खास खबर- यहां कावड़ियों की सेवा करते दिखे मदरसा के छात्र  ddnewsportal.com

खास खबर- यहां कावड़ियों की सेवा करते दिखे मदरसा के छात्र  ddnewsportal.com

खास खबर- यहां कावड़ियों की सेवा करते दिखे मदरसा के छात्र 

पाँवटा साहिब के मिश्रवाला में नजर आई हिंदुस्तान की गंगा-जमुनी तहज़ीब, धार्मिक सौहार्द का बड़ा उदाहरण...

जिस धार्मिक सौहार्द के लिए हिंदुस्तान जाना जाता है, जिस गंगा जमुनी तहज़ीब की लोग मिसालें देते हैं वो नजारा हिमाचल प्रदेश के जिला सिरमौर के पांवटा साहिब उपमंडल में फिर देखने को मिला। ऐसे नजारे जब देखते हैं तो सीना गर्व से चौड़ा होता है कि हम ऐसे देश में रहते हैं जहां हर धर्म और संप्रदाय के लोग एक

दूसरे से मिल जुलकर ही नही रहते बल्कि एक दूसरे के पर्व और त्यौहार की दिली इज्ज़त करते हैं। आजकल कांवड़ यात्रा चल रही है। कावड़ियें गंगाजल लेने हरिद्वार जाते हैं और पैदल वापिस लौटते हैं। इस दौरान हिंदु समाज के लोग तो जगह जगह सेवा शिविर लगाकर कावड़ियों की आवाभगत करते हैं। लेकिन खुशी दोगुनी तब हो जाती हैं जब दूसरे धर्म के लोग भी इस यात्रा में चल रहे कावड़ियों की सेवा में जुट जाते हैं। ऐसा नजारा आजकल

पाँवटा साहिब के नाहन रोड़ स्थित मिश्रवाला में देखने को मिल रहा है। यहां पर स्थित मदरसा कादरिया में शिक्षा ले रहे छात्र मदरसा संचालकों के साथ मिलकर पैदल चल रहे कांवडियों की सेवा कर रहे हैं। मदरसा और मुस्लिम समुदाय के लोगों द्वारा कावड़ियों को फल और जल-पान की सड़क किनारे ही व्यवस्था की गई है जिसमे छात्र सेवा कर रहे हैं।  इसकी तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर डाली गई है जो शैयर हो रही है। ऐसे नजारे बताते हैं कि ऐसा धार्मिक सौहार्द और एकता सिर्फ भारत में देखने को मिल सकती है।