भाई-बहन के स्नेह के आगे फीका पड़ा कोरोना- ddnewsportal.com
भाई-बहन के स्नेह के आगे फीका पड़ा कोरोना
जिला सिरमौर मे रक्षा बंधन के पर्व की रही धूम, बहनों ने भाई की कलाई पर रक्षा सूत्र बांध निभाई रस्म, पांवटा मे हर वर्ग ने मनाया पर्व।
जिला सिरमौर मे भाई-बहन के स्नेह का प्रतीक रक्षा बंधन का पर्व कोरोना महामारी के बीच भी बड़े धूमधाम व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस मौके पर बहनों ने अपने भाईयों की कलाई पर विधिवत राखी बांधकर
उनके द्वारा अपनी रक्षा करने व उनकी लम्बी उम्र की कामना की। रक्षा बंधन के दिन सुबह से ही बहनों मे पर्व को लेकर उत्साह देखा गया। रविवार को उपमण्डल की बहने बसों और अपने निजी वाहनों मे तड़के ही भाईयों के घर पंहुची। हांलाकि शास्त्रों के मुताबिक अधिकतर बहनों ने ज्योतिषों
द्वारा बताये गये शुभ मुर्हुत पर ही भाईयों की कलाई मे रक्षा सूत्र बांधा। लेकिन इस बार पूरे दिन मुर्हुत होने के कारण बहनों को ज्यादा दिक्कत नही आई। उपमण्डल पांवटा साहिब के पांवटा नगर व आसपास के गांवों के साथ साथ गिरिपार के पहाड़ी क्षेत्र सतौन, कफोटा, कमरउ, जामना, टटियाणा, टिम्बी आदि क्षेत्रों के सैंकड़ों गावों मे भाई-बहन के पवित्र स्नेह के प्रतीक रक्षा बंधन का पर्व बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाये जाने की सूचना
है। इससे पूर्व बीते शनिवार को देर शाम तक बाजार मे पर्व की रौनक दिखी। राखियों व मिठाईयों की दुकानों पर भीड़ रही। बहरहाल, भाई-बहन के स्नेह के आगे कोरोना भी फीका पड़ा और बहनों को अपने भाईयों के यहां जाने से नही रोक पाया।