Paonta Sahib: अगले छह माह के कार्यक्रमों की बनी रूपरेखा ddnewsportal.com

Paonta Sahib: अगले छह माह के कार्यक्रमों की बनी रूपरेखा ddnewsportal.com

Paonta Sahib: अगले छह माह के कार्यक्रमों की बनी रूपरेखा 

विहिप सिरमौर की बैठक में कार्यकर्ताओं को दी संगठनात्मक जानकारी भी, ये रहे मौजूद...

विश्व हिन्दू परिषद् हिमाचल प्रदेश प्रान्त द्वारा यह तय कार्यक्रम अनुसार रविवार को संपूर्ण हिमाचल प्रान्त के संगठनात्मक 27 जिलों में जिला बैठक होना निश्चित हुआ था। इसी के निमित्त जिला सिरमौर में भी श्री लक्ष्मी नारायण मन्दिर (मठ) ग्राम कुण्ड़ीयों प्रखण्ड पांवटा साहिब में दो सत्रों में हुई। जिला बैठक का संचालन जिला सिरमौर के मंत्री सुनील चौधरी द्वारा सर्वप्रथम आचार पद्धति, पूज्य संतों एवं पदाधिकारियों द्वारा दीप प्रज्वलन कर प्रारंभ किया गया। इस जिला बैठक में विश्व हिन्दू परिषद् जिला मार्गदर्शक मंडल के पूज्य संत महंत जानकी दास जी महाराज, जिला मार्गदर्शक मंडल सदस्य पूज्य संत धर्म नाथ जी महाराज, एवं पूज्य संत पवन नाथ जी महाराज का पावन सानिध्य सभी

आए हुए दायित्ववान कार्यकर्ताओं को प्राप्त हुआ। हिमाचल प्रदेश प्रान्त टोली की और से इस जिला सिरमौर बैठक में विश्व हिन्दू परिषद् हिमाचल प्रदेश के प्रान्त मठ-मन्दिर प्रमुख दीपक भण्डारी का मार्गदर्शन रहा। बैठक में विभाग, जिला, प्रखण्डों, पंचायतों से आए हुए समस्त दायित्ववान कार्यकर्ताओं को आगामी 6 माह के लिए जो कार्यक्रम प्रान्त से आए हैं उसकी जानकारी दी।
सर्वप्रथम बजरंग दल सेवा सप्ताह, वर्ष प्रतिपदा हिन्दू नववर्ष, श्री राम नवमी, श्री हनुमान जन्मोत्सव कार्यक्रम, श्री अंबेडकर जयंती कार्यक्रम, सीता नवमी कार्यक्रम, बजरंग दल, दुर्गा वाहिनी प्रशिक्षण वर्ग, प्रांतीय वर्ग, धर्म रक्षा अर्पण निधि कार्यक्रम, परिषद शिक्षा वर्ग, प्रान्त मातृशक्ति वर्ग, जिला अभ्यास वर्ग, सहित अन्य कई कार्यक्रमों की विस्तार से जानकारी दी एवं जिला सिरमौर के प्रखण्डों में कार्यक्रम करने की योजना बनाई। बैठक में विभाग मंत्री विभोर कुमार जी द्वारा कार्यकर्ताओं को संगठनात्मक जानकारी दी गई एवं जिला उपाध्यक्ष नरदेव शर्मा द्वारा आए हुए का समापन सत्र में मार्गदर्शन भी किया गया।

इस जिला सिरमौर बैठक में मुख्य रूप से विश्व हिन्दू परिषद् हिमाचल प्रदेश के प्रान्त मठ-मन्दिर प्रमुख दीपक भण्डारी, विभाग मंत्री सोलन विभोर कुमार, जिला उपाध्यक्ष सिरमौर नरेंद्र शर्मा, जिला उपाध्यक्ष सिरमौर नरदेव शर्मा, जिला मंत्री सिरमौर सुनील चौधरी, जिला गौरक्षा प्रमुख सतीश कुमार, दुर्गा वाहिनी जिला संयोजिका बहन सीमा देवी, मातृशक्ति जिला संयोजिका सुनीता चौधरी, पांवटा साहिब प्रखण्ड अध्यक्ष सुरेश चौधरी, प्रखण्ड कार्याध्यक्ष सुशील तोमर, प्रखण्ड संरक्षक अतिकांत वर्मा राजा, दुर्गा वाहिनी संयोजिका बहन दीपा चौधरी, बहन तनीषा चौधरी, प्रखण्ड संयोजक बजरंग दल रिंकू चौधरी, प्रखण्ड सह संयोजक संदीप चौहान, प्रखण्ड सुरक्षा प्रमुख धर्मपाल चौधरी, सह संयोजक निखिल चौहान, गौरक्षा प्रमुख अंकित चौहान, अंशुल शर्मा नाहन, अनीष चौहान, शुभम कुमार, सुरेश कुमार, रजत थापा, मोनू शर्मा, रामपाल चौधरी, दीपक सिंह नेगी, बलिंदर कुमार, सनी, समीर चौहान, अंकित कुमार,अर्जुन कुमार, प्रदीप, पंकज,आदि अनेक कार्यकर्ताओं ने पूर्ण रूप से भाग लिया।

 ये भी पढ़ें-

https://bit.ly/3JeI5Bp