Paonta Sahib: गांव के सरकारी स्कूल की दीपिका की बड़ी सफलता, अंबोया की छात्रा ने क्वालिफाई किया JEE ddnewsportal.com

Paonta Sahib: गांव के सरकारी स्कूल की दीपिका की बड़ी सफलता, अंबोया की छात्रा ने क्वालिफाई किया JEE ddnewsportal.com

Paonta Sahib: गांव के सरकारी स्कूल की दीपिका की बड़ी सफलता, अंबोया की छात्रा ने क्वालिफाई किया JEE एडवांस टेस्ट

मन में पढ़ने की लगन हो और लक्ष्य के लिए जुनून हो तो गांव के परिवेश में रहकर भी बड़ी मंजिल को हासिल करने के सपने पूरे हो सकते है। अंबोया स्कूल की 12वीं कक्षा में पढ़ने वाली छात्रा दीपिका चौहान ने यह साबित कर दिया है। पाँवटा साहिब के गिरिपार ग्रामीण क्षेत्र राजकीय आदर्श माध्यमिक पाठशाला अंबोया की छात्रा दीपिका ने JEE एडवांस क्वालीफाई किया। इस सफलता पर कहा जा सकता है कि सरकारी स्कूल किसी भी प्रकार से प्राइवेट स्कूल से कम नहीं आंके जा सकते। दीपिका

चौहान ने अप्रैल में J E E Mains की परीक्षा पास की, जिसमें 65% अंक लेकर एडवांस के लिए क्वालीफाई किया। 26 मई को JEE एडवांस की परीक्षा दी जिसमें क्वालीफाई करके उसने इतिहास रच दिया है। दीपिका चौहान ने इसका श्रेय स्कूल के अध्यापकों तथा अपने माता-पिता को दिया है। स्कूल के प्रधानाचार्य नरेंद्र नेगी ने बताया कि हमारे स्कूल में शुरू साल से ही एक घंटा एक्स्ट्रा क्लासेस लगती है जिस कारण से बच्चों में पढ़ाई का वातावरण बना हुआ है, जिसका परिणाम यह है कि हमारे स्कूल से गांव में रहकर बच्चों ने जेई एडवांस क्वालीफाई किया है। प्रवक्ता राजेंद्र शर्मा ने बताया दीपिका चौहान शुरू से ही पढ़ाई में बहुत ही व मेहनती लड़की रही है और उसको अपने जीवन में कुछ कर गुजरने की लालसा थी। यही कारण है कि दिन-रात मेहनत करके उसने यह मंजिल प्राप्त की है।