विकास के पथ पर अग्रसर नाहन विधानसभा- डाॅ बिंदल- ddnewsportal.com
विकास के पथ पर अग्रसर नाहन विधानसभा
पूर्व विधानसभा अध्यक्ष व वर्तमान विधायक डाॅ राजीव बिंदल ने किया CRIF की स्वीकृत योजना स्थलों का मुआयना, शीघ्र शुरू होगा काम
गत दिनों भारत सरकार ने प्रदेश के लिए केन्द्रीय सड़क एवं अधोसंरचना निधि (सीआरआईएफ) के तहत 194.58 करोड़ रुपये की लागत की 12 परियोजनाएं स्वीकृत की हैं। इसके तहत नाहन विधानसभा क्षेत्र की भी तीन बड़ी योजनाओं को स्वीकृति मिल चुकी है। गत दिवस मारकंडा नदी पर प्रस्तावित पुल स्थल के निरिक्षण के बाद नाहन के विधायक डाॅ राजीव बिंदल
ने आज बनकला पंचायत के तहत मारकंडा नदी पर एनएच-7 गुरूद्वारा से कून-नैहरला सड़क पर सी.आर. आई. एफ. के तहत स्वीकृत पुल के प्रस्तावित निर्माण स्थल का जायजा लिया। इस दौरान स्थानीय लोग और पंचायत प्रतिनिधि भी उपस्थित रहे। इस मौके पर डाॅ बिंदल ने कहा कि उन्हे सुख की अनुभूति हो रही है कि प्रदेश सरकार के आग्रह पर केंद्र सरकार ने CRIF के तहत जो योजनाएं स्वीकृत की है उसमे उनके विधानसभा क्षेत्र की योजनाएं भी शामिल है। इनका कार्य जल्द शुरू करवाने की प्रक्रिया चल पड़ी है। इन कार्यो के पूरे होने से इलाके के लोगों की वर्षों की समस्याएं दूर होगी। गोर हो कि गत 9 जून को भारत सरकार ने आज प्रदेश के लिए केन्द्रीय सड़क एवं अधोसंरचना निधि (सीआरआईएफ) के तहत 194.58 करोड़ रुपये की लागत की 12 परियोजनाएं स्वीकृत की हैं। मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने कहा कि हाल ही में दिल्ली दौरे के दौरान उन्होंने केन्द्रीय सड़क, परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी से इन परियोजनाओं की स्वीकृति का मामला उठाया था। भारत सरकार द्वारा इन 12 परियोजनाओं की स्वीकृति का श्रेय मुख्यमंत्री के निरंतर प्रयासों को जाता है। इन परियोजनाओं में जिला सिरमौर में मारकण्डा नदी पर 16.62 करोड़ रुपये की लागत का 80 मीटर लम्बा पुल व गुरूद्वारा साहिब एनएच-07 से मारकण्डा नदी पर खड्ड के ऊपर 27.60 मीटर लम्बा पुल, जिला मण्डी में धर्मपरु सन्धोल सड़क पर कोठीपतन में ब्यास नदी पर 22.82 करोड़ रुपये की लागत वाला 150 मीटर लम्बा फुटपाथ सहित डब्बललेन पुल, जिला सिरमौर में मोगीनन्द से सुकेती सड़क पर मारकण्डा नदी पर 10.07 करोड़ रुपये की लागत वाला 60 मीटर लम्बा पुल, कांगड़ा जिला में आरा चैक से जोरावर सड़क के सुधार कार्य, विस्तारीकरण और सुदृढ़ीकरण के लिए 8.39 करोड़ रुपये की परियोजना, जिला मण्डी में थलौट में ब्यास नदी पर 14.60 करोड़ रुपये की लागत के फुटपाथ सहित 85 मीटर लम्बा डब्बललेन प्री-ब्रिज
की प्रारम्भिक परियोजना रिपोर्ट और 21.03 करोड़ रुपये की लागत से कांगड़ा जिला में परौर धीरा नौरा सड़क से पूर्बा सड़क का विस्तारीकरण और सुदृढ़ीकरण शामिल हैं। इसके साथ ही केन्द्र सरकार ने जिला किन्नौर में कड़छम सांगला छितकुल सड़क के सुधार कार्य व विस्तारीकरण के लिए 15.56 करोड़ रुपये, कांगड़ा जिला में आलमपुर हारसीपतन सड़क के सुधार कार्य व सुदृढ़ीकरण के लिए 31.63 करोड़ रुपये, जिला हमीरपुर में सुजानपुर से हमीरपुर वाया कोट चैरी पटलान्दर छमियान सड़क के सुधार कार्य और विस्तारीकरण के लिए 32.66 करोड़ रुपये, जिला मण्डी में लम्बाथाच में बेखली खड्ड के ऊपर फुटपाथ सहित 40 मीटर लम्बे डब्बललेन पुल की प्रारम्भिक परियोजना रिपोर्ट 8.03 करोड़ रुपये, जिला शिमला में 62 मीटर लम्बे डब्बललेन काॅम्पोजिट स्टील गर्डर पुल के निर्माण के लिए 8.37 करोड़ रुपये और जिला चम्बा में चम्बा साहू कीड़ी सड़क पर सरोठा नाला पर बनने वाले 40 मीटर लम्बे डब्बल लेन पुल के लिए 4.80 करोड़ रुपये की स्वीकृति प्रदान की है। मुख्यमंत्री ने अपने बयान मे कहा था कि इन सड़कों में फुटपाथ की चौड़ाई, सतह की मोटाई और ज्यामिती संबंधी विशेषताएं राष्ट्रीय राजमार्गों के समान होंगी।