Life Insurance Plan: ये लाइफ इंश्योरेंस प्लान लिये हैं तो रहें टेंशन फ्री... ddnewsportal.com

Life Insurance Plan: ये लाइफ इंश्योरेंस प्लान लिये हैं तो रहें टेंशन फ्री... ddnewsportal.com

Life Insurance Plan: ये लाइफ इंश्योरेंस प्लान लिये है तो रहें टेंशन फ्री...

जानिए, देश की बेस्ट जीवन बीमा योजनाओं के बारे में, आपके बाद भी देगा परिवार का साथ

जीवन बीमा यानि लाइफ इंश्योरेंस एक ऐसा नाम है जो जिसके बारे में लगभग सभी लोग जानते हैं। एक उम्र के बाद हर कोई जीवन बीमा करवाना चाहता है ताकि यदि अकस्मात उसे कुछ हो जाए तो कम से कम परिवार को आर्थिक सुरक्षा मिल सके। लेकिन कई बार हम जानकारी के अभाव में कुछ गलत प्लान पर इन्वेस्ट कर लेते हैं। इसलिए सही कंपनी और सही प्लान के बारे में जानकारी होना बहुत जरूरी है। आज के आर्टिकल में हम आपको कुछ ऐसे इंश्योरेंस कवर प्लान के बारे में बताने जा रहे हैं जो आपके लिए सही साबित होंगे। 

आदित्य बिड़ला सन लाइफ टर्म-

आदित्य बिड़ला सन लाइफ टर्मइंश्योरेंस प्लान में प्रदान किए जाने वाले विकल्प हैं। लेवल सम एश्योर्ड के तहत, बीमा राशि पूरे वर्ष के लिए समान रहती है, जबकि बढ़ती हुई सम एश्योर्ड के तहत राशि हर साल निश्चित दर से बढ़ती है।

विशेषताएं
● प्रवेश के समय न्यूनतम आयु: 18
● प्रवेश पर अधिकतम आयु: 65 वर्ष
● न्यूनतम अवधि: 5 साल
● अधिकतम अवधि: 30 साल
● न्यूनतम बीमा राशि: 30,00,000 रुपये
● प्रीमियम भुगतान: मासिक, त्रैमासिक, अर्धवार्षिक 
● प्रीमियम अवधि: पॉलिसी अवधि के बराबर

एसबीआई लाइफ ईशील्ड-

एसबीआई लाइफ ईशील्ड जैसी ऑनलाइन बीमा योजना आपके परिवार की आर्थिक सुरक्षा के लिए बहुत सुविधाजनक होती है। यह बिना कागजी कार्रवाई और एजेंट मीटिंग के आवेदन करने की अनुमति देती है और प्रीमियम पर उच्च रिटर्न प्रदान करती है। यह आपकी अनुपस्थिति के समय आपके परिवार की सुरक्षा का ध्यान रखती है।

विकल्पों का कवर: योजना में विभिन्न कवर विकल्प हैं, जैसे लेवल कवर, आकस्मिक लाभ के साथ लेवल कवर, बढ़ता हुआ कवर, आकस्मिक लाभ के साथ कवर बढ़ाना आदि।

अधिकतम आयु: दुर्घटना मृत्यु लाभ के साथ लेवल कवर और लेवल कवर दोनों के लिए 65 वर्ष तक की आयु और कवर बढ़ाने और दुर्घटना मृत्यु लाभ के साथ कवर बढ़ाने के लिए 60 वर्ष तक की आयु न्यूनतम है।

न्यूनतम बीमा राशि: 20,00,000 रुपये ताकी न्यूनतम बीमा राशि है जो हामीदारी के अधीन है।

प्रीमियम भुगतान मोड: योजना में सालाना प्रीमियम भुगतान मोड उपलब्ध है।

प्रीमियम अवधि: प्रीमियम भुगतान अवधि पॉलिसी अवधि के समान होती है।

न्यूनतम और अधिकतम प्रीमियम राशि: न्यूनतम प्रीमियम राशि 3,500 रुपये है जबकि अधिकतम प्रीमियम राशि में कोई सीमा नहीं है।

एसबीआई लाइफ ईशील्ड

एसबीआई लाइफ ईशील्ड जैसी नॉन-लिंक्ड ऑनलाइन बीमा योजना वाकई अनुपस्थिति के समय परिवार की सुरक्षा और आर्थिक सुरक्षा का ध्यान रखती है।

अतिरिक्त जीवन विकल्प (दुर्घटना मृत्यु लाभ): मृत्यु पर एकमुश्त राशि के साथ अतिरिक्त बीमा राशि भी प्रदान करता है।
आय विकल्प: मृत्यु पर 10% बीमा राशि देता है और शेष राशि को 15 वर्षों के लिए मासिक आधार पर भुगतान करता है।
आय प्लस विकल्प: मृत्यु पर 100% बीमा राशि प्रदान करता है और मासिक आधार पर भुगतान करते हुए एक बकाया भी प्रदान करता है। प्रवेश के समय न्यूनतम आयु अठारह वर्ष और अधिकतम आयु 65 वर्ष है। न्यूनतम बीमा राशि 25 लाख रुपये है और अधिकतम बीमा राशि कोई सीमा नहीं है, जो हामीदारी के अधीन होगी। प्रीमियम भुगतान मोड वार्षिक, अर्धवार्षिक, त्रैमासिक या मासिक हो सकता है।और प्रीमियम भुगतान अवधि नियमित, सीमित या एकल हो सकती है।

फ्यूचर जेनरली केयर प्लस-

विशेषताएं

● न्यूनतम प्रवेश आयु: 18 वर्ष
● अधिकतम प्रवेश आयु: 60 साल
● न्यूनतम बीमा राशि: 10,00,000 रुपये
● अधिकतम बीमा राशि: 24,99,999 रुपये
● न्यूनतम पॉलिसी अवधि: 5 साल
● अधिकतम पॉलिसी अवधि: 30 साल
● अधिकतम कवरेज आयु: 65 वर्ष
● न्यूनतम प्रीमियम: प्रति वर्ष 2,500 रुपये
● प्रीमियम मोड: वार्षिक, अर्धवार्षिक, त्रैमासिक और मासिक


एलआईसी की जीवन प्रगति योजना- 

एलआईसी की जीवन प्रगति योजना के तहत एक गैर-लिंक्ड जीवन बीमा योजना है जो जीवन कवर और बचत का संयोजन प्रदान करती है। इसमें अवधि के दौरान हर 5 साल में जोखिम कवर में स्वचालित वृद्धि का लाभ होता है और पॉलिसीधारक ऋण सुविधा का भी लाभ उठा सकते हैं। 
● न्यूनतम प्रवेश आयु: 12 साल
● अधिकतम प्रवेश आयु: 45 वर्ष
● पॉलिसी अवधि: 12 से 20 साल
● न्यूनतम मूल बीमा राशि: 1,50,000 रुपये
● अधिकतम मूल बीमा राशि: कोई सीमा नहीं
● परिपक्वता पर अधिकतम आयु: 65 वर्ष
● प्रीमियम भुगतान के तरीके: वार्षिक, 
● अर्धवार्षिक, त्रैमासिक और मासिक

भारती एक्सा लाइफ एलीट सिक्योर-

भारती एक्सा लाइफ एलीट सिक्योर एक विशेष बीमा योजना है जो दुर्भाग्यपूर्ण घटना के दौरान बीमाधारक के परिवार को वित्तीय सहायता प्रदान करती है। इसकी प्रीमियम भुगतान अवधि पॉलिसी की अवधि के बराबर होती है और यह 75 वर्ष तक कवर करता है। न्यूनतम प्रवेश आयु 18 वर्ष है और अधिकतम प्रवेश आयु यह पॉलिसी की अवधि के अनुसार 65 वर्ष से 75 वर्ष तक हो सकती है। इसमें विभिन्न प्रीमियम भुगतान के तरीके जैसे वार्षिक, अर्धवार्षिक, त्रैमासिक और मासिक मॉड उपलब्ध होते हैं। इस योजना में धारा 80सी और 10(10डी) के तहत कर लाभ भी लागू होते हैं। न्यूनतम बीमा राशि 25,00,000 रुपये है।

नोट: कृपया अधिक और विस्तृत जानकारी के लिए संबंधित इंश्योरेंस कंपनी की बेवसाइट पर जाकर प्राप्त कर ही निवेश करें। वैसे मार्केट में बहुत सी इंश्योरेंस कंपनियां है लेकिन हमने आज उक्त प्लान पर ही जानकारी दी है। आगे चलकर अन्य प्लान की भी जानकार शेयर की जाएगी।