Paonta Sahib: JC जुनेजा अस्पताल का अगला निशुल्क कैंप गुरुद्वारा श्री तीरगढ़ी साहिब भंगानी में इस दिन... ddnewsportal.com

Paonta Sahib: JC जुनेजा अस्पताल का अगला निशुल्क कैंप गुरुद्वारा श्री तीरगढ़ी साहिब भंगानी में इस दिन...  ddnewsportal.com

Paonta Sahib: JC जुनेजा अस्पताल का अगला निशुल्क कैंप गुरुद्वारा श्री तीरगढ़ी साहिब भंगानी में इस दिन...

पाँवटा साहिब के सूरजपुर स्थित जगदीश चन्द जुनेजा अस्पताल की ओर से 14 अक्तूबर 2025 दिन मंगलवार को गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी गुरुद्वारा श्री तीरगढ़ी साहिब के सौजन्य से गुरुद्वारा श्री तीरगढ़ी साहिब भंगानी में मुफ़्त स्वास्थ्य जांच शिविर लगाया

जाएगा। जिसमें जनरल फिजिशियन, बच्चों के डॉक्टर, दंत रोग, आंख इत्यादि रोगों के विशेषज्ञ उपस्थित रहेंगे जो लोगों के स्वास्थ्य की जांच करेंगे। स्वास्थ्य शिविर में बी.पी., शुगर की जांच एवं  मरीजों को दवाईयां मुफ्त दी जाएगी।