पेड़ गिरने से 5 लाख रूपये का नुकसान- ddnewsportal.com

पेड़ गिरने से 5 लाख रूपये का नुकसान- ddnewsportal.com
प्रतीकात्मक तस्वीर

पेड़ गिरने से 5 लाख रूपये का नुकसान 

विद्युत बोर्ड के 33kv लाईन के पोल और तारें टूटी, दो दिन बिजली रही बंद, एनएच और वन विभाग को भेजी नुकसान की भरपाई की रिपोर्ट 

हिमाचल प्रदेश विद्युत बोर्ड मंडल पांवटा साहिब, उपमंडल सतौन के तहत किशनकोट गांव के पास राष्ट्रीय राजमार्ग 707 पर सड़क परिवहन व राजमार्ग मंत्रालय विभाग और हिमाचल प्रदेश वन विभाग के द्वारा सड़क के चौड़ीकरण का कार्य किया जा रहा है, 10 अप्रैल को सड़क परिवहन व राजमार्ग मंत्रालय विभाग और हिमाचल प्रदेश वन विभाग के द्वारा, पेड़ काटने

से विद्युत विभाग की 33kv पुरुवाला और सतौन लाइन परजा गिरा।जिसके कारण बिजली की तारे और पोल और इंसुलेटर आदि टूट गए जिसके कारण विद्युत बिभाग को बिजली की सप्लाई  सुचारु करने के  लिए 2 दिन लगे और साथ ही विधुत विभाग को आर्थिक नुक्सान, लाइन कीमुरमत कार्य  व विधुत सप्लाई को सुचारू करने के लिए 50,000 रूपए का नुक्सान हुआ और इस दौरान सतौन, शिलाई और पुरूवाला क्षेत्र मे जो बिजली बाधित रही उससे विभाग को राजस्व की हानि 5,00,000/- रुपये के लगभग आंकलन किया गया। इस हानि की भरपाई करने के लिए सड़क परिवहन वराजमार्ग मंत्रालय विभाग और हिमाचल प्रदेश वन विभाग जिम्मेमदार है और पुरुवाला, सतौन, शिलाई आदि क्षेत्र के लोगो को विधुत सप्लाई के बिना परेशानी का सामना करना पड़ा। इस कार्य को करने के लिए विद्युत विभाग से अनुमति नहीं ली गयी। यह जानकारी सहायक अभियंता विद्युत उपमंडल
सतौन कुंदन सिंह ने दी।