योग से दूर होते हैं हर रोग- बीएस सैनी- ddnewsportal.com

योग से दूर होते हैं हर रोग- बीएस सैनी- ddnewsportal.com

योग से दूर होते हैं हर रोग- बीएस सैनी

गुरु नानक मिशन पब्लिक स्कूल के निदेशक ने योग को दिनचर्या में शामिल करने का विद्यार्थियों से किया आह्वान, बच्चों ने ऑनलाइन मनाया योग दिवस।

सातवें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर गुरु नानक मिशन स्कूल पांवटा साहिब के बच्चों ने विभिन्न योगासन किये। बच्चों ने योग दिवस पर योग करने की शपथ ली और योग किया। स्कूल की तरफ से गूगल मीट पर बच्चों ने योग

के भिन्न-भिन्न आसन किए और परिवार के सदस्यों को भी योग करने के लिए प्रेरित किया। इसमौके पर स्कूल के डायरेक्टर बीएस सैनी और प्रिंसिपल देवेंद्र कौर साहनी ने बच्चों को योग करने के लिए प्रेरित किया और योग के विषय में बताया कि आज के समय में मनुष्य के जीवन में योग का कितना महत्व है।

यह जो समय चला हुआ है, दुनिया में कोरोना महामारी फैली हुई है, इसमें हर किसी को एक दूसरे से दूरी बनाकर रहना पड़ता है और घर पर रहना पड़ रहा है। जिससे कि मनुष्य की दिनचर्या खराब हो रही है। इसके लिए योग बहुत ही

उपयोगी है। मनुष्य को सुबह योग करना चाहिए ताकि उसका शरीर स्वस्थ रहें निरोग रहे। उन्होंने बच्चों को योग को अपनी दिनचर्या मे शामिल करने का आह्वान किया।