कांग्रेस मजदूर नेता लोगों को दे रहे हिम केयर योजना की जानकारी ddnewsportal.com

कांग्रेस मजदूर नेता लोगों को दे रहे हिम केयर योजना की जानकारी ddnewsportal.com

कांग्रेस मजदूर नेता लोगों को दे रहे हिम केयर योजना की जानकारी 

दर्जनो॔ लोगों के कार्ड बनवाने मे की है मदद, बांटे कार्ड भी...

अक्सर देखने में आता है कि जानकारी के अभाव मे गरीब और जरूरतमंद लोग सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं से वंचित रहते हैं। ऐसे में कांग्रेस मजदूर नेता प्रदीप चौहान जैसी शख्सियत पार्टी से उपर उठकर सरकार के गरीब जरूरतमंद को फायदा देने वाली हिम केयर योजना का घर-द्वार न केवल प्रचार कर रहे हैं बल्कि लोगों के कार्ड बनवाने मे भी मदद कर रह मे हैं। दरअसल, पांवटा साहिब विधानसभा के अंतर्गत ग्राम पंचायत

सालवाला में दर्जनों गरीब और जरूरतमंद परिवार हिम केयर योजना के लाभ से वंचित थे। ऐसे मे जब मजदूर नेता प्रदीप चौहान को इस बारे में पता चला तो उन्होंने सभी लोगों के बीच मे जाने की मुहिम चलाई। वह घर घर गये और लोगों को सरकार की इस योजना के लाभ बताए साथ ही लोगों की योजना के कार्ड बनवाने में भी मदद की। आज दर्जनो परिवारों के उक्त योजना के कार्ड बनकर आ गये हैं जिसे मजदूर नेता ने जनता को वितरित किया है। अब ये परिवार भी बीमारी के समय सरकार की इस आर्थिक लाभ की योजना का लाभ ले सकते हैं। पंचायत के लोगों ने इस नेक काम मे

सहयोग के लिए मजदूर नेता प्रदीप चौहान का आभार प्रकट किया है। प्रदीप चौहान ने कहा कि सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का सभी को लाभ मिलना चाहिए फिर चाहे वो किसी भी पार्टी की सरकार क्यों न हो। जब सरकार जनता को फायदा दे रही है तो लोगों को लाभ उठाना चाहिए। कांग्रेस के समय में भी कईं जन कल्याणकारी योजनाएं चलाई गई थी जिसका हर पार्टी व वर्ग के लोगों को लाभ मिला। उन्होंने कहा कि यदि किसी का हिम केयर योजना का कार्ड नही बना है तो वह उनसे संपर्क कर सकते हैं। वह नए कार्ड पंजीकरण करवाने में सहयोग  करेंगे।