यहाँ NSS की सलाहकार समिति का हुआ गठन- ddnewsportal.com
यहाँ NSS की सलाहकार समिति का हुआ गठन
यमुना पार्क को गोद लेकर किया जाएगा सौंदर्यकरण, जारी रहेगी ऑनलाइन एक्टीविटी
राजकीय आदर्श कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय पांवटा साहिब में राष्ट्रीय सेवा योजना की नई सलाहकार समिति के गठन हेतु प्रधानाचार्य डॉक्टर दीर्घायु प्रसाद किमोठी की अध्यक्षता में एक् मीटिंग का आयोजन किया गया। प्रधानाचार्य ने बताया कि विद्यालय में नए सत्र का आगाज हो चुका है। प्रवेश प्रक्रिया भी चल रही है। राष्ट्रीय स्वयं योजना के क्रियाकलाप भी ऑनलाइन करवाए जा रहे हैं। इसी संदर्भ में विद्यालय में एनएसएस की नई कार्यकारिणी का गठन किया जा रहा है। कार्यकारिणी में विद्यालय परिवार के प्रवक्ता, विद्यार्थी परिषद के सदस्य, एसएमसी अध्यक्ष और शहर के सामाजिक कार्यकर्ता भी शामिल हैं। प्रधानाचार्य ने बताया कि राष्ट्रीय सेवा योजना द्वारा
इस वर्ष शहर के यमुना पार्क जो गुरुद्वारे के समीप है, उसे गोद लिया जा रहा है। एनएसएस यूनिट द्वारा वहां पर पौधारोपण, साफ सफाई तथा सौंदर्यीकरण किया जाएगा। मई का अंतिम सप्ताह नशा उन्मूलन सप्ताह के रूप में मनाया जाएगा। स्वयंसेवकों द्वारा नशा निवारण और नशे के कोविड-19 पैंडमिक पर प्रभाव विषय पर कार्यक्रम होंगे। जून का प्रथम सप्ताह पर्यावरण जागरूकता सप्ताह के रूप में मनाया जाएगा। वॉलिंटियर्स द्वारा घरों के आसपास पौधारोपण सफाई की जाएगी। पॉलीथिन के दुष्प्रभाव के ऊपर भी संदेश दिया जाएगा। प्रधानाचार्य द्वारा यह भी बताया गया कि वॉलिंटियर्स ने कोविड-19 महामारी में घरों से मास्क सिल कर वितरित किए हैं। विद्यार्थी परिषद में तानिया चौहान, कोमल, आकांक्षा, समरीन, अदिति ठाकुर और आस्था का चयन सलाहकार समिति में हुआ। इस अवसर पर विद्यालय स्टाफ से अधीक्षक कामराज चौहान, बीआरसी बलबीर चौधरी, प्रवक्ता जीवन प्रकाश जोशी, रचना गुलेरिया, अर्चना उपरेती तथा प्रतिमा पांडे मौजूद रहे।