Sirmour: स्टेट जीतने निकली सिरमौर की हैंडबॉल टीम, कोटड़ी व्यास से ऊना रवाना... ddnewsportal.com
Sirmour: स्टेट जीतने निकली सिरमौर की हैंडबॉल टीम, कोटड़ी व्यास से ऊना रवाना...
अंडर-14 जिला स्तरीय गर्ल्स मेजर टूर्नामेंट जोकि गवर्नमेंट बॉयज स्कूल नाहन में संपन्न हुए। उसमें शहीद कमलकांत मेमोरियल राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय कोटड़ी व्यास ने हैंडबॉल खेल मे प्रथम स्थान प्राप्त किया था। यह 38वीं जिला स्तरीय अंडर-14 प्रतियोगिता थी जो की 18 सितंबर से 21 नंबर तक नाहन में संपन्न हुई इसमें स्कूल की। इसमे छात्राओं ने बहुत बढ़िया प्रदर्शन किया तथा हैंडबाल खेल मे गर्ल्स ने सभी मैच एक तरफा जीते। हैंडबॉल टीम ने फाइनल मे कफोटा को पराजित कर चैंपियन बनी। जिसमें कप्तान हर्षिता, कृतिका, दिव्यांशी, स्नेहा चौधरी, दीपिका, रितिका, प्रीती गोलकीपर, स्वेता, अनु, पायल, मनीषा, गायत्री आदि ने अपनी टीम के लिए बहुत अच्छा प्रदर्शन किया। जिसके बलबूते पर शहीद कमलकान्त मेमोरियल राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय कोटड़ी व्यास की कप्तान हर्षिता, कृतिका, दिव्यांशी, स्नेहा चौधरी, दीपिका, रितिका, प्रीती गोलकीपर, श्वेता का चयन स्टेट लेवल के लिए हुआ। ये प्रतियोगिता ऊना जिला के सलोह मे 5 अक्टूबर से 8 अक्टूबर तक होनी है। हैंडबॉल स्टेट कोचिंग कैंप 29 सितम्बर से 3 अक्तूबर तक शहीद कमलकान्त मेमोरियल राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय कोटड़ी व्यास मे सम्पन हुआ, जिसमे इन खिलाड़ियों ने खेल की बारिकिया सिखी। ये चयनित छात्राएं कोटड़ी व्यास, कफोटा और बनौर स्कूल की है। इस कैंप मे कोच व शारीरिक शिक्षक धर्मेंद्र चौधरी व कुलवंत व ओमप्रकाश व एस्कॉर्ट टीचर्स त्रिशला देवी व विजय कुमारी की देखरेख मे बच्चो ने कैंप मे खेल के गुर सीखे। स्कूल प्रिंसिपल अजय शर्मा ने इन्हे कैंप क्लोज़िंग पर शुभकामनायें दी। उन्होंने इस कैंप को उनके
विद्यालय में आयोजित करवाने हेतु डी ई एस एस ए सिरमौर व ए डी पी ओ को धन्यवाद किया व कहा कि एक अच्छी पहल है जिससे बच्चो को गेम वाइज ग्राउंड व सभी फैसिलिटी उपलब्ध हो सकती है। प्रिंसिपल अजय शर्मा ने कैंप मे अपना सहयोग देने के लिए शारीरिक शिक्षक, विक्रम सिंह बलसाड़ 2000 रूपये व कुलवंत शारीरिक शिक्षक रामपुर भारपुर 1000 रुपये, राजेश मोबाइल रिपेयर माजरा रिफ्रेशमेंट दूध, मेरा गांव एक सहारा संस्था व ए एम एच न्यूज़ माजरा के संस्थापक डॉ अनुराग गुप्ता व पुष्पा खंडूजा का रिफ्रेस्मेंट मे व दिनेश पुंडीर संस्थापक देश दिनेश न्यूज़ पोर्टल, पंचायत प्रधान सुरेश कुमार, एस एम सी प्रधान मान सिंह व ज्योति शास्त्री का विशेष धन्यवाद इस कैंप को आयोजित करवाने मे अपना योगदान देने हेतु किया।
वहीं, इस उपलब्धि पर शहीद कमलकान्त मेमोरियल राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय कोटड़ी व्यास के मे ख़ुशी की लहर है। प्रिंसिपल अजय शर्मा ने इन उपलब्धियां पर बच्चों को व उनके कोच व सहयोगी स्टाफ को बहुत-बहुत बधाई दी है प्रिंसिपल ने बताया है कि खेलो के क्षेत्र मे बहुत ही अच्छा प्रदर्शन स्कूल कर रहा है इसके लिए बच्चे उनके शिक्षक व पेरेंट्स बधाई के पात्र है।
एसएमसी अध्यक्ष मान सिंह व सभी एस एम सी सदस्यों हेमराज धर्मपाल, सुमन ने भी खिलाड़ी छात्राओं को स्टेट हेतु आशीर्वाद व बधाई दी। वही पंचायत प्रधान सुरेश कुमार, एस एम सी प्रधान मानसिंह ने इन उपलब्धियां पर बच्चों को उनके टीचर्स को और प्रिंसिपल अजय शर्मा को भी बहुत-बहुत बधाई दी। प्रधान सुरेश कुमार बताया कि प्रिंसिपल अजय शर्मा के नेतृत्व में स्कूल हर क्षेत्र में बढ़िया प्रदर्शन कर रहा है। खेलो के क्षेत्र मे कोटड़ी व्यास ने 2 साल मे बहुत ही अच्छे रिजल्ट दिए इसके लिए सभी स्टॉफ पेरेंट्स व विषेषकर बच्चे व शारीरिक शिक्षक धर्मेंद्र चौधरी बधाई के पात्र है।