Dera Byaas: डेरा ब्यास प्रमुख ने किया अपने उत्तराधिकारी का ऐलान, जानिए कौन होंगे नये डेरा मुखी ddnewsportal.com
Dera Byaas: डेरा ब्यास प्रमुख ने किया अपने उत्तराधिकारी का ऐलान, जानिए कौन होंगे नये डेरा मुखी
रामास्वामी सत्संग ब्यास यानी डेरा ब्यास के मुखी बाबा गुरिंदर सिंह ढिल्लों ने सोमवार को अपने उत्तराधिकारी का एलान कर दिया है। बाबा ढिल्लों ने अपने उत्तराधिकारी के रूप में जसदीप सिंह गिल पुत्र सुखदेव सिंह का नाम घोषित किया है।
बताया जा रहा है कि जसदीप सिंह आज से ही डेरा के मुखी का पद संभाल लेंगे और मिशन का सारा कार्यभार देखेंगे। जसदीप गिल को संगत को गुरु का नाम देने के भी अधिकार दिए गए हैं। इस संबंध में संत बाबा गुरिंदर सिंह ढिल्लों की ओर से एक पत्र भी अपने सभी मुख्य सेवकों को जारी कर दिया गया है।
बता दें कि पिछले कुछ समय से बाबा गुरिंदर सिंह बीमार चल रहे हैं। वह ह्दय रोग और कैंसर से पीड़ित हैं। इसी के चलते उनको डेरा प्रबंधों को देखने में मुश्किल आ रही थी। इसी के चलते उन्होंने जसदीप सिंह गिल को अपना उत्तराधिकारी बनाया है।
■ नए डेरा मुखी का प्रोफाइल-
डेरा ब्यास के नए मुखी जसदीप सिंह गिल 45 साल के हैं। उन्होंने बायोकेमिकल इंजीनियरिंग और बायोटेक्नोलॉजी में स्नातक और मास्टर डिग्री हासिल की है। कैम्ब्रिज यूनिवर्सिटी से केमिकल इंजीनियरिंग में पीएचडी जसदीप सिंह दवा कंपनी सिप्ला में काम कर चुके हैं।