Paonta Sahib: बहराल गोशाला सहित कईं बीघा जमीन को भारी हानि- ddnewsportal.com

Paonta Sahib: बहराल गोशाला सहित कईं बीघा जमीन को भारी हानि- ddnewsportal.com

Paonta Sahib: बहराल गोशाला सहित कईं बीघा जमीन को भारी हानि

बहराल में जंगल से आए सैलाब ने की भारी तबाही, जगह-जगह से नुकसान की खबरें 

लगातार तीसरे दिन जारी मूसलाधार बारिश ने हिमाचल प्रदेश के जनजीवन को इस कदर प्रभावित कर दिया है कि हर ओर से तबाही के मंजर सामने आ रहे हैं। इंद्र देव थोड़ी देर की भी राहत देते नजर नही आ रहे हैं। 


जिला सिरमौर के पाँवटा साहिब में भी लगभग 100 घंटो से भी अधिक समय से बारिश का दौर जारी है। इस बारिश के कारण बहराल में भी काफी नुकसान की खबरें आई है। यहां स्थित सत्यानंद गोधाम में अचानक खड्ड का पानी घुस गया जिससे चारा तबाह हो गया। संचालक सचिन ओबरॉय ने बताया कि जंगल का पानी और मलबा गोशाला में घुस गया जिससे काफी नुकसान हुआ है। 


वहीं, भारतीय किसान यूनियन के पाँवटा साहिब के अध्यक्ष जसविन्द्र सिंह बिलिंग ने जानकारी दी कि बहराल में रणबीर सिंह की 10 बीघा, भूपिन्दर सिंह की 7 बीघा, जरनैल सिंह की 6 बीघा, अमरचंद की 6 बीघा, इक़बाल सिंह की 7 बीघा, गुरविंदर सिंह सन्नी की 5 बीघा, अवतार सिंह की 10 बीघा और भी कई बीघा धान की फ़सल गाँव बहराल में जंगल से आने वाले पानी और मलबे के कारण पूरी तरहा तबाह हो गई है। उन्होने प्रशासन से मदद का आह्वान किया है।