चौधरी किरनेश जंग गांव-गांव पंहुचे मदद करने- ddnewsportal.com

चौधरी किरनेश जंग गांव-गांव पंहुचे मदद करने- ddnewsportal.com

चौधरी किरनेश जंग गांव-गांव पंहुचे मदद करने

पूर्व विधायक ने बुधवार को पांवटा साहिब की आधा दर्जन पंचायतों मे बांटे मास्क-सेनिटाईजर और अन्य सुरक्षा उपकरण।

पांवटा साहिब के पूर्व विधायक चौधरी किरनेश जंग लोगों को कोरोना से बचाने के लिए गांव-गांवपंहुचकर उनकी मदद कर रहे हैं। बुधवार को पूर्व विधायक गिरिपार क्षेत्र के सालवाला, गुरूवाला-सिंघपुरा, गोजर, मानपुर देवरा, भंगानी, खोदरी माजरी और गोरखुवाला पंचायत मे गये। इस दौरान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के आह्वान पर पाँवटा साहिब ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष अश्वनी शर्मा की अध्यक्षता में प्रदेश कोरोना रिलीफ़ कमेटी द्वारा व

पाँवटा साहिब के पूर्व विधायक चौधरी किरनेश जंग द्वारा मास्क, सेनीटाईज़र, ऑक्सीमीटर, खांसी बुख़ार जुखाम की दवाइयां उपलब्ध करवाई गई। युवा नेता मोहब्बत अली ने बताया कि यह कोरोना बचाव सामग्री पूरे प्रदेश में व्यापक स्तर पर चल रहे कोरोना रिलीफ़ कमेटी की ओर से व पंचायतों में छिड़काव हेतु सेनीटाईज़र, कोरोना बचाव हेतु मास्क व दवाइयाँ पूर्व विधायक चौधरी किरनेश जंग द्वारा समाज सेवा हेतु उपलब्ध करवाई गई है। इस मौक़े पर मंडल अध्यक्ष अश्वनी शर्मा, जवाहर सिंह रिटायर्ड पीईटी व कांग्रेस कार्यकर्ता, प्रधान एससी मोर्चा दर्शन सिंह, ओबीसी प्रधान संदीप, प्रधान मीना

देवी, कांग्रेस मज़दूर नेता प्रदीप चौहान, अध्यक्ष ब्लॉक कांग्रेस शोसल मीडिया विवेक धीमान, युवा कांग्रेस उपाध्यक्ष मोहब्बत अली, बलदेव ठाकुर, ठाकुर किशन सिंह ठाकुर महासचिव ब्लॉक, सुखा धीमान, सेना देवी, राकेश, पूर्व प्रधान गोजर स. बलदेव सिंह, पृथ्वी चंद पूर्व उप प्रधान भंगानी, डाक्टर गुलाब, सत्तार मोहम्मद, रफ़ीक मोहम्मद, शमशाद अली वार्ड सदस्य भगानी, पूर्व प्रधान राजेश, प्रदीप श्यामपुर, गगन आदि मौजूद रहे