होम्योपैथी दवा के शोध को भी एक बार देख लें सरकार- ddnewsportal.com
होम्योपैथी दवा के शोध को भी एक बार आजमा लें सरकार
पांवटा साहिब के होम्योपैथी चिकित्सक डाॅ रोहताश नांगिया ने ऊर्जा मंत्री सुखराम चौधरी को पत्र देकर उठाई प्रजेंटेशन की अनुमति देने मांग, मंत्री ने दिया कैबिनेट मे चर्चा करने का आश्वासन
पिछले करीब सवा साल से कोरोना वायरस से लड़ाई लड़ने के लिए ईजाद की गई इम्यूनिटी बूस्टर दवा के शोध को सरकार के समक्ष एक बार प्रजेंटेशन की स्वीकृति प्रदान की जाए। यह मांग पांवटा साहिब के होम्योपैथी चिकित्सक डाॅ रोहताश नांगिया ने ऊर्जा मंत्री सुखराम चौधरी को पत्र देकर उठाई है। दरअसल, मंगलवार को एसडीएम कार्यालय पांवटा साहिब मे कोविड-19 से
बचने के प्रबंधन को लेकर नगर के जन प्रतिनिधियों और अधिकारियों के साथ एक बैठक हुई। जिसकी अध्यक्षता कार्यकारी एसडीएम रजनेश कुमार ने की। इस बैठक मे ऊर्जा मंत्री सुखराम चौधरी भी विशेष रूप से मौजूद रहे। इस बैठक मे विधानसभा मे वायरस को रोकने के लिए पुख्ता प्रबंधन पर विस्तार से चर्चा हुई और कईं जन प्रतिनिधियों ने अपने सुझाव भी दिए। इस दौरान डाॅ रोहताश नांगिया ने ऊर्जा मंत्री सुखराम चौधरी को एक पत्र सौंपा जिसमे कहा गया है कि उन्होंने कोरोना वायरस से लड़ने के लिए एक इम्यूनिटी बूस्टर दवा ईजाद की है जिसका सफलता पूर्वक हजारों लोगों ने निशुल्क लाभ लिया है। वह चाहते हैं कि मानव सेवा के लिए इस शोध को सरकार अपना अप्रूवल दें। इसके लिए वह एक प्रजेंटेशन की अनुमति चाहते
हैं ताकि प्रदेश के लोग कोरोना वायरस से बच सके और प्रदेश कोरोना मुक्त हों। इस पर ऊर्जा मंत्री सुखराम चौधरी ने उन्हे आशवस्त किया कि वह 22 अप्रैल को होने वाली केबिनेट बैठक मे इस बारे चर्चा करेंगें।
गोर हो कि पांवटा साहिब के होम्योपैथी चिकित्सक डाॅ रोहताश नांगिया खत वर्ष फरवरी-मार्च माह से अपनी ईजाद की गई दवा से हजारों लोगों का निशुल्क उपचार कर चुके हैं। इसमे बिना लक्षण और लक्षण वाले रोगियों सहित गंभीर रूप से बीमार लोगों का भी सफल ईलाज करने का उन्होंने दावा किया है। पांवटा साहिब के ऐसे कईं लोग खुलकर उनके शोध का समर्थन कर चुके हैं जो कोरोना वायरस से उनकी दवा देकर ठीक हुए हैं। यहां तक कि चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री ने तो यहां तक कहा था कि नहीं जिला सिरमौर के हर व्यक्ति को दवा का सादा खर्च उठाने को तैयार है। अब जब हर मोर्चे पर कोरोना वायरस की रोकथाम नही हो पाई है तो लोग कह रहे हैं कि एक बार होम्योपैथी दवा पर भी भरोसा करके सरकार को देखना चाहिए। वैसे भी इसका कोई साईड इफेक्ट नही हैं। और अगर शोध व दवा का असर कामयाब हो जाता है तो मानवता का बड़ा भला होगा।