भाषण प्रतियोगिता मे वंदना राठौर रही प्रथम ddnewsportal.com

भाषण प्रतियोगिता मे वंदना राठौर रही प्रथम
पांवटा साहिब के डिग्री काॅलेज मे स्वच्छ भारत अभियान के तहत हुआ कंपीटीशन।
पांवटा साहिब के श्री गुरु गोबिंद सिंह जी राजकीय महाविद्यालय में राष्ट्रीय सेवा योजना द्वारा चलाये जा रहे स्वच्छ भारत अभियान के अंतर्गत भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसकी अध्यक्षता महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ वीना राठौर ने की। "कूड़े का पृथक्करण: समय की मांग" विषय पर 10 स्वंयसेवकों ने अपने अपने विचार रखकर विद्यार्थियों को प्रदूषण, कचरे का पृथक्करण, प्लास्टिक के कम से कम उपयोग के प्रति जागरूक किया। इस प्रतियोगिता का मंच संचालन स्वंयसेवी अवंतिका ने किया तथा डॉo दिपाली शर्मा भंडारी, प्रो रीना चौहान एवम प्रो रिंकू अग्रवाल ने निर्णायक मंडल के सदस्यों की भूमिका निभाई। प्रतियोगिता में वंदना राठौर प्रथम, सौरव कौंडल एवम रवीना द्वितीय तथा नेहा ठाकुर तृतीय स्थान पर रहीं। प्रो दिपाली ने भी छात्रों को प्लास्टिक को कम से कम उपयोग करने की सलाह दी। प्राचार्या डॉ वीना राठौर ने कहा कि यह अभियान तभी सफल हो सकेगा जब देश का हर व्यक्ति अपनी जीवन शैली में ही प्रदूषण, प्लास्टिक और जैविक उत्पादों के प्रति जागरूक रहेगा। प्राचार्या ने बताया कि कॉलेज की एन०एस०एस० इकाई प्रोग्राम अफसर प्रो रीना चौहान एवम रिंकू अग्रवाल के नेतृत्व में बेहतरीन कार्य कर रही है जिसके परिणामस्वरूप स्वंयसेवक विपाशा का चयन नार्थ जोन के प्री-आर०डी० चयन शिविर में हुआ है जो 18
अक्टूबर से लेकर 27 अक्टूबर तक जयपुर में आयोजित होगा। कार्यक्रम अधिकारी प्रो रीना चौहान ने बताया कि अक्टूबर माह में चलने वाले इस अभियान को सफल बनाने के लिए एन०एस०एस० इकाई कृतसंकल्पित है जिसके तहत इकाई 10 समूहों में विभाजित होकर शहर के अलग अलग हिस्सों में कार्य कर रही है। स्वंयसेवक अच्छर सिंह, धनप्रीत, केतन और हरमीत प्रोजेक्ट कोऑर्डिनेटर के रूप में सराहनीय कार्य कर रहे हैं। प्रो०रिंकू अग्रवाल ने कार्यक्रम में धन्यवाद प्रस्ताव प्रस्तुत किया तथा राष्ट्रगान के साथ इस कार्यक्रम का विधिवत समापन किया गया।