अपनी गृह पंचायत मे हारे मंत्री के कैंडिडेट ddnewsportal.com
अपनी गृह पंचायत मे हारे मंत्री के कैंडिडेट
प्रधान-उप प्रधान के दोनो उम्मीदवारों की शिकस्त, विपक्ष को मिला बड़ा मौका
दूसरे चरण 26 पंचायतों मे ये बने प्रधान-उप प्रधान,
पंचायत चुनाव के दूसरे चरण मे पांवटा साहिब की 26 पंचायतों मे प्रधान, उप प्रधान और वार्ड सदस्यों के चुनाव परिणाम सामने आ गये हैं। इसमे सबसे बडे चौंकाने वाले परिणाम उर्जा मंत्री सुखराम चौधरी की अपनी गृह पंचायत से सामने आए हैं। बताया जा रहा है कि ऊर्जा मंत्री ने अपने जिस कैंडिडेट को प्रधान और उप प्रधान के लिए खड़ा किया था वो दोनो चुनाव हार गये हैं। इससे विपक्ष को भी एक बड़ा मुद्दा मिल गया है। साथ ही अपनी गृह पंचायत मे इस तरह के नतीजे खुद मंत्री के लिए भी खतरे की घंटी बजा गये हैं।
उधर बीडीओ पांवटा साहिब गौरव धीमान और तहसीलदार पांवटा साहिब कपिल तोमर ने जानकारी देते हुए बताया कि दूसरे चरण मे पांवटा साहिब की 26 पंचायतों मे शांतिपूर्ण मतदान समपन्न हुआ है। सुबह 8 से 10 बजे तक 22 फीसदी मतदान दर्ज हुआ था। दोपहर 12 बजे तक 49.38 फीसदी मतदान दर्ज हुआ। जबकि दो बजे तक 73.1 फीसदी वोटिंग हुई। जबकि शाम चार बजे तक 85.5 प्रतिशत मतदान हुआ। सबसे अधिक हरिपुरखोल पंचायत मे 93.1 प्रतिशत तथा सबसे कम बद्रीपुर पंचायत मे 66.1 फीसदी मतदान हुआ। पंचायत प्रधान, उप प्रधान और वार्ड सदस्यों के वोटों की गिनती कईं पंचायतों मे देर रात तक चली। परिणाम इस प्रकार है।
पंचायत का नाम विजयी प्रधान
1- भांटावाली राकेश कुमार
2- सैनवाला मुबारिकपुर कमला देवी
3- भंगानी हरजिन्द्र कौर
4- पड़दूनी सरोज देवी
5- पुरूवाला सुषमा देवी
6- बद्रीपुर जसविंद्र सिंह जस्सा
7- जामनीवाला बलवीर सिंह
8- अजौली नरेन्द्र कुमार (674)
9- भुंगरनी परविन्द्र कौर
10- पोका सतीश चौहान (125)
11- डांडा देवराज चौहान (161)
12- हरिपुरखोल संजीता देवी
13- शिल्ला बिमला देवी(53)
14- सखोली अमरा देवी
15- क्यारदा सागर (25 वोट)
16- अम्बोया सुनीता शर्मा
17- खोदरी बबीता देवी (02)
18- कटवाड़ी बागड़त राजेन्द्र सिंह
19- भैला मनीष तोमर (निर्विरोध)
20- शिवा बबीता (93 वोट)
21- छछेती रमेश चंद
22- चान्दनी संतोष देवी
23- बड़वास निर्मला चौहान (125)
24- जामना सुरेश कुमार (124)
25- गुद्दी मानपुर गुड्डी शर्मा (68 वोट)
26- बोकाला पाब मनीषा (160 वोट)