पांवटा गवर्मेंट काॅलेज में तैयार होंगे भविष्य के IAS -HAS ddnewsportal.com

पांवटा गवर्मेंट काॅलेज में तैयार होंगे भविष्य के IAS -HAS ddnewsportal.com

पांवटा गवर्मेंट काॅलेज में तैयार होंगे भविष्य के IAS -HAS

परीक्षाओं को विद्यार्थियों के लिए निःशुल्क कोचिंग, चंडीगढ़ से आएगी कोचिंग टीम, पढें पूरी खबर...

पावटा साहिब का श्री गुरु गोबिन्द सिंह जी राजकीय महाविद्यालय अपने विद्यार्थियों के बेहतरीन भविष्य के लिए प्रशासनिक सेवाओं (सिविल सर्विसेज) की तैयारी के लिए उच्च शिक्षा विभाग हिमाचल प्रदेश की उत्कृष्ट महाविद्यालय योजना के अंतर्गत नि: शुल्क कोचिंग प्रोग्राम आरंभ करने जा रहा है। इस कोचिंग प्रोग्राम के लिए महाविद्यालय ने गवर्नमेंट ई-मार्केटप्लेस (जेम) वेब पोर्टल के माध्यम से बिडिंग प्रोसेस द्वारा चंडीगढ़ के बेहतरीन कोचिंग सेंटर निम्बस अकैडमी को चुना है। अकैडमी द्वारा 12 मई को एक

चयन परीक्षा के पश्चात 16 मई से 15 जुलाई तक यह कोचिंग आयोजित की जायेगी। महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ. वीना राठौर ने हिमाचल प्रदेश सरकार की उत्कृष्ट महाविद्यालय योजना के अंतर्गत इस अनूठी पहल के बारे में बताया कि भारतीय प्रशासनिक सेवा (आई.ए.एस.) और हिमाचल प्रदेश प्रशासनिक सेवा (एच.ए.एस.) के लिए कोचिंग प्राप्त कर अनेक विद्यार्थी सफलता की ओर अग्रसर हो सकते हैं और कामयाबी हासिल कर सकते हैं। उन्होंने विद्यार्थियों को इस अवसर का भरपूर फायदा उठाने के लिए प्रोत्साहित किया। इस कोचिंग प्रोग्राम के लिए निम्बस अकैडमी चंडीगढ़ की टीम को पांवटा साहिब महाविद्यालय में ही बुलाया गया है, इस प्रकार विद्यार्थी अपने ही महाविद्यालय में उच्च-स्तरीय कोचिंग का लाभ उठा सकते हैं और अपने सपनों को पूरा कर सकते हैं। इस कोचिंग कार्यक्रम के आयोजन और प्रबंधन की जिम्मेदारी महाविद्यालय के आंतरिक गुणवत्ता आश्वासन प्रकोष्ठ को सौंपी गई है। कोचिंग दो महीने की होगी तथा 60-60 विद्यार्थियों के दो बैच एक साथ चलाये जाएंगे। इस प्रकार कुल 120 विद्यार्थी लाभान्वित होंगे। 16 मई से 15 जुलाई तक 2 महीने प्रत्येक कार्यदिवस (सोमवार से शनिवार) 10 बजे से 5 बजे तक 6 घंटे कोचिंग कराई जाएगी, 1 बजे से 2 बजे तक एक घंटे का लंच टाइम; केवल रविवार को छुट्टी होगी, इसके अतिरिक्त कोई अन्य अवकाश नहीं होगा। प्रत्येक बैच/विद्यार्थी को 312 घंटे की कुल कोचिंग करवाई जायेगी। दोनों बैचों का कुल कोचिंग समय 624 घंटे का होगा। कोचिंग में प्रशासनिक सेवाओं (सिविल सर्विसेज) की प्रारंभिक और मुख्य परीक्षाओं के सभी अनिवार्य प्रश्नपत्र शामिल होंगे। कोचिंग कार्यक्रम के निरंतर मूल्यांकन के लिए भाग लेने वाले विद्यार्थियों से आंतरिक गुणवत्ता आश्वासन प्रकोष्ठ द्वारा नियमित फीडबैक भी लिया जाएगा। इस कोचिंग प्रोग्राम में प्रवेश के लिए विद्यार्थियों को एक चयन परीक्षा देनी होगी जिसकी मेरिट के आधार पर ही वो दाखिला ले पाएंगे। केवल एक प्रतीकात्मक चयन परीक्षा शुल्क मात्र 50 रूपये निर्धारित किया गया है ताकि केवल वास्तव में इच्छुक विद्यार्थी ही परीक्षा में शामिल हों। कोचिंग पूरी तरह से फ्री होगी, परन्तु कोचिंग बीच में छोड़ने की

अनुमति नहीं होगी और यदि कोई विद्यार्थी कोचिंग कक्षाओं में नियमित नहीं रहता है तो उस पर उचित जुर्माना लगाया जाएगा।
चयन परीक्षा 12 मई 2022 को 10 बजे से 12 बजे तक दो घंटे की होगी और यह परीक्षा बहुविकल्पीय प्रश्नों पर आधारित होगी; इस परीक्षा में सामान्य ज्ञान के 80 प्रश्न और एप्टीटुड से सम्बंधित 20 प्रश्न पूछे जाएंगे। गौरतलब हो कि चंडीगढ़ अथवा दिल्ली यही कोचिंग करने के लिए एक विद्यार्थी को हजारों रुपये कोचिंग की फीस देनी पड़ती है और आवास तथा भोजन पर भी हजारों रुपये का व्यय करना पड़ता है। उत्कृष्ट महाविद्यालय योजना के अंतर्गत राजकीय महाविद्यालय पांवटा साहिब के विद्यार्थियों को यही सुविधा निम्बस अकैडमी के सर्वश्रेष्ठ एक्सपर्ट्स द्वारा महाविद्यालय में ही निःशुल्क प्रदान की जा रही है। महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ. वीना राठौर ने विद्यार्थियो से इस सुनहरे मौके का लाभ उठाने का आह्वान किया है।