पंचायत उपचुनाव- 145 प्रतिनिधि चुने गये निर्विरोध ddnewsportal.com

पंचायत उपचुनाव- 145 प्रतिनिधि चुने गये निर्विरोध  ddnewsportal.com

पंचायत उपचुनाव- 145 प्रतिनिधि चुने गये निर्विरोध 

209 उम्मीदवार मैदान में, 10 अगस्त को होने हैं चुनाव, उम्मीदवारों का सोशल प्लेटफॉर्म पर प्रचार शुरू।

हिमाचल प्रदेश में पंचायतीराज संस्थाओं के उपचुनाव में 145 प्रतिनिधि निर्विरोध चुन लिये गये है। इनमे 109 वार्ड सदस्य शामिल है। अब 209 उम्मीदवारों में अंतिम मुकाबला होगा। पंचायतीराज संस्थाओं की 217 सीटों पर उपचुनाव के लिए 465 नामांकन भरे गए। छंटनी में 10 नामांकन रद्द हुए हैं। 105 ने नामांकन वापस लिए। 145 प्रतिनिधि निर्विरोध चुन लिए गए हैं। अब 209 उम्मीदवारों में ही अंतिम मुकाबला होगा। ये वे सीटें हैं,

जहां पंचायत प्रतिनिधियों की मृत्यु या अन्य कारणों से खाली हो गई हैं। राज्य चुनाव आयोग की ओर से उपचुनाव के लिए मतदान 10 अगस्त को सुबह 8:00 बजे से शाम 4:00 बजे तक करवाया जाएगा। 109 वार्ड सदस्य निर्विरोध चुने गए हैं। इनके अकेले-अकेले आवेदन ही आए हैं। एक जिला परिषद सदस्य, 6 ब्लॉक समिति सदस्य, 14 प्रधान, 17 उपप्रधान और 179 पंचायत वार्ड सदस्य की सीटों के लिए उपचुनाव प्रस्तावित हैं। मालूम रहे कि  जिला परिषद वार्ड झाकड़ी में सदस्य की सीट रिक्त होने के बाद यहां उपचुनाव के चलते शहरी क्षेत्रों को छोड़कर पूरे शिमला जिला में आचार संहिता लगी हुई है।