गो सेवक पर एफआईआर दर्ज करना शर्मनाक- चौहान ddnewsportal.com
गो सेवक पर एफआईआर दर्ज करना शर्मनाक
मजदूर नेता प्रदीप चौहान ने आड़े हाथों ली सरकार, कहा; क्या प्रदेश मे गो माता के हक की आवाज उठाना है जुर्म, गो माता के मुद्दे पर वोट मांगने का हक खो चुकी है भाजपा सरकार
जिला सिरमौर के मजदूर नेता प्रदीप चौहान ने पांवटा साहिब के गो सेवक व भक्त सचिन ओबराॅय पर एफआईआर दर्ज करने की कड़े शब्दों मे निंदा की है। उन्होंने कहा है कि अब गो माता की आड़ मे वोट बटौरने वाली भाजपा सरकार इस मुद्दे पर अब वोट मांगने का अधिकार खो चुकी है। साथ ही यह भी जाहिर कर चुकी है कि भाजपा के गोवंश संरक्षण के मुद्दे मात्र ढकोसले हैं। पांवटा साहिब मे जारी प्रेस बयान में प्रदीप चौहान ने कहा कि उन्हे पता लगा कि गोवंश के हक के लिए अनशन पर बैठे गो सेवक सचिन ओबराॅय पर मामला दर्ज किया गया है। जिसे सुनकर वह बहुत आहत हुए हैं। उन्होंने कहा कि सरकार को शर्म आनी चाहिए कि एक सेवक गो माता को सडकों से उठाकर आश्रय देने की मांग कर रहा है और सरकार के इशारे पर उस पर
एफआईआर दर्ज की जा रही है। यह बड़ा शर्मनाक है। क्या प्रदेश मे गो माता के हक की आवाज उठाना अब जुर्म हो गया है। उन्होंने कहा कि इस प्रकार की हरकतें ही इस सरकार को आने वाले विधानसभा चुनाव मे आईना दिखाएगी। गोर हो कि गोसेवक सचिन ओबराॅय सहित चार लोगों पर अनशन के दौरान मैदान मे कब्जे का आरोप लगाते हुए मामला दर्ज किया गया जिसकी चार्ज शीट दाखिल कर दी गई है।