शिलाई: हर्षवर्धन चौहान के बाद अब हाटी समिति को लेकर कांग्रेस मीडिया प्रभारी सुनील चौहान ने कहा कुछ ऐसा... ddnewsportal.com

शिलाई: हर्षवर्धन चौहान के बाद अब हाटी समिति को लेकर कांग्रेस मीडिया प्रभारी सुनील चौहान ने कहा कुछ ऐसा... ddnewsportal.com

शिलाई: हर्षवर्धन चौहान के बाद अब हाटी समिति को लेकर कांग्रेस मीडिया प्रभारी सुनील चौहान ने कहा कुछ ऐसा...

गत दिवस पाँवटा साहिब पंहुचे हिमाचल प्रदेश के उद्योग मंत्री हर्षवर्धन चौहान ने मीडिया द्वारा पूछे गये सवाल पर हाटी समिति पर बड़े आरोप लगाए। मंत्री ने कहा कि हाटी समिति भाजपा का पिट्ठू बनकर काम कर रही है। और क्षेत्र के लोगों से हाटी के नाम पर पैसे इकट्ठे कर रही है। 
उसके बाद अब हाटी समिति पर शिलाई ब्लॉक कांग्रेस के महासचिव व मीडिया प्रभारी सुनील चौहान ने भी गंभीर आरोप लगाये है। जारी प्रेस बयान में सुनील चौहान ने कहा कि बीजेपी समर्थित हाटी समिति उद्योग मन्त्री हर्षवर्धन चौहान को बदनाम कर रही है।
बीजेपी के नेता व हाटी समिति उद्योग मंत्री को घेरने की कोशिश कर रही है ताकि उनके ऊपर हावी हो सके। पिछले विधानसभा चुनाव में इन्होंने कोई कमी नही रखी, बीजेपी नेता का प्रचार प्रसार करने के लिए इन्होंने रात दिन एक किया और कह रहे हमने तो प्रचार नही किया। 
घर घर हाटी के नाम के वोट मांगे जबकि हाटी हुआ ही नही था, हाटी समिति बोल रही थी हाटी हो गया, जश्न भी मनाया वोट भी मांगे और अब बोल रहे हुआ नही, हर्षवर्धन चौहान रोक रहे है। कभी बोलते है हो गया, कभी बोलते रोक रहे है इनकी आपस मे ही दुविधा है। परन्तु उद्योग मंत्री ठाकुर हर्षवर्धन चौहान जनता के बीच रहते है, लोगो की समस्याओं को सुनते है इसलिए उन पर हाटी समिति का बोलने का कोई असर नही होता। जितना ये उद्योग मंत्री हर्षवर्धन चौहान को कोसते है उतना ही उनको मजबूती मिलती है।
बीजेपी समर्थित हाटी समिति आए दिन प्रेस वार्ता करते है इनको शिलाई विधानसभा से बीजेपी की 382 वोटों से हार हजम नही हो रही है, अभी तक सदमे में है इनको अभी तक सपना सा लग रहा है की ये कैसे हुआ। 
चौहान ने कहा कि ये सभी लोग पांवटा में रहते है  और जब तक प्रेसवार्ता में उद्योग मंत्री के बारे में बुरा भला नही कहते इनको खाना भी हजम नही होता। ये इनके मानसिकता को दर्शाता है।
सुनील चौहान ने कहा कि उद्योग मंत्री हर्षवर्धन चौहान सही कह रहे है कि गरीब लोगों से कोर्ट की लड़ाई के लिए पैसा इकट्ठा कर रहे है जबकि सरकार वकील को हाटियों के लड़ाई के लिए खड़ा कर रही है। यहां तक हर्षवर्धन चौहान ने कहा है जितने भी पैसे लगेंगे वह देने को तैयार है परन्तु हाटी समिति शिलाई के गरीब लोगों से पैसा ले रही है और पर्ची भी नही दे रही है ये भ्रष्टाचार नही तो क्या है।


हिमाचल में बाढ़ आई, पूरे हिमाचल के लोगों का जीवन अस्त व्यस्त हो गया और सिरमौर शिलाई भी इससे अछूता नही रहा। फिर भी उद्योग मंत्री ने शिलाई विधानसभा के लिए विकास के कामो के लिए सिर्फ 1 साल में 100 करोड़ से ऊपर दे दिए और अब सरकार गांव के द्वार जाकर पूरे जिले के उच्च अधिकारी के साथ समस्याओं को सुन रही है और साथ साथ निपटा रहे है। परन्तु बीजेपी के लोगो व हाटी समिति को कोसने के अलावा कुछ काम नही है। कुछ लोग तो हाटी समिति में  सरकारी विभाग से रिटायर है, परन्तु उनको राजनीति  का अभी जोश है अगर इतना जोश है तो खुल्ले आम मैदान में उतरे चुनाव लड़े पता चल जाएगा। परन्तु इनको प्रेसवार्ता में उद्योग मंत्री व सरकार को अनाप शनाप बोलना है और इसमें ये अपनी बहादुरी समझते है। इन्होंने अपनी सरकारी नोकरी समय किसी भी शिलाई के व्यक्ति से सीधे मुँह बात नही की। कुछ समझते ही नही थे, ऐसे दुत्कारते थे जैसे कि इनका कुछ चुरा लिया है। ये किसी से छुपा नही है सब लोग इनकी करतूतों को जानते है , और आज ज्ञान का पाठ पढ़ा रहे है। इनकी बातों में न आएं इनका काम समाज मे जहर घोलना और आपस मे लोगो को लड़ाना है ह, ताकि समाज में एक दूसरे के प्रति द्वेष फैले ह, आपस मे लड़े। लेकिन ये जितना मर्जी जहर घोले समाज मे लोग इनकी बातों में नही आएंगे। 2022 के चुनाव की तरह हर आने वाले चुनाव में पटखनी मिलेगी।