पशु हत्या-प्रदर्शन और फिर....... 29 अप्रैल 2022- पांवटा साहिब से आज का खबरनामा ddnewsportal.com

पशु हत्या-प्रदर्शन और फिर.......  29 अप्रैल 2022- पांवटा साहिब से आज का खबरनामा ddnewsportal.com
पांवटा साहिब: पशु हत्या मामले में प्रदर्शन कर रहे हिंदू जागरण मंच के पदाधिकारियों को समझाते एसडीएम पांवटा साहिब विवेक महाजन।

पशु हत्या-प्रदर्शन और फिर.......

29 अप्रैल 2022- पांवटा साहिब से आज का खबरनामा 

हिमाचल-असम एक जैसे: सीएम 
चुनावी मोड पर हिमाचल सरकार 
300 करोड़ की परियोजनाओं के टेंडर 
HRTC कर्मचारियों को खुशखबरी 
सूखा: हांफी 550 पेयजल परियोजनाएं
तो अधिकारियों पर कार्रवाई 
AAP का हिमाचल में बढ़ा कुनबा 
महिला टीम क्वार्टर फाइनल में 
हिमाचल में आग का तांडव जारी
सिरमौर: पशु हत्या मामले में 6 अरेस्ट 
पांवटा: मोहब्बत अली वर्किंग प्रेजिडेंट

सिरमौर फिर कोरोना मुक्त और....... कोविड/सूचना एवं जन संपर्क विभाग बुलेटिन।


(आज की तस्वीर) असम के मुख्यमंत्री से मुलाकात करते हिमाचल प्रदेश के सीएम।

स्थानीय (सिरमौर)

1- पांवटा साहिब- क्यारदा पंचायत में हुई घटना में अभी तक छः आरोपियों को किया गिरफ्तार: महाजन

उपमंडल दंड़ाधिकारी पांवटा साहिब विवेक महाजन ने गत रात्रि पांवटा साहिब की क्यारदा पंचायत में भैस के कटड़े को काटे जाने की घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि अभी तक इस घटना में संलिप्त छः आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। उन्होंने बताया कि जहाँ इस घटना को अंजाम दिया गया, उस कमरे को सील कर दिया गया है ताकि घटना स्थल पर किसी भी प्रकार छेड़खानी न की जा सके। उन्होंने क्षेत्र के लोगों से अमन-शान्ति व सदभावना बनाए रखने की अपील की। विवेक महाजन ने जानकारी देते हुए बताया कि गत रात्रि सूचना प्राप्त हुई थी की पांवटा साहिब के क्यारदा में एक पशु का वध किया गया है। यह सूचना प्राप्त होने के उपरांत प्रशासन व पुलिस तथा पशु चिकित्सकों की टीम तुरंत घटना स्थल पर पहुँची जहाँ काटे गए पशु

को मौके से बरामद किया गया तथा डॉक्टरो द्वारा उस पशु का पोस्टमार्टम किया गया जिसमें पाया गया कि यह पशु भैस का बच्चा कटडा है। उन्होंने बताया कि आज विभिन्न संगठनों से चर्चा की गई तथा उनके विचारों को शांतिपूर्वक सुना गया। विवेक महाजन ने कहा कि इस मामले में संलिप्त किसी भी दोषी को बख्शा नहीं जाएगा, जिसके मद्देनज़र एक कमेटी का भी गठन किया गया है ताकि मामले की पूरी तरह जाँच सुनिश्चित हो सके। यह कमेटी एक सप्ताह में मामले से जुड़ी सभी जानकारी एकत्रित कर रिपोर्ट प्रस्तुत करेगी, जिसके आधार पर आगामी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।

2- सिरमौर में पहली मई को यहां सजेगा जनमंच, ये मंत्री करेंगे अध्यक्षता

हिमाचल प्रदेश सरकार का अगले जनमंच की तिथि तय हो गई है। जिला सिरमौर में यह जनमंच रेणुकाजी विधानसभा क्षेत्र की ग्राम पंचायत बिरला के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला के प्रांगण में 01 मई 2022 को आयोजित किया जा रहा है जिसकी अध्यक्षता उद्योग मंत्री बिक्रम सिंह करेंगे। यह जानकारी उपायुक्त सिरमौर रामकुमार गौतम ने दी। उन्होंने बताया कि जनमंच में रेणुकाजी विधानसभा क्षेत्र की ग्राम पंचायत बिरला केे साथ लगती 6 अन्य ग्राम पंचायतें जिसमें थाना कसोगा, ददाहु, पनार, बगड़, कटाह शीतला, कमलाड़ के अलावा पांवटा विकास खण्ड की 7 ग्राम पंचायतें जिनमें भरोग बनेड़ी, मधाना, कांडो कांसर, कठवाड़ी भागरथ, भनेत हल्दवाड़ी, मालगी व छछेती के लोगों की समस्याओं का मौके पर निदान किया जाएगा। उपायुक्त ने बताया कि इस जनमंच कार्यक्रम के दौरान लोगों को हिमाचली

प्रमाण पत्र, अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, अन्य पिछडा वर्ग प्रमाण पत्र, आय प्रमाण पत्र, राजस्व रिकार्ड, तथा किसान क्रेडिट कार्ड जारी करने के अतिरिक्त विधवा, वृद्धावस्था पैंशन, आवास निर्माण व मुरम्मत, कानूनी सहायता, स्वतन्त्रता सैनानी, सैनिक पैंशन, महिला युवक मण्डल पंजीकरण, बीपीएल ऋण सुविधा, भूमि विकास व भू संक्षरण कार्य, बन्दूक, ड्राईविंग लाईसैन्स हेतु आवेदन, लाईसैन्स नवीनीकरण, भू-इन्तकाल, सत्यापन, जन्म एवं मृत्यु पंजीकरण, राशन कार्ड बनाना, नवीकरण, पूर्व तथा मौके पर प्राप्त आवेदनों का निदान किया जाएगा। उन्होंने इस क्षेत्र के लोगों से अपील करते हुए कहा कि वह बिरला के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला के प्रांगण में आयोजित होने वाले जनमंच कार्यक्रम में भाग लेकर इसका पूरा लाभ उठाएं।

3- सिरमौर- डीसीए, पीजीडीसीए कोर्स के लिए 31 मई तक करें आवेदन।    

सिरमौर जिला में हिमाचल प्रदेश कौशल विकास निगम द्वारा डिप्लोमा इन कंप्यूटर एप्लीकेशन, पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा इन कंप्यूटर एप्लीकेशन के लिए आवेदन प्रक्रिया आरंभ की गई है। इन पाठ्यक्रमों के आवेदन की अंतिम तिथि 31 मई 2022 है। यह जानकारी  जिला समन्वयक मोनिका ठाकुर ने दी। उन्होनें बताया कि डिप्लोमा इन कंप्यूटर एप्लीकेशन के लिए शैक्षणिक योग्यता जमा दो और पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा इन कंप्यूटर एप्लीकेशन के लिए

शैक्षणिक योग्यता स्नातक अनिवार्य है। उम्मीदवार हिमाचल का मूल निवासी होना चाहिए। उन्होंने बताया कि इन पाठ्यक्रमों को हिमाचल प्रदेश कौशल विकास निगम के द्वारा नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ इलेक्ट्रॉनिक्स एंड इन्फार्मेशन टेक्नोलॉजी के माध्यम से नाहन व पांवटा साहिब में करवाया जाएगा। उन्होंने बताया कि कोर्स के लिए डीसीए प्रशिक्षणार्थी को 14160 रुपये व पीजीडीसीए प्रशिक्षणार्थी को 21240 फीस के रुप में देने होगें। जोकि कोर्स पूरा करने के बाद प्रशिक्षणार्थी को वापस किया जाएगा। अधिक जानकारी के लिए इन मोबाईल नम्बर 8580727113,9857358899  पर सम्पर्क  कर सकते है।

4- माजरा- शौर्य चक्र शहीद राजेश वर्मा को किये श्रद्धा सुमन अर्पित।

भूतपूर्व सैनिक संगठन पांवटा साहिब व शिलाई क्षेत्र के सदस्यों ने अमर शहीद राजेश कुमार वर्मा, शौर्य चक्र के पैतृक गांव माजरा स्थित शहीद स्मारक स्थल पर श्रद्धा सुमन अर्पित किये। प्रातः 08:30 बजे  सर्वप्रथम स्मारक स्थल की साफ सफाई की गई। तदोपरांत अमर शहीद राजेश वर्मा, शौर्य चक्र के स्मारक स्थल पर श्रद्धासुमन अर्पित कर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की उसके बाद राष्ट्रगान और भारत माता की जय तथा शहीद राजेश वर्मा अमर रहे के नारे लगाए गए। आओ झुक कर सलाम करें उनको, जिनके हिस्से में ये मुकाम आता है। खुशनसीब होता है वो खून, जो देश के काम आता है। उपरोक्त शब्दों के साथ संगठन के पदाधिकारी ने शहीद राजेश वर्मा, शौर्य चक्र के व्यक्तित्व पर प्रकाश डाला। शहीद राजेश वर्मा, शौर्य चक्र 1 पैरा रेजिमेंट में तैनात थे और ऑपरेशन रक्षक के अंतर्गत कश्मीर घाटी में 29 अप्रैल 2012 को पाकिस्तानी घुसपैठियों से लोहा लेते हुए वीरगति को

प्राप्त हुए। उन्हें उनके अदम्य साहस व बहादुरी के लिए शौर्य चक्र से सम्मानित किया गया। वर्तमान में शहीद राजेश वर्मा, शौर्य चक्र के परिवार में उनकी धर्मपत्नी राखी वर्मा व पुत्र लक्ष्य और पूत्री तमन्ना है। परिवार, गांव  व क्षेत्र के सभी लोगों को राजेश वर्मा, शौर्य चक्र के बलिदान पर गर्व है। ऑपरेशन रक्षक में भारत माता की सीमाओं की रक्षा के लिए दिए गए उनके सर्वोच्च बलिदान को देश हमेशा याद रखेगा। संगठन के अध्यक्ष करनैल सिंह और अन्य पदाधिकारियों ने राखी वर्मा को शॉल भेंट कर उनका सम्मान किया। इस मौके पर शहीद राजेश वर्मा, शौर्य चक्र की धर्मपत्नी राखी वर्मा व पुत्र लक्ष्य तथा भूतपूर्व सैनिक संगठन पाँवटा-शिलाई से अध्यक्ष करनैल सिंह, उपाध्यक्ष नरेन्द्र सिंह एवं सवर्णजीत, सचिव संतराम, सहसचिव मोहन चौहान एवं गुरदीप, कोषाध्यक्ष तरुण गुरंग, संदीप सिंह, रविंद्र सिंह, मोती राम, सतीश कुमार व शिव कांवड़ समिति माजरा के अध्यक्ष विवेक कुमार तथा सचिव नीरज बंसल और कई स्थानीय गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे। उपस्थित सभी लोगों ने शहीद राजेश वर्मा, शौर्य चक्र के स्मृति स्मारक पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें याद किया।

5- मोहब्बत अली युवा कांग्रेस पांवटा के वर्किंग प्रेजिडेंट।

जिला सिरमौर के पांवटा साहिब से युवा कांग्रेस की लगभग पूरी कार्यकारिणी के आम आदमी पार्टी में जाने के बाद से खाली पड़े अध्यक्ष के पद को पार्टी हाइकमान ने भर दिया है। पूर्व मे युवा कांग्रेस के उपाध्यक्ष रहे मोहब्बत अली को युवा कांग्रेस पांवटा साहिब का वर्किंग प्रेजिडेंट बनाया गया है। इस बाबत युकां के प्रदेश अध्यक्ष नेगी निगम भंडारी ने आदेश जारी कर दिये है। इसके

साथ ही रेणुका जी की कमान तजेंद्र सिंह कमल को दी गई है। उधर, मोहब्बत अली के वर्किंग प्रेजिडेंट बनाये जाने पर भंगानी जोन कांग्रेस प्रभारी प्रदीप चौहान ने खुशी व्यक्त करते हुए कहा कि उनकी अगुवाई में पांवटा साहिब में युवा कांग्रेस फिर से सशक्त रूप से उभरेगी। गोर हो कि बीते माह युकां के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष मनीष ठाकुर ने आम आदमी पार्टी ज्वायन की। उसके बाद उनके नेतृत्व में पांवटा साहिब युकां के अध्यक्ष सहित दर्जनो पदाधिकारियों ने इस्तीफा देकर आम आदमी पार्टी का झाड़ू थाम लिया था। 

6- 12 से 14 आयु वर्ग के लिए इस स्थान पर कॉविड-19 टीकाकरण, बूस्टर डोज यहां...

खण्ड चिकित्सा अधिकारी राजपुरा स्वास्थ्य खण्ड ड़ॉ. अजय देओल ने जानकारी देते हुए बताया कि राजपुरा स्वास्थ्य खण्ड में 12 से 14 आयु वर्ग के लिए भी 30 अप्रैल 2022 को 01 स्थान पर कॉविड -19  टीकाकरण आयोजित किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि 30 अप्रैल 2022 को  राजपुरा स्वास्थ्य खण्ड के मोबाइल टीम पांवटा साहिब द्वारा कॉविड-19 से बचाव हेतु वैक्सीन लगाई जाएगी। उन्होंने बताया कि 12 से 14 वर्ष की आयु के सभी क्षेत्रवासी तथा बाहर से आए प्रवासी यहाँ टीका लगवा सकते हैं। ड़ॉ. अजय देओल ने कहा कि टीका लगवाने के लिए आधार कार्ड या अन्य कोई भी फोटोयुक्त पहचान पत्र जिसमें आयु दर्शाई गई हो अपने साथ ज़रुर लाएं।

वहीं ड़ॉ. अजय देओल ने बताया कि राजपुरा स्वास्थ्य खण्ड में फ्रंटलाइन कार्यकर्ताओं, वरिष्ठ नागरिकों व गंभीर बीमारी ग्रस्त व्यक्तियों के लिए 30 अप्रैल 2022 को 03 स्थानों पर इस महामारी से बचाव हेतु बूस्टर डोज लगाई जाएगी। उन्होंने बताया कि फ्रंटलाइन कार्यकर्ताओं, वरिष्ठ नागरिकों व गंभीर बीमारी ग्रस्त व्यक्तियों जिनकी दूसरी डोज को नौ माह हो चुके हो, वह व्यक्ति बूस्टर डोज लगवाने के पात्र होंगे। उन्होंने बताया कि 30 अप्रैल 2022 को  राजपुरा स्वास्थ्य खण्ड में सिविल अस्पताल पांवटा साहिब, उप स्वास्थ्य केंद्र चांदनी कठवार, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भगानी में कॉविड -19 से बचाव हेतु बूस्टर डोज लगाई जाएगी। उन्होंने कहा कि बूस्टर डोज लगवाने के लिए लाभार्थियों को कॉविड -19 टीकाकरण की दूसरी डोज के समय उपयोग किए गए मोबाइल नंबर व फोटो युक्त पहचान पत्र  टीकाकरण स्थल पर लाना अनिवार्य होगा।


(हिमाचल)

1- हिमाचल तथा असम की भौगोलिक स्थिति एक जैसी: जयराम 

हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने आज गुवाहटी में असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा से भेंट की। इस दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि हिमाचल प्रदेश तथा असम की भौगोलिक स्थिति एक जैसी है तथा दोनों

राज्यों की विकास सम्बन्धी आवश्यकताएं भी एक समान हैं। उन्होंने असम के मुख्यमंत्री को हिमाचल आने का निमन्त्रण भी दिया। दोनों प्रदेशों के मुख्यमंत्रियों के मध्य राज्य के पारस्परिक हितों के विभिन्न मुद्दों पर भी विस्तृत चर्चा हुई।

2- चुनावी मोड पर हिमाचल सरकार, लगाये 300 करोड़ की परियोजनाओं के टेंडर।

हिमाचल प्रदेश की जयराम सरकार पूरी तरह से चुनावी मोड में आ गई है। निगम शिमला और विधानसभा चुनाव की आहट के बीच पिछले एक महीने में करीब 33 विभागों और सरकारी उपक्रमों ने बिजली-पानी समेत 300 करोड़ की योजनाओं के लिए 476 टेंडर लगाए हैं। प्रदेश में अब सड़कों, पेयजल और अन्य योजनाओं के काम तेजी से शुरू होंगे। जिन योजनाओं के टेंडर लगे हैं, उनमें मंत्रियों, विधायकों के हलकों के काम तो हैं ही, साथ में ऐसे क्षेत्र भी शुमार हैं, जहां पर विभिन्न निगमों-बोर्डों के अध्यक्षों और उपाध्यक्षों की नियुक्ति की गई है। जिन विभागों में टेंडर लगे हैं, उनमें लोक निर्माण, जल शक्ति, बागवानी, स्वास्थ्य, शहरी विकास, वन, पर्यटन विभाग, स्वास्थ्य, बिजली बोर्ड आदि प्रमुख हैं। जिन प्रमुख योजनाओं के टेंडर लगाए गए हैं, उनमें कसौली में बेलमाउंट सर्किट हाउस का जीर्णोद्धार, नगरोटा बगवां में राजकीय महाविद्यालय की विशेष मरम्मत, शिमला में स्टील फुटपाथ, नादौन में संयुक्त कार्यालय भवन का निर्माण, मंडी के लोहाखर में आयुर्वेद स्वास्थ्य केंद्र निर्माण, हमीरपुर के जेल कांप्लेक्स में टाइप टू क्वार्टर का निर्माण, बिलासपुर में इलेक्ट्रिक वोटिंग मशीनों के लिए वेयरहाउस का निर्माण, विभिन्न जिलों में सड़कों की मरम्मत प्रमुख हैं। 

किस विभाग या सरकारी उपक्रम के कितने टेंडर-

पीडब्ल्यूडी               201 
जल शक्ति विभाग        68 
शहरी विकास विभाग   58 
बिजली बोर्ड    25  
नगर निगम शिमला    16 
ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज विभाग    12 
चिकित्सा शिक्षा एवं अनुसंधान निदेशालय    9
वन विभाग    9 
पर्यटन विकास निगम    6   
अन्य    66

3- HRTC: हर महिने के प्रथम सप्ताह में पेंशन और कर्मचारियों को वेतन। 

हिमाचल पथ परिवहन निगम के पेंशनरों को महीने के प्रथम सप्ताह में पेंशन और कर्मचारियों को वेतन मिलेगा। इसके अलावा छठे वेतन आयोग की सिफारिशों के तहत शीघ्र ही लाभ प्रदान कर दिए जाएंगे। परिवहन मंत्री बिक्रम ठाकुर ने यह जानकारी हिमाचल परिवहन मजदूर संघ के साथ आयोजित बैठक की अध्यक्षता करते हुए दी। उन्होंने कहा कि एक वर्ष के दौरान 673 करोड़ रुपये की वित्तीय सहायता प्रदान की गई है। वर्तमान सरकार के कार्यकाल के दौरान एचआरटीसी में सबसे अधिक भर्तियां हुई हैं। निगम में 632 पीस मील वर्करों को अनुबंध पर लाया गया। 187 कर्मचारियों

की सेवाएं नियमित की गईं और 114 पात्र लोगों को करुणामूलक आधार पर नियुक्ति प्रदान की गई है। उन्होंने एचआरटीसी प्रबंधन को कर्मचारियों को व्यावहारिक आधार पर ओवरटाइम प्रदान करने के निर्देश दिए। बस अड्डों की मरम्मत और अन्य कार्यों के लिए इस वित्त वर्ष के दौरान 10.50 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है। निगम के प्रबंध निदेशक संदीप कुमार ने कहा कि निगम की कार्यप्रणाली में सुधार के लिए सकारात्मक दृष्टिकोण के साथ अनेक कदम उठाए हैं। बैठक में निगम के कार्यकारी निदेशक भूपेंद्र अत्री, हिमाचल परिवहन मजदूर संघ के राज्य अध्यक्ष प्यार सिंह, राष्ट्रीय कार्यकारिणी के पदाधिकारी सुभाष वर्मा तथा संगठन के विभिन्न पदाधिकारी मौजूद रहे। 

4- सूखे की मार: हिमाचल में हांफी 550 पेयजल परियोजनाएं।

हिमाचल प्रदेश सूखे की चपेट में आ गया है। राज्य में समय पर बारिश न होने से अब तक प्रदेश की 550 पेयजल योजनाओं का जल स्तर गिर चुका है। इससे प्रदेश के कई इलाकों में पेयजल की किल्लत हो गई है। प्रदेश में कुल 9800 पेयजल योजनाएं हैं। राजस्व एवं जल शक्ति मंत्री महेंद्र सिंह ने इसे लेकर सभी जिलों से रिपोर्ट मांगी है। एक मई को मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर विभिन्न विभागों के साथ समीक्षा बैठक भी करेंगे। इसके बाद सरकार इस मामले को केंद्र सरकार से उठाकर राज्य को सूखाग्रस्त घोषित करने की मांग

करेगी। मंत्री ने कहा कि सूखाग्रस्त क्षेत्रों में हैंडपंप लगाने के लिए स्थान चिह्नित करने का निर्णय लिया गया है। विभाग के विशेषज्ञ ऐसे स्थानों को चयनित करेंगे, जहां हैंडपंप लगाए जा सकें, ताकि लोगों को पेयजल की किल्लत से राहत मिल सके। कोशिश रहेगी कि पेयजल टैंकरों के बजाय पेयजल योजनाओं से ही लोगों को पेयजल उपलब्ध करवाया जाए। उन्होंने कहा कि वीरवार को भी अधिकारियों से बैठक करके सूखे की स्थिति का जायजा लिया गया है। केंद्र सरकार से हिमाचल प्रदेश को सूखाग्रस्त राज्य घोषित करके उचित मदद उपलब्ध करवाने का आग्रह किया जाएगा। साथ ही केंद्रीय दल से प्रभावित क्षेत्रों का दौरा करने का भी आग्रह किया जाएगा। 

5- जरा संभल के- राज्य के बाहर बिना परमिशन गये तो कार्रवाई।

सम्मान और अन्य तरह के समारोहों में शामिल होने के लिए राज्य से बाहर जाने वाले अधिकारियों पर शिकंजा कसेगा। प्रदेश कार्मिक विभाग ने निर्देश दिए हैं कि ऐसे समारोह में भाग लेने के लिए दूसरे राज्य में जाने से पहले विभागाध्यक्ष को संबंधित प्रशासनिक विभाग से पूर्व स्वीकृति लेनी होगी। कर्मिक विभाग ने  से निर्देश सभी सचिवों और विभागाध्यक्षओं को जारी किए हैं। विभाग के संज्ञान में आया है कि कुछ विभागाध्यक्ष पुरस्कार व अन्य तरह के समारोह में शामिल होने के लिए बिना पूर्व प्रशासनिक मंजूरी के राज्य के बाहर दौरे कर रहे हैं। यह भी देखा गया है कि कुछ अधिकारी बाहर जाने से ठीक ठीक एक या दो दिन पहले अपने प्रस्तावित दौरों की सूचना दे रहे हैं। ऐसे में अल्प सूचना से तय समय में सक्षम प्राधिकारी का अनुमोदन प्राप्त करना कठिन हो जाता है। ऐसे में अब पूर्व अनुमति जरूरी होगी। विशेष सचिव कार्मिक अमरजीत सिंह की ओर से जारी निर्देशों में स्पष्ट किया गया है कि यदि कोई अधिकारी उल्लंघन करते पाया गया तो इसे गंभीरता से लिया जाएगा। ऐसे अधिकारियों के खिलाफ उचित कार्रवाई की जाएगी।

6- आप का बढ़ा कुनबा- प्रदेश के नौ नेता पार्टी में शामिल।

हिमाचल प्रदेश मे आम आदमी पार्टी का कुनबा लगातार बढ़ता जा रहा है। राज्य के करीब नौ नेताओं ने शुक्रवार को नई दिल्ली में आम आदमी पार्टी का दामन थाम लिया है। दिल्ली सरकार में मंत्री व हिमाचल प्रदेश चुनाव प्रभारी सत्येंद्र जैन ने इन नेताओं को पार्टी की सदस्यता दिलाई। सत्येंद्र जैन ने पत्रकार वार्ता में इन नेताओं के पार्टी शामिल होने की जानकारी दी। आप में शामिल हुए नेताओं में वेटरंस इंडिया भूतपूर्व सैनिक संगठन  के राष्ट्रीय

महासचिव व हिमाचल इकाई के प्रभारी कर्नल (सेवानिवृत) मनीष कुमार, भूतपूर्व सैनिक क्षत्रिय महासभा के राष्ट्रीय समन्वयक कर्नल बचन सिंह राणा, रविदास सभा के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. विजय विद्यार्थी, कबीरपंथी सभा के संयोजक और प्रदेशाध्यक्ष सेवानिवृत एसडीओ राज कुमार, धीमान सभा के प्रदेश अध्यक्ष सेवानिवृत एसडीओ सुरेश धीमान, सुमन सुरेश, भूतपूर्व सैनिक लीग के सबसे पुराने व संस्थापक सदस्य कैप्टन बलजीत सिंह डडवाल, सॉफ्टवेयर इंजीनियर ऋषि, प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सदस्य संतोष कनोडिया शामिल हैं।

7- सीनियर महिला क्रिकेट टीम ने महिला टी-20 प्रतियोगिता के क्वार्टर फाइनल में।

हिमाचल प्रदेश की सीनियर महिला क्रिकेट टीम ने राष्ट्रीय महिला टी-20 प्रतियोगिता के क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर लिया है। हरलीन देओल के हरफनमौला खेल के दम पर प्री क्वार्टर फाइनल में हिमाचल ने गोवा को पराजित किया। 30 अप्रैल को हिमाचल का मुकाबला महाराष्ट्र से होगा। गोवा के साथ खेले गए प्री क्वार्टर फाइनल मुकाबले में हिमाचल टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में दो विकेट खोकर 167 रन बनाए। इसमें

हरलीन देओल ने 84 रन की नाबाद पारी खेली। नितिका सिंह ने 43 रन का योगदान दिया। 167 रन के स्कोर को पीछा करते हुए गोवा की टीम 20 ओवर में सात विकेट पर 164 रन ही बना पाई। हिमाचल की गेंदबाज अनीशा अंसारी ने तीन, हरलीन दओल ने दो और एन. चौहान ने एक विकेट हासिल किया। एचपीसीए क्रिकेट संचालन समिति के चेयरमैन आरपी सिंह ने बताया कि हिमाचली की महिला टीम ने प्रतियोगिता के क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर लिया है। अब हिमाचल का मुकाबला महाराष्ट्र से होगा। उन्होंने उम्मीद जताई कि महिला टीम का जीत का सिलसिला आगे भी जारी रहेगा और इस बार टीम चैंपियन बनेगी। 

8- हिमाचल मे आग का तांडव- शिमला में ढारे स्वाहा।

हिमाचल प्रदेश मे आगजनी का तांडव जारी है। अब राजधानी शिमला के कृष्णानगर में शुक्रवार सुबह अचानक आग भड़कने से दो ढारे (कच्चा मकान) जलकर राख हो गए। इसके अलावा ढारे में रखे दो एलपीजी सिलिंडर भी फट गए। जोरदार धमाके की आवाज से आसपास मौजूद लोग दहशत में आ गए। सूचना मिलते ही अग्निशमन विभाग की टीमें मौके पर पहुंचीं और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। आग से करीब 70

से करीब 80 हजार रुपये का नुकसान हुआ है। इसके अलावा कुछ नकदी भी आग की भेंट चढ़ गई। मिली जानकारी के मुताबिक कृष्णानगर की रविदास कॉलोनी में मौजूद चंदन व रज्जाक के ढारों में आग लग गई। इसके बाद ढारों में मौजूद एलपीजी सिलिंडरों ने आग पकड़ ली। इससे सिलिंडर में फट गए और जोरदार धमाके की आवाज से आसपास रह रहे लोगों में दहशत मच गई। सूचना मिलते ही अग्निशमन अधिकारी महेश की अगुवाई में शहर के तीनों फायर स्टेशनों से करीब 25 जवान मौके पर पहुंचे और स्थानीय लोगों के साथ मिलकर  सुबह करी 11:45 बजे आग पर काबू पाया। हालांकि ढारों को आग से नहीं बचाया जा सका। 

शाम पांच बजे तक का कोविड मीडिया बुलेटिन-

सूचना एवं जन संपर्क विभाग हिमाचल प्रदेश बुलेटिन-