारा उपेक्षित मुद्दे को प्राथमिकता प्रदान करने के लिए केंद्रीय मंत्री का आभार व्यक्त किया। इसके उपरांत, आज सुबह नई दिल्ली में मीडिया के प्रतिनिधियों को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि इस मामले के शीघ्र हल होने की संभावना है और केंद्र द्वारा एक अनुकूल निर्णय लिया जा सकता है। उन्होंने कहा कि इससे ट्रांस गिरी क्षेत्र की 154 पंचायतों की करीब तीन लाख जनसंख्या लाभान्वित होगी। उन्होंने कहा कि हाटी समुदाय सिरमौर जिले के

चार विधानसभा क्षेत्रों में रहता है जिसमें शिलाई, पांवटा साहिब, रेणुका और पच्छाद शामिल हैं। उन्होंने कहा कि सिरमौर जिले की सीमा से लगते उत्तराखंड में इस समुदाय को जनजातीय दर्जा प्राप्त है। उन्होंने कहा कि उन्हें यह दर्जा बहुत पहले वर्ष 1968 में प्रदान किया गया था और वे सिरमौर जिले में रहने वाले लोगों के साथ समान संस्कृति और सामाजिक-आर्थिक स्थितियां साझा करते हैं। मुख्यमंत्री ने कांग्रेस सरकारों के दौरान जनजातीय दर्जा पाने के लंबे संघर्ष के बारे में विस्तार से बताया और कई बार उन्हें ठुकरा दिया गया। उन्होंने कहा कि केंद्र और राज्य की भाजपा सरकारों ने सदैव हाटी समुदाय के लिए अनुकूल रुख अपनाया है। वर्तमान केंद्र सरकार ने समुदाय की लंबित मांग और संघर्ष की वास्तविकता को समझा है। मुख्यमंत्री ने कहा कि उन्होंने वर्तमान गृह मंत्री अमित शाह और तत्कालीन गृह मंत्री राजनाथ सिंह के समक्ष निरन्तर इस मुद्दे को उठाया, जिनका इस पर सकारात्मक  दृष्टिकोण रहा है। मुख्यमंत्री ने राज्य की मांगों को सर्वोच्च प्राथमिकता देने के केंद्र सरकार का आभार व्यक्त किया।

2- रज्जू मार्गों के विकास के लिए एनएचएलएमएल और आरटीडीसी के मध्य समझौता ज्ञापन हस्ताक्षरित।
 
रज्जू मार्गों के विकास के लिए एनएचएलएमएल और आरटीडीसी के मध्य समझौता ज्ञापन हस्ताक्षरित मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर और केन्द्रीय सड़क, परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी की उपस्थिति में आज नई दिल्ली में हिमाचल प्रदेश में अभिनव परिवहन समाधान के रूप में रज्जू मार्गों के विकास के लिए राष्ट्रीय राजमार्ग रसद प्रबन्धन लिमिटेड (एनएचएलएमएल) और रज्जू मार्ग एवं तीव्र परिवहन प्रणाली विकास निगम लिमिटेड (आरटीडीसी) हिमाचल प्रदेश के मध्य समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए गए। इस अवसर पर मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने कहा कि आरम्भ में कांगड़ा, कुल्लू, चम्बा, सिरमौर और बिलासपुर जिलों में सात रज्जू मार्ग परियोजनाओं की सम्भाव्यता (फिजिबिलिटी) रिपोर्ट बनाने की संभावनाएं तलाश की जाएंगी। मुख्यमंत्री ने केन्द्रीय मंत्री को यह भी अवगत करवाया कि शिमला-

मटौर सड़क, पठानकोट-चक्की-मंडी सड़क और चक्की-मंडी-मनाली सड़क पर कुछ महत्वपूर्ण हिस्सों की मरम्मत की शीघ्र आवश्यकता है। उन्होंने राज्य सरकार द्वारा मंत्रालय को प्रस्तुत की गई नौ उच्च प्राथमिकता वाली सड़कों की अधिसूचना शीघ्र जारी करने का भी आग्रह किया। मुख्यमंत्री ने मंत्रालय के पास लम्बित विस्तृत परियोजना रिपोर्टों के अनुमोदन के लिए आग्रह किया ताकि इनका कार्य शीघ्र सौंपा जा सके। ऊर्जा मंत्री सुख राम चौधरी ने पावंटा-लाल ढांग-राजवन-शिलाई-रोहड़ू सड़क पर अपर्याप्त जल निकासी व्यवस्था का मामला उठाया और कहा कि इससे लोगों को असुविधा का सामना करना पड़ रहा है। केन्द्रीय मंत्री ने राज्य को हर संभव सहायता प्रदान करने का आश्वासन दिया। मुख्य सचिव राम सुभग सिंह ने चर्चा के दौरान अपने बहुमूल्य सुझाव दिए। केन्द्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग राज्य मंत्री जनरल वी.के. सिंह भी बैठक में उपस्थित थे। प्रधान आवासीय आयुक्त एस.के. सिंगला मुख्यमंत्री के साथ उपस्थित थे।

3- मुख्यमंत्री ने की केन्द्रीय वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री से भेंट।

हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने आज नई दिल्ली में केन्द्रीय वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल से भेंट की। मुख्यमंत्री ने गेहूं खरीद केन्द्र खोलने के लिए सहायता प्रदान करने के लिए केन्द्रीय मंत्री का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि इन 11 खरीद केन्द्रों के माध्यम से गेहूं की खरीद की जाएगी। उन्होंने केन्द्रीय मंत्री से ऊना में विद्युत वाहन विनिर्माण पार्क के लिए सहयोग प्रदान करने का आग्रह किया और कहा कि इससे स्थानीय लोगों को रोजगार के अवसर उपलब्ध करवाने के साथ-साथ औद्योगिक विकास को प्रोत्साहित करने में मदद मिलेगी। मुख्यमंत्री ने उन्हें अवगत करवाया कि राज्य

सरकार ने कुल्लू के लिए स्वीकृत बुनकर केंद्र को कार्यशील बनाने के लिए तेजी से कार्य किया है। उन्होंने इसके लिए विशेषज्ञ सहायता प्रदान करने का भी आग्रह किया। उन्होंने अमृतसर-कोलकाता औद्योगिक गलियारे में बद्दी नोड स्थापित करने का आग्रह करते हुए कहा कि इसके लिए मंत्रालय की सहायता महत्त्वपूर्ण होगी। केन्द्रीय मंत्री ने मंत्रालय के अधिकारियों को पूर्ण सहयोग प्रदान करने और इस मामले में तीव्र कार्यवाही करने को कहा।
मुख्य सचिव राम सुभग सिंह ने चर्चा के दौरान बहुमूल्य सुझाव दिए। ऊर्जा मंत्री सुखराम चौधरी, भाजपा के राज्य अध्यक्ष सुरेश कश्यप, विधायक रीना कश्यप और हिमाचल प्रदेश राज्य नागरिक आपूर्ति निगम के उपाध्यक्ष बलदेव तोमर इस अवसर पर उपस्थित थे।   

4- हिमाचल कांग्रेस की बागडोर प्रतिभा सिंह के हाथ।

हिमाचल प्रदेश में पार्टी हाईकमान ने नई कांग्रेस कमेटी का गठन किया है। पार्टी हाईकमान ने मंडी से सांसद व पूर्व सीएम वीरभद्र सिंह की पत्नी प्रतिभा सिंह को प्रदेश अध्यक्ष पद की कमान सौंपी है। जबकि नेता प्रतिपक्ष पद पर

मुकेश अग्निहोत्री बने रहेंगे। सुखविंदर सिंह सुक्खू को चेयरमैन चुनाव प्रचार समिति के अलावा सदस्य स्क्रीनिंग कमेटी भी बनाया गया है। पार्टी ने राज्य के लिए प्रचार, घोषणापत्र, समन्वय और प्रदेश चुनाव समिति समेत अन्य समितियों का भी गठन किया है। वर्तमान प्रदेश अध्यक्ष कुलदीप सिंह राठौर को संचालन समिति में शामिल किया गया है।

किसको क्या जिम्मेदारी मिली-

प्रतिभा सिंह -  पीसीसी चीफ
सुखविंदर सिंह सुक्खू -  अध्यक्ष (चुनाव प्रचार कमेटी, सदस्य स्क्रीनिंग कमेटी)
मुकेश अग्निहोत्री - सीएलपी लीडर
हर्ष महाजन - कार्यकारी अध्यक्ष
राजिंदर राणा - कार्यकारी अध्यक्ष
विनय कुमार - कार्यकारी अध्यक्ष
पवन काजल - कार्यकारी अध्यक्ष
हर्षवर्धन चौहान- डिप्टी सीएलपी
जगत सिंह नेगी- मुख्य सचेतक
गंगूराम मुसाफिर- वरिष्ठ उपाध्यक्ष
इंद्रदत्त लखनपाल-वरिष्ठ उपाध्यक्ष
सुंदर सिंह ठाकुर- वरिष्ठ उपाध्यक्ष
रवि ठाकुर - वरिष्ठ उपाध्यक्ष
सुरेश कुमार- वरिष्ठ उपाध्यक्ष
राजेश शर्मा- कोषाध्यक्ष

5- हिमाचल में फिर बढ़ सकती है कोरोना बंदिशें, कल कैबिनेट।

हिमाचल प्रदेश में कोरोना बंदिशें फिर से बढ़ सकती है। कल यानि बुधवार को होने वाली हिमाचल प्रदेश मंत्रिमंडल की बैठक में कोरोना की चौथी लहर से बचाव को लेकर चर्चा होगी। इस संबंध में स्वास्थ्य विभाग ने सभी मुख्य चिकित्सा अधिकारियों से रिपोर्ट मांगी है। यह रिपोर्ट प्रधान सचिव सुभाषीश पांडा के पास पहुंचेगी और मंत्रिमंडल की बैठक में कोविड-19 की वर्तमान स्थिति को लेकर प्रेजेंटेशन होगी। कोरोना बंदिशों पर सख्‍ती कर सकती है। वैसे तो प्रदेश में कोरोना से बचाव के लिए मास्‍क पहनना अनिवार्य किया गया है। लेकिन अब चालान का आदेश भी जारी हो सकता है। इसके अतिरिक्त मंत्रिमंडल की बैठक में नौकरियों का पिटारा खुलना तय माना जा रहा है। सभी सरकारी विभागों में रिक्त पड़े क्रियाशील पदों को भरने का विषय आएगा। प्रदेश के लोगों को 125 यूनिट बिजली नि:शुल्क दिए जाने की

मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की घोषणा का प्रस्ताव मंत्रिमंडल की बैठक में आएगा। अभी तक सरकार ने 60 यूनिट बिजली मुफ्त देने की घोषणा की थी और यह लागू भी हो चुकी थी। प्रदेश में सूखे की स्थिति पर चर्चा हो सकती है। पहला मौका है कि राज्य में मार्च महीने के अंत में सूखे जैसे हालात पैदा हो गए थे और अप्रैल में गर्मी बढ़ने से स्थिति लगातार खराब होती जा रही है। भले ही अभी तक राज्य में पेयजल संकट गहराने के उतने ज्यादा मामले सामने नहीं आए हैं, लेकिन शिमला शहर सहित प्रदेश के शहरी और कई स्थानों पर ग्रामीण क्षेत्रों में पानी दूसरे-तीसरे दिन आ रहा है। इसके साथ ही फसलें भी सूखे से प्रभावित हुई है। 

6- मल्टीटास्क वर्करों की भर्ती के लिए आवेदन करने की तिथि सात मई तक बढ़ी।

हिमाचल प्रदेश के सरकारी स्कूलों में जारी आठ हजार पार्ट टाइम मल्टीटास्क वर्करों की भर्ती के लिए आवेदन करने की तिथि सात मई तक बढ़ा दी गई है। प्रारंभिक शिक्षा निदेशालय ने मंगलवार को 27 अप्रैल के लिए निर्धारित की गई अंतिम तिथि को आगे बढ़ा दिया है। सादे कागज पर प्रार्थना पत्र और आवश्यक प्रमाण पत्रों का आवेदन खंड शिक्षा अधिकारी या जिला

उपनिदेशक के पास इच्छुक आवेदक आवेदन कर सकते हैं। एसडीएम की अध्यक्षता वाली तीन सदस्यीय कमेटी मल्टीटास्क वर्करों का चयन करेगी। चयनित अभ्यर्थी के अलावा हर स्कूल में मेरिट आधार पर दो अभ्यर्थियों की वेटिंग लिस्ट बनाई जाएगी। दस माह तक प्रतिमाह 5625 रुपये इन्हें मानदेय दिया जाएगा। एसएमसी के माध्यम से नियुक्तियां की जाएंगी। चयनित वर्करों को नियमित करने या नीति बनाने का दावा करने का अधिकार नहीं होगा। भर्ती से पहले रिक्त पदों को लेकर सभी स्कूलों को विज्ञापन जारी करने के लिए कहा गया है। 

7- हिमाचल- होम स्टे में लगी आग मे जिंदा जला मालिक।

हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला से करीब 60 किलोमीटर दूर पर्यटन स्थल नारकंडा के नगरोट गांव में एक होमस्टे जलकर राख हो गया है। आग को बुझाने की कोशिश में होमस्टे के मालिक अमर चंद (66) की जिंदा जलकर मौत हो गई है। आग लगने का कारण शार्ट सर्किट माना जा रहा है। इस अग्निकांड में एक करोड़ रुपये के नुकसान की आशंका जताई गई है।  जानकारी के अनुसार सिंहल पंचायत के नगरोट गांव में मंगलवार सुबह करीब 8:00 बजे होम स्टे की पांचवीं मंजिल में अचानक आग भड़क गई।

धुआं उठता देख अमर चंद ने शोर मचाकर आसपास के लोगों को बुलाया और खुद आग बुझाने में जुट गए। इसी बीच भीतर रखे गैस के दो सिलिंडर फट गए, जिससे आग फैल गई। अमर चंद बाहर नहीं निकल पाए और जिंदा जलकर उनकी मौत हो गई। कुमारसैन अग्निशमन केंद्र से करीब 9:00 बजे दमकल वाहन मौके पर पहुंचे, जिसके बाद आग पर काबू पाया गया। मृतक के चचेरे भाई लाल चंद डोगरा ने बताया कि अग्निकांड में करीब एक करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है। डीएसपी रामपुर चंद्रशेखर कायथ ने बताया कि मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। एसडीएम कुमारसैन धर्मपाल ने बताया कि पटवारी को नुकसान का आकलन करने के निर्देश दिए गए हैं। प्रशासन की ओर से पीड़ित परिवार को 10,000 रुपये की राहत राशि दी गई है।

शाम सात बजे तक का कोविड मीडिया बुलेटिन-

सूचना एवं जन संपर्क विभाग हिमाचल प्रदेश बुलेटिन-