हिमाचल में फिर अलर्ट ....... 25 जून 2021- पांवटा साहिब से आज का खबर नामा- ddnewsportal.com

हिमाचल में फिर अलर्ट .......  25 जून 2021- पांवटा साहिब से आज का खबर नामा- ddnewsportal.com

हिमाचल में फिर अलर्ट .......

25 जून 2021- पांवटा साहिब से आज का खबर नामा

डेल्टा प्लस वैरिएंट का खतरा, सेना प्रमुख शिमला में, भाजपा का मंथन, मां-बेटे की दुखद मौत, कल से छुट्टियाँ, एसपी-एएसपी निलंबित, राठौर का वार, सीएम जनता के बीच, आरोप निराधार और ....... कोविड/सूचना एवं जनसंपर्क विभाग बुलेटिन 

(हिमाचल)

1- सेना प्रमुख पंहुचे शिमला, राज्यपाल से की मुलाकात।

बीते दिनों मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के चीन से सटे समदो बॉर्डर का दौरा किया था और दिल्ली जाकर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से मुलाकात की थी। उसके बाद अब सेना प्रमुख मनोज मुकुंद नरवणे शुक्रवार को शिमला पहुंचे हैं। उन्होंने राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय से मुलाकात की। राज्यपाल ने चीन के

साथ लगते हिमाचल के सीमावर्ती क्षेत्रों में अधोसंरचना विकास पर बल दिया। उन्होंने कहा कि सड़क, हेलीपैड व अन्य अधोसंरचना विकास में सेना की अहम भूमिका है। उन्होंने कहा कि सीमा से सटे गांवों में युवा जनसंख्या को रोकने की आवश्यकता है। इसके लिए स्थानीय स्तर पर स्वरोजगार व रोजगार के अवसर तलाशे जाने चाहिए। उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश के निचले क्षेत्रों में करीब हर घर से जवान सेना में कार्यरत हैं। राज्य में सेवानिवृत सैनिकों की संख्या भी काफी है। राज्य के ग्रामीण क्षेत्रों के युवाओं को भी सेना में अवसर दिया जाना चाहिए। दत्तात्रेय ने शिमला के वॉकर अस्पताल का मामला भी सेना प्रमुख से उठाया। सेना प्रमुख मनोज मुकुंद नरवणे ने कहा कि वह इससे पूर्व शिमला में आरट्रैक में अपनी सेवाएं दे चुके हैं और हिमाचल को वह अपना पुराना घर मानते हैं। इसलिए यहां आकर उन्हें बहुत खुशी मिलती है। उन्होंने कहा कि भारतीय सेना दुश्मन की हर नापाक कोशिश का मुंहतोड़ जवाब देने में सक्षम है। जहां तक चीन के साथ लगती सीमा का प्रश्न है, बातचीत हो रही है और चिंता करने वाली कोई बात नहीं है। हमारी तरफ से व्यापक स्तर पर ‘मैन एंड मैटीरियल’ तैनात है और सेना पूरी तरह सजग है। उन्होंने कहा कि सेना द्वारा अगले 5-10 वर्षों के लिए सीमा क्षेत्रों में सड़क निर्माण को लेकर योजना तैयार की गई है। सड़क निर्माण से इन क्षेत्रों में विकास भी तेजी से होगा और युवाओं का पलायन भी रूक सकेगा।

2- हिमाचल मे डेल्टा प्लस वैरिएंट का अलर्ट। 

कोरोना वायरस की दो लहरों से जूझ चुके हिमाचल प्रदेश तीसरी संभावित लहर के लिए पहले से ही तैयार है। प्रदेश में कोविड-19 के नए वायरस डेल्टा प्लस वैरिएंट को लेकर प्रदेश सरकार ने अलर्ट जारी किया है। मुख्य सचिव अनिल कुमार खाची ने कहा कि पड़ोसी राज्यों में मामले आने के बाद पूरे प्रदेश में सतर्कता बरतने के निर्देश दिए गए हैं। प्रदेश से बाहरी प्रयोगशालाओं

को भेजे नमूनों की जांच रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है। कोविड वैक्सीन इस वैरिएंट पर की कितनी प्रभावी है, इस बारे में अभी अध्ययन का होना बाकी है। वहीं, स्वास्थ्य सचिव ने डेल्टा प्लस वैरियंट को लेकर मेडिकल कॉलेजों, सीएमओ व चिकित्सा अधीक्षक को अलर्ट किया है। सभी सीएमओ को इस नए वैरियेंट के बारे मे सतर्क रहने के आदेश जारी किए हैं।

3- भाजपा का धर्मशाला मे विधानसभा चुनाव का मंथन।

हिमाचल प्रदेश की शीतकालीन राजधानी धर्मशाला मे भाजपा का विधानसभा चुनाव के लिए मंथन शुरू हो गया है। यहाँ के सतोवरी स्थित पांच सितारा होटल में शुरू हुई भाजपा की महत्वपूर्ण बैठक के पहले दिन हिमाचल प्रदेश में तीन उपचुनावों में जीत और मिशन रिपीट को लेकर चर्चा

की गई। हिमाचल के हर व्यक्ति तक भाजपा की उपलब्धियां पहुंचाने को लेकर भी रोडमैप बनाया गया, जिससे मिशन रिपीट का रास्ता साफ हो सके। दिल्ली हाईकमान से आए वरिष्ठ नेताओं ने हिमाचल के एक्सटेंडेड कोर ग्रुप के नेताओं से संगठन और सरकार के साढ़े तीन वर्ष के कार्यकाल में हुए कामकाज की समीक्षा की। बैठक की अध्यक्षता प्रदेश भाजपा अध्यक्ष सुरेश कश्यप ने की। दिल्ली हाईकमान से भाजपा के राष्ट्रीय संगठन महामंत्री बीएल संतोष ने बैठक में भाग लिया। भाजपा की दो दिवसीय कार्ययोजना टोली बैठक (एक्सटेंडेड कोर ग्रुप) में राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सौदान सिंह, प्रभारी अविनाश राय खन्ना, सह प्रभारी संजय टंडन, मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर, केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर, पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल सहित करीब 30 नेता शामिल रहे।

4- दु:खद- चेक डैम मे गिरे बेटे को बचाने कूदी मां, दोनो की मौत।

मंडी जिले के जोगिंद्रनगर में आज बड़ी दुखद घटना घटित हुई। यहाँ मां-बेटे की चेक डैम (तालाब) में डूबने से मौत हो गई है। टिकरू पंचायत के चांदनी गांव की 38 वर्षीय रज्जो देवी पत्नी अच्छर सिंह अपने 10 साल के बेटे अभिषेक के साथ खेतों में काम के लिए जा रही थी। रास्ते में चेक डैम की पगडंडी से गुजरते हुए अचानक बेटे का पांव फिसला और वह डैम में जा गिरा। बेटे को डूबते देख मां जोर-जोर से चिल्लाई और मदद की पुकार की। जब आसपास कोई नजर नहीं आया तो मां बच्चे को बचाने के लिए खुद डैम में कूद गई। रज्जो देवी को तैरना नहीं आता था। महिला की चीख सुनकर खेतों में काम कर रहे लोग मौके पर पहुंचे और चेक डैम से मां-बेटे को बेहोशी की हालत में बाहर निकाला। इसके बाद दोनों को जोगिंद्रनगर अस्पताल पहुंचाया गया। जहां आपातकालीन सेवा में तैनात डॉ. ऋषभ चड्ढा ने दोनों को मृत घोषित कर दिया। इस हादसे से पूरे क्षेत्र में शोक की लहर है। परिवार में आईटीआई जोगिंद्रनगर में नौकरी कर रहा पिता और 14 साल की बेटी ही बची है। एसडीएम जोगिंद्रनगर अमित मेहरा का कहना है कि मृतक के परिजनों को 20 हजार फौरी राहत दे दी है। वहीं, एसपी मंडी शालिनी अग्निहोत्री ने बताया कि हादसे में मां-बेटे की चेक डैम में डूबकर मौत हो गई है। डैम करीब आठ से दस फीट गहरा था। पुलिस ने शवों का पोस्टमार्टम करवाने के बाद परिजनों के सपुर्द कर दिए हैं। 

5- पहली परियोजनाओं का पता नही, कर दी नई घोषणाएं- राठौर

हिमाचल प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कुलदीप सिंह राठौर ने केंद्रीय भूतल और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी से उन 69 राजमार्गों की वस्तु स्थिति जाननी चाही है जिनकी उन्होंने विधानसभा चुनावों के दौरान घोषणा की थी। उन्होंने इस बारे में श्वेत पत्र जारी करने की मांग की है। बागवानी मंत्री महेंद्र सिंह को

जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि वह अपनी सीमाएं लांघने का प्रयास कर रहें हैं। कांग्रेस उनके सभी कारनामे उजागर करेगी। बागवानी का 1136 करोड़ का एक प्रोजेक्ट अब तक अधर में लटका है। प्रदेशाध्यक्ष कुलदीप राठौर ने शुक्रवार को राजीव भवन में प्रेस सम्मेलन में संबोधित करते हुए कहा कि गडकरी ने चुनाव के दौरान लोगों को गुमराह किया। सरकार ने बाद में इन परियोजनाओं से अपना हाथ खींच लिया और इन्हें रद्द कर दिया। गडकरी ने फिर से 15 हजार करोड़ की घोषणा कर दी। लोग अब भाजपा नेताओं के बहकावे में आने वाले नही। राठौर ने बागवानी मंत्री की मुख्य सचिव से बदसलूकी पर रोष प्रकट करते हुए कहा कि अधिकारी के साथ इस प्रकार का दुर्व्यवहार सहन नही किया जा सकता।

6- एसपी कुल्लू और मुख्यमंत्री के पीएसओ निलंबित।

बीते बुधवार को केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी के दौरे के दौरान मुख्यमंत्री के सामने भिड़े पुलिस अफसरों पर कार्रवाई की गाज गिरी है। जांच में मिले आरोपों के चलते सरकार ने एसपी कुल्लू रहे गौरव सिंह और पुलिस मुख्यालय ने मुख्यमंत्री के निजी सुरक्षा अधिकारी (पीएसओ) रहे एएसआई बलवंत सिंह को निलंबित कर दिया है। एडिशनल एसपी सीएम सुरक्षा बृजेश सूद को एडिशनल एसपी मुख्यमंत्री सुरक्षा के पद से रिलीव कर पुलिस मुख्यालय से अटैच (संबद्ध) कर दिया है। गौरव को सेंट्रल रेंज मंडी से अटैच किया गया है। वहीं, घटना की जांच कर रहे सेंट्रल रेंज मंडी के डीआईजी मधु सूदन ने तीनों आरोपियों के बयान दर्ज किये थे। 

7- स्कूलों मे कल से एक माह का अवकाश, जमा दो मे दाखिले 31 जुलाई तक।

उच्च शिक्षा निदेशालय ने पहली से 12वीं कक्षा में दाखिले लेने की अंतिम तारीख को 31 जुलाई तक बढ़ा दिया है। कई स्कूलों से दाखिलों की तारीख बढ़ाने की मांग आने के बाद शिक्षा निदेशालय ने शुक्रवार को इस बाबत लिखित निर्देश जारी कर दिए हैं। वहीं प्रदेश के ग्रीष्मकालीन स्कूलों में कल यानि शनिवार से बरसात की छुट्टियां शुरू होंगी। राज्य मंत्रिमंडल की बीते दिनों हुई बैठक में ग्रीष्मकालीन स्कूलों में 26 जून से 25 जुलाई तक अवकाश देने का फैसला लिया गया है। अवकाश के दौरान भी विद्यार्थी पढ़ाई को जारी रखने के लिए व्हाट्सएप के माध्यम से रोजाना विद्यार्थियों को शिक्षण सामग्री भेजी जाएगी। छुट्टियों के दौरान विद्यार्थियों का पढ़ाई से संपर्क बनाए रखने के लिए यह फैसला लिया गया है। ग्रीष्म कालीन स्कूलों में छुट्टियों के दौरान विद्यार्थियों को असाइनमेंट और प्रोजेक्ट वर्क भी दिया जाएगा। उधर शीतकालीन जिलों में 1 जुलाई से शिक्षकों का स्कूलों में आना अनिवार्य कर दिया गया है। इन जिलों के स्कूलों में एक जुलाई के बाद शिक्षक स्कूलों में आकर ऑनलाइन पढ़ाई जारी रखेंगे।

7- डॉ. निधि चौहान पीजीआई में असिस्टेंट प्रोफेसर।

हिमाचल की बेटी डॉ. निधि चौहान जो नार्थ इंडिया की पहली एमडी शिशु मनोचिकित्सक हैं, उनका चयन पीजीआई में असिस्टेंट प्रोफेसर के तौर पर हुआ है। वह शिमला की रहने वाली है। वह पीजीआई में साइकेट्रिक विभाग

में अपनी सेवाएं देंगी। इस सफलता से इन्होंने जिला शिमला के साथ साथ प्रदेश का नाम भी रोशन किया है। डॉ. निधि ने एमबीबीएस की डिग्री इंदिरा गांधी मेडिकल कॉलेज शिमला से की है। इसके अलावा एमडी और डीएम पीजीआई से की है। मौजूदा समय में यह मेडिकल कालेज चंडीगढ़ सेक्टर 32 में कार्यरत हैं। कोटगढ़ के कंडा गांव के रहने वाले इनके पति डॉ. राजीव चौहान पीजीआई में बतौर कंसलटेंट कई सालों से तैनात हैं। हिमाचल से पीजीआई जाने वाले मरीजों की सेवा के लिए यह दंपती रात दिन खड़ा रहता है। जिनका पीजीआई में कोई नहीं ऐसे मरीजों की यह डॉक्टर दंपती हर संभव मदद करता है। मौजूदा समय में प्रदेश सरकार के कई मंत्री तक डॉ. राजीव चौहान की पीजीआई में आम मरीजों की सेवाओं को लेकर प्रंशस्ति पत्र जारी कर चुके हैं। डॉ. राजीव आईजीएमसी शिमला में भी अपनी सेवाएं दे चुके हैं और यहां रेजिडेंट डॉक्टर एसोसिएशन के अध्यक्ष भी रह चुके हैं। डॉ. निधि ने कहा कि सफलता का श्रेय परिवार को देती हैं। 
 
8- चंबा के सनी सूर्यवंशी को वर्ष 2021 के इंडियन आइकॉन अवार्ड।

चंबा के चुराह के सनी सूर्यवंशी को वर्ष 2021 के इंडियन आइकॉन अवार्ड से सम्मानित किया जाएगा। 25 जनवरी 2001 को जन्में सनी सूर्यवंशी जिला

चंबा के चुराह तहसील की चरड़ा पंचायत से संबंध रखते हैं और वर्तमान समय में महाविद्यालय चंबा से बीए अंतिम वर्ष के छात्र हैं। यह अवार्ड हर वर्ष देश के 151 व्यक्तियों को दिया जाता है। सम्मान समारोह राजधानी दिल्ली में 11 जुलाई 2021 को होगा। इसमें बतौर मुख्य अतिथि दिल्ली के कैबिनेट मंत्री सत्येंद्र जैन होंगे। इसके साथ देश के वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी भी शामिल रहेंगे।सनी सूर्यवंशी ने अपने कॉलेज के दूसरे वर्ष में अपने कुछ सहपाठियों के साथ मिलकर एक संस्था बनाई और गरीब बच्चों को पढ़ाने का काम शुरू किया। इसके अलावा संस्था वातावरण को साफ सुथरा बनाए रखने में भी अपना योगदान दे रही है। अभी तक संस्था 600 से अधिक पौधे लगा चुकी है।

9- मुख्यमंत्री ने धर्मशाला में जन समस्याएं सुनीं।

मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने आज जिला कांगड़ा के धर्मशाला में जन समस्याएं सुनीं। इससे पूर्व, धर्मशाला पहुंचने पर मुख्यमंत्री का गर्मजोशी से

स्वागत किया गया। विधानसभा अध्यक्ष विपिन सिंह परमार, वन मंत्री राकेश पठानिया तथा विधायक विशाल नेहरिया भी इस अवसर पर उपस्थित थे।

10- मौसम अपडेट- कल येलो अलर्ट।

मौसम विज्ञान केंद्र शिमला ने शनिवार के लिए भी बारिश और अंधड़ का येलो अलर्ट जारी किया है। मैदानी जिलों ऊना, बिलासपुर, हमीरपुर, कांगड़ा और उच्च पर्वतीय जिलों किन्नौर व लाहौल स्पीति में 27 से 29 जून तक मौसम साफ रहने का पूर्वानुमान है। मध्य पर्वतीय जिलों शिमला, सोलन, सिरमौर, मंडी, कुल्लू और चंबा में एक जुलाई तक मौसम खराब बना रहने के आसार हैं। 


स्थानीय (सिरमौर)

1- सोनाक्षी तोमर ने संभाला अतिरिक्त उपायुक्त का कार्यभार।

सिरमौर जिला में बतौर अतिरिक्त उपायुक्त सोनाक्षी सिंह तोमर ने कार्यभार ग्रहण कर लिया है। सोनाक्षी तोमर उत्तराखंड के नैनीताल से संबंध रखती है।

2016 बैच की आईएएस अधिकारी सोनाक्षी इससे पूर्व खोवाई (त्रिपुरा) व पच्छाद में बतौर उप मंडलाधिकारी कार्यभार संभाल चुकी है। इस दौरान उन्होंने बताया कि उनकी प्राथमिकता जिला में लोगों की समस्याओं को दूर करना और सरकार की सभी योजनाओं का लाभ आम आदमी तक पहुंचाना है। इसके अतिरिक्त सभी विभागों में बेहतर समन्वय स्थापित करना भी उनकी प्राथमिकता मे रहेगा।

2- आरोप साबित हुए तो जब्त कर लेना संपति- रामेश्वर शर्मा।

कृषि उपज मंडी समिति सिरमौर के चेयरमैन रामेश्वर शर्मा ने पत्रकार वार्ता आयोजित कर कहा कि उनके ऊपर निराधार आरोप लगाकर उनकी छवि धूमिल की छा रही है। उन्होंने कहा कि यदि आरोप साबित हुए तो उनकी चल अचल संपत्ति जब्त कर ली जाए। गोर हो कि बीते कल मंडी समिति में कैंटीन

चलाने वाले एक युवक और उनकी पत्नी ने आरोप लगाए हैं कि मण्डी समिति का चेयरमैन फर्जी बिल मंगवाकर मंडी समिति को चूना लगा रहे थे। और जब उन्होंने इस भ्रष्टाचार को लेकर आवाज उठाई तो उनकी कैंटीन में शराब रखकर उन पर झूठा मुकदमा दार करवा दिया गया।
उधर कृषि मंडी समिति के चेयरमैन रामेश्वर शर्मा ने इन आरोपों का जवाब देते हुए कहा कि इस वर्ष किसानों से 35,570 क्विटल गेहूँ की खरीद की गई, जिसमें लगभग 1000 किसानों ने अपनी गेहूँ मण्डी में आकर बेची हैं। जिसमें 7,02,50,750/-रू का भुगतान सीधे तौर पर किसानों को हुई हैं, जबकि एक भी किसान की शिकायत इस कार्यालय को प्राप्त नहीं हुई है। उन्होंने कैंटीन संचालक युवक द्वारा मीडिया के माध्यम से गत दिन लगाए गए आरोपों के बारे में बताया कि युवक शशांक को माह फरवरी 2021 में कृषि उपज मण्डी समिति सिरमौर पांवटा साहिब में कैन्टीन आबंटित की गई थी, किन्तु बड़े खेद का विषय है कि उसके द्वारा तय किये गये इकरारनामा के तहत एक प्रतिशत भी कार्य नहीं किया गया, बल्कि उसके द्वारा कैन्टीन के अन्दर शराब का अवैध कारोबार किया जा रहा था। जिसको पुलिस विभाग ने छापेमारी के दौरान पकडा और जिसकी विडियो भी इस कार्यालय में उपलब्ध है। जिसमें शशांक के ससुर स्वयं कबूल कर रहे हैं कि यह धन्धा शशांक द्वारा चलाया जा रहा है, इसके अतिरिक्त दिनांक 24/06/2021 को शिकायतकर्ता ने मिडिया के समक्ष इस कार्यालय के अधिकारियों पर निराधार आरोप लगाये हैं कि मंडी समिति अध्यक्ष द्वारा खाली बिल लिये जाते हैं तथा स्वयं बिल भरकर अपनी जेबों में पैसा डाल रहे है। उन्होंने कहा कि शिकायतकर्ता के तीन माह के बिल इस कार्यालय को प्राप्त हुए हैं, जिसकी कुल राशि 8,870/- रू बनती है,(बिलों की छाया पति संलग्न) उसमें से 2,970/-रू की राशि जो कि माह जून में निकाली गई है। उन्होंने दावा किया है कि वह इन आरोपों की जांच को लेकर एक एफेडेविट फ़ाइल करने को तैयार है, जिसमें यह इकरार नामा होगा कि उन पर एक भी आरोप साबित हुआ तो उनकी सारी चल-अचल संपति जब्त हो। वह किसी भी तरह की जांच के लिए तैयार हैं। 

3- खनन के दौरान सतर्कता से करें कार्य- आफताब अहमद।

जिला सिरमौर के खनन मालिकों के लिए वर्चुअली खान सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का आयोजन और संचालन राजेन्द्र तिवारी ने किया जबकि टेक्निकल सपोर्ट विवेक तिवारी ने दिया। इसमे बतौर मुख्य अतिथि आफताब अहमद निदेशक खान सुरक्षा महानिदेशालय गाज़ियाबाद क्षेत्र रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता अनिल कुमार

दास उपनिदेशक खान सुरक्षा महानिदेशालय गाज़ियाबाद क्षेत्र ने की। इस मौके पर मुख्य अतिथि आफताब अहमद ने कहा कि कोविड-19 महामारी ने हमें एक दूसरे से दूर कर दिया है, जब तक इस महामारी का प्रकोप हमारे देश और दुनिया में है, तब तक हमें इसकी रोकथाम के लिए केन्द्र एवं राज्य सरकार द्वारा बनाए गए गाइडलाइंस को ध्यान में रखते हुए अपने-अपने कार्य को अंजाम देना है। आज उन्हे खुशी है कि उनका विभाग आमने-सामने न सही, लेकिन वास्तविक तरीके से आप तक सुरक्षा संदेश पहुँचाने का प्रयास कर रहा है। आप सभी जानते हैं कि खनन क्षेत्र भारत की अर्थव्यवस्था को मजबूती प्रदान करने में एक अहम भूमिका निभाता है। इसलिए जरूरी है कि खनन कार्य लगातार होता रहे, ताकि भारत की अर्थव्यवस्था में हम अपना सहयोग देते रहें। यह तभी संभव है, जब हम अपने कार्य को सुरक्षा एवं सतर्कता के साथ करें। आप सभी को ज्ञात है कि खान में वातावरण हमेशा बदलता रहता है और प्रत्येक दिन हमारा एक नई चुनौती से सामना होता है। खनन कार्य के दौरान खान में कार्यरत मित्र स्वास्थ्य एवं सुरक्षा के खतरे से घिरे रहते हैं। इसके लिए जरूरी है कि आप सभी खनन कार्य के दौरान सतर्कता से काम करें। किसी भी प्रकार के खतरे को पहले से पहचानने की कोशिश करें। उससे हम होने वाली घटना या दुर्घटना से बच पाएंगे। इस कार्यालय का लक्ष्य जीरो हार्म है, जिसके लिए हम प्रतिबद्ध हैं। यह लक्ष्य तभी हासिल हो सकेगा, जब हम खनन कार्य के दौरान सरकार द्वारा बनाए गए नियम, विनियम एवं सभी आदेशों का पूर्ण रूप से पालन करेंगे। खनन कार्य करते समय अत्यन्त सावधानी बरतें। अनिल कुमार दास ने कहा कि आपके क्षेत्र में खनन कार्य पहाड़ी के ऊपर है, जोकि खतरे की संभावनाओं को ज्यादा बढ़ा देती है। विशेष रूप से वर्षा ऋतु में पानी से होने वाले खतरे। अत: सभी से अनुरोध है कि पानी से उत्पन्न होने वाले खतरे को ध्यान में रखते हुए खान में ड्रेन एवं पानी की निकासी के लिए पर्याप्त पम्पिंग इत्यादि की व्यवस्था सुनिश्चित करें। अपनी-अपनी खानों का रिस्क असेसमेंट करें। रिस्क को पहचाने और सभी मिलकर उसे खत्म करने की उचित व्यवस्था बनाएँ। सभी व्यक्ति अपने-अपने कर्तव्यों एवं जिम्मेदारियों को पूर्ण रूप से निभाएँ। ताकि स्वयं एवं दूसरे साथी को भी दुर्घटना से बचा पाएँ। कोविड-19 की महामारी के कारण इस वर्ष इस कार्यालय द्वारा 60 वर्ष से ऊपर आयु वाले प्रमाण पत्र धारकों की आयोजित मेडिकल परीक्षा नहीं हो पाई। अत: पूर्व में जो प्रमाण पत्र धारक स्वस्थ घोषित किए गए थे, उन्हें एक वर्ष के लिए विस्तार की प्रक्रिया का प्रयास इस कार्यालय द्वारा किया जा रहा है। आरपी तिवारी ने कार्यक्रम मे खान मालिकों को सुरक्षा से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारी देने और उनका मनोबल बढाने के लिए खान सुरक्षा महानिदेशालय गाज़ियाबाद क्षेत्र के निदेशक और उप निदेशक का आभार प्रकट किया। 

4- सिरमौर के युवा कौशल विकास भत्ता व औद्योगिक कौशल विकास भत्ता के लिए अब ऑनलाइन कर सकेगे पंजीकरण।

सिरमौर के युवा कौशल विकास भत्ता योजना व औद्योगिक कौशल विकास भत्ता योजना के तहत अब ऑनलाइन पंजीकरण कर सकेगे। यह जानकारी श्रम एवं रोजगार अधिकारी अक्षय शर्मा ने दी। उन्होंने बताया कि श्रम एवं रोजगार विभाग हिमाचल प्रदेश के अतंर्गत अब अभ्यर्थी कौशल विकास भत्ता व औद्योगिक कौशल विकास भत्ता के लिए घर बैठे रोजगार पंजीकरण पोर्टल https://eemis.hp.nic.in पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते है। उन्होंने बताया कि औद्योगिक कौशल विकास भत्ते के लिए अभ्यर्थी की आयु 18 -36 होनी चाहिए और रोजगार एक्सचेंज में पंजीकृत होना चाहिए। इसके अतिरिक्त अभ्यर्थी की मासिक आय 15 हजार से कम व किसी संस्थान में रोजगार प्राप्त होना चाहिए व राष्ट्रीयकृत बैंक में खाता होना चाहिए।
इसके अतिरिक्त युवा कौशल विकास भत्ते के लिए अभ्यर्थी की आयु 16-36 से होनी चाहिए और रोजगार विभाग में पंजीकृत होना चाहिए। इसके अतिरक्त परिवार की वार्षिक आय 2 लाख से कम व राष्ट्रीयकृत बैंक में खाता होना चाहिए और हिमाचल का स्थाई निवासी प्रमाण पत्र होना चाहिए। अधिक जानकारी हेतु कार्यालय के दूरभाष नम्बर  01702-222274 व 8591345920 पर भी सम्पर्क कर सकते हैं।


क्राइम/एक्सीडेंट

5- नशे के सौदागरों की दें सूचना, पहचान रहेगी गुप्त- एसपी

अंतरराष्ट्रीय नशा निरोधक दिवस के उपलक्ष पर एसपी सिरमौर खुशहाल शर्मा द्वारा सिरमौर की जनता से नशे जैसी सामाजिक कुरीति से दूर रहने का आह्वान किया है। उन्होने सिरमौर की स्थानीय जनता से मादक पदार्थों (ड्रग्स) जैसे नशे से दूर रहने और एक स्वस्थ एवं खुशहाल जीवन जीने का

अनुरोध किया। साथ ही साथ उन्होंने लोगों को नशे के कारोबारियों को पकड़वाने के लिए पुलिस का सहयोग करने का आग्रह भी किया। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि DRUG FREE HIMACHAL APP के माध्यम से कोई भी व्यक्ति नशे के बारे में शिकायत दर्ज करवा सकता है। जिस पर पुलिस द्वारा तुरन्त कार्यवाही की जाएगी  तथा यह भी बताया कि सूचना देने वाले व्यक्ति की पहचान भी पूर्ण रूप से गुप्त रखी जाएगी। आज के समय में युवाओं द्वारा मादक पदार्थों का सेवन समाज के लिए एक बड़ी चुनौती बन चुकी है। युवाओं का एक बड़ा वर्ग इसकी चपेट में आ गया है। हेरोइन, अफीम, गांजा, ब्राउन शुगर, हशीश, भांग जैसे नशीले पदार्थो का सेवन करके लोग अपना जीवन खराब कर रहे है। पुलिस अधीक्षक ने लोगों से अपील की है कि वह अपने बच्चों के व्यवहार पर विशेष ध्यान दें तथा बच्चों के बदलते हुये व्यवहार को मद्देनजर रखते हुये यह भी ध्यान दें कि उनका बच्चा किस रास्ते पर जा रहा है व क्या कर रहा है। इस संबंध में पुलिस अधीक्षक ने जिला सिरमौर के सभी पुलिस अधिकारियों तथा थाना प्रभारियों को निर्देशित किया है कि नशीले पदार्थों के कारोबारियों के विरुद्ध, ज़ीरो टोलरेंस की नीति अपनाते हुये सख़्त से सख्त कार्यवाही अमल में लाई जाए तथा इस सम्बंध में ज्यादा से ज्यादा मामले दर्ज करने के लिए भी निर्देश जारी किए ताकि इन अवैध गतिविधियों में संलिप्त अपराधियों पर पूर्णत: अंकुश लगाया जा सके। गौरतलब है कि इस वर्ष अभी तक जिला सिरमौर में नशे के कारोबारियों के विरुद्ध कार्यवाही करते हुये कुल 37 मामले दर्ज करके 54 अपराधियों को सलाखों के पीछे पहुंचाया गया है और निम्नलिखित नशीले पदार्थ भी जब्त किए गए है :- 
1. चरस     = 9.963 Kg
2. अफीम     = 298.220 ग्राम
3. चुरा पोस्त (भुक्खी)  = 1298.816 Kg 
4. गाँजा     = 429.708 Kg 
5. स्मैक    = 9.143 ग्राम 
6. हेरोइन     = 16.107 ग्राम
7. Tramadol capsule   = 2394
8. Tramadol Powder   = 971.176 Kg 
9. नशे की गोलियां   = 3011325
10. नशीली दवाओं की शीशियाँ  =15

6- फरार आरोपियों की सूचना देने वाले जय प्रकाश को सम्मान।

एसपी सिरमौर खुशहाल शर्मा द्वारा पुलिस अधीक्षक कार्यालय नाहन के नव निर्मित सम्मेलन कक्ष (CONFERENCE HALL) में जय प्रकाश, सुपुत्र राम किशन, निवासी गाँव कन्याना , डाकघर पच्छाद, जिला सिरमौर को समृति

चिन्ह तथा नकद पुरस्कार से सम्मानित किया गया। गौरतलब है कि पुलिस थाना माजरा, में गिरफ्तार आरोपी रविन्द्र कुमार एवं रवि कुमार निवासी हरियाणा जिनके कब्जा से  दिनांक 10/11-04-21 की रात को ट्रक (HR58A-8028) से कुल 844.200 KG चूरा पोस्त बरामद किया गया था। उक्त दोनों आरोपियों के पुलिस रिमाण्ड़ के दौरान कोरोना संक्रमित होने पर उन्हे डेडिकेटिड कोविड़ केयर सैन्टर सराहां में उपचार हेतू दाखिल करवाया गया था, जहां से दोनों आरोपी दिनांक 17.04.2021 की शाम को फरार हो गए थे। जिस पर पुलिस अधीक्षक जिला सिरमौर अपनी टीम सहित मौका पर पंहुचे और पुलिस टीम उक्त दोनों आरोपियों की तलाश कर रही थी तो जय प्रकाश उपरोक्त  ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार करने में महत्वपूर्ण योगदान दिया था। एसपी सिरमौर ने इस अवसर पर कहा कि जनता और पुलिस के आपसी तालमेल से ही हम अपराधों पर अंकुश लगाने में कामयाब हो सकेंगे। पुलिस प्रशासन में आम जनता की भागेदारी बहुत जरूरी है और अपराधों को रोकने के लिए जनता का जागरूक होना अति आवश्यक है। उन्होंने कहा कि यदि पुलिस और जनता मिलकर समर्पित भाव से कार्य करें तो अपराधों को रोकने में एक मिसाल कायम की जा सकती है। पुलिस अधीक्षक ने जिला सिरमौर की जनता से भविष्य में भी इसी प्रकार के सहयोग की आपेक्षा की है। इस अवसर पर शुभ्रा तिवारी, समादेशक, 6th IRBn धौलाकुआँ तथा बबीता राणा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जिला सिरमौर इत्यादि भी उपस्थित रहे।

7- बाईक चोरी का आरोपी पुलिस रिमांड पर।

आश मौहम्मद निवासी गांव जोहडो डाकघर पुरुवाला तहसील पांवटा साहिब ने पुलिस थाना पांवटा साहिब में शिकायत दर्ज कारवाई कि दिनांक 19-6-21 को सुबह 7.00 AM  बजे इसने अपनी मोटरसाइकल न0 HP 17 5792 तिरुपति मेडिकैयर कम्पनी सुरजपुर के गेट के बाहर एक दुकान के पास खडी कि थी। लेकिन जब शाम के समय इसने कम्पनी से वापस आकर देखा तो इसकी मोटरसाईकिल वहां पर न थी। शिकायतकर्ता ने शक जाहिर किया कि उसकी  मोटरसाईकिल को तरणजीत निवासी छ्छरौली हरियाणा चोरी करके ले गया। जिस पर पुलिस थाना पांवटा साहिब में मामला दर्ज किया जाकर पुलिस टीम द्वारा मामले में अन्वेषण के दौरान आरोपी तरणजीत सिंह निवासी छ्छरौली, जिला यमुनानगर हरियाणा को गिरफ्तार किया गया है। आज आरोपी को न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया जहां से आरोपी को 04 दिन के पुलिस रिमांड पर भेजा गया है। मामले में आगामी अन्वेषण जारी है।

8- कफोटा मे स्मैक के साथ दबोचे तीन युवक।

गिरिपार क्षेत्र के कफोटा बाजार व आसपास के क्षेत्र में नशा माफिया दिनों दिन सक्रिय हो रहे थे जिसके चलते पुलिस ने टीम को गठित किया और फील्डिंग सजा दी। इसका नतीजा भी सामने आया। कफोटा बाजार में पुलिस ने 7.35 ग्राम स्मैक तीन युवकों से प्राप्त की। यह स्थानीय युवा है। उधर डीएसपी पांवटा साहिब ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि कफोटा बाजार में तीन युवकों से 7.35 ग्राम स्मैक बरामद की है। इन्हे गिरफ्तार कर मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई अमल में लाई जा रही है। नशे के खिलाफ पुलिस पूरी तरह से सख्ती बरत रही है। 

9- पांच क्विंटल गेंहू चोरी कर गया चोर।

धनवीर सिंह निवासी गांव फतेहपुर डाकघर माजरा, तहसील पांवटा साहिब जिला सिरमौर ने पुलिस थाना माजरा में शिकायत दर्ज कारवाई कि इसने चमन लाल के घर में भूस रखा हुआ है। जिसमें इसने अपनी पाँच से साढे पाँच क्वंटल गेहूँ भी रखी हुई थी। दिनाँक 23-06-2021 की रात को जब इसकी पत्नी ने देखा तो वहाँ से गेहूँ के बोरे गायब थे। शिकायतकर्ता ने शक जाहिर किया कि संजय निवसी ग्राम फतेहपुर ने इनकी गेहूँ की चोरी की है। जिस पर पुलिस थाना माजरा में मामला दर्ज किया जाकर पुलिस टीम ने मामले में अन्वेषण के दौरान आरोपी संजय निवसी ग्राम फतेहपुर को गिरफ्तार किया गया है। आज दिनांक 25-06-2021 को आरोपी को न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया है जहां से आरोपी को एक दिन के पुलिस रिमांड पर भेजा गया है। मामले में आगामी अन्वेषण जारी है। एसपी सिरमौर खुशहाल शर्मा ने मामले की पुष्टि की है।

शाम सात बजे तक का कोविड मीडिया बुलेटिन- 

सूचना एवं जन संपर्क विभाग हिमाचल प्रदेश बुलेटिन-