Paonta Sahib: गाँव को हरा-भरा बनाने का कार्य कर रही सालवाला के युवाओं की टोली: प्रदीप चौहान  ddnewsportal.com

Paonta Sahib: गाँव को हरा-भरा बनाने का कार्य कर रही सालवाला के युवाओं की टोली: प्रदीप चौहान  ddnewsportal.com

Paonta Sahib: गाँव को हरा-भरा बनाने का कार्य कर रही सालवाला के युवाओं की टोली: प्रदीप चौहान 

पाँवटा साहिब के गिरिपार क्षेत्र के नवयुवक मंडल सालवाला युवाओं की टोली पर्यावरण को सुधारने के लिए कार्य कर रही है, ताकि गांव हरा भरा रहे। आज इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में भगानी जॉन के अध्यक्ष प्रदीप चौहान और गेस्ट ऑफ़ ऑनर विशाल चौधरी इस आयोजन में भाग लिया।
मीडिया को जानकारी देते हुए प्रदीप चौहान ने बताया कि नवयुवक मंडल युवाओं के युवाओं द्वारा आज पौधारोपण कार्यक्रम किया जा रहा है ताकि गांव क्षेत्र हराभरा रहे और आसपास के वातावरण भी शुद्ध रहे हैं। इस उद्देश्य से युवाओं की टीम काम कर रही है।


प्रदीप चौहान ने बताया कि केवल पौधा रोपण करना ही उनका उद्देश्य नहीं। पौधा रोपण के बाद उन पौधों में पानी देने, पशुओं से बचाने व मौसम की मार आदि से सुरक्षित रखने के लिए भी प्रयासरत रहते रहेंगे। 
वृक्ष लगाने का पहला और सबसे महत्वपूर्ण लाभ यह है कि वे कार्बन डाइऑक्साइड और श्वास ऑक्सीजन का आदान-प्रदान करते हैं। पर्यावरण में ऑक्सीजन की जरूरत सभी को ज्ञात है। पेड़ों न केवल कार्बन डाइऑक्साइड लेते हैं बल्कि वातावरण से कई अन्य हानिकारक गैसों को भी अवशोषित करते हैं जिससे वातावरण को ताजगी मिलती है।