Paonta Sahib: सफलता परिश्रम और लगन से ही मिलती है ddnewsportal.com
Paonta Sahib: सफलता परिश्रम और लगन से ही मिलती है
हिमाचल प्रदेश उच्च न्यायालय की कार्यकारी मुख्य न्यायाधीश ने किया एडीजे कोर्ट का शुभारंभ
हिमाचल-उतराखण्ड की सीमा पर बसी गुरू की पांवटा साहिब नगरी में अब एडीजे कोर्ट की स्थाई अदालत लगेगी। शनिवार को हिमाचल प्रदेश उच्च न्यायालय की कार्यकारी मुख्य न्यायाधीश सबीना ने विधिवत एडीजे कोर्ट का शुभारंभ किया। इस दौरान उन्होंने बार संघ के सदस्यों के साथ भी बातचीत की। उन्होंने कहा कि सफलता का कोई शॉर्टकट नहीं होता। कठिन परिश्रम और लगन से ही सफलता हासिल की जा सकती है। युवा अधिवक्ताओं को अपने वरिष्ठ अधिवक्ताओं से बहुत कुछ सीखने की जरूरत है। इनके अनुभवों से जितना सीख सकते हो, सीख लें। उन्होंने कहा कि पांवटा बार में युवा अधिवक्ताओं की काफी संख्या है।
अधिवक्ताओं में से ही अच्छे लीडर भी आगे निकलते हैं। उन्होंने कहा कि अधिवक्ता ही लोगों के दुखों का भी निपटारा करते हैं। इस मौके पर उन्होंने सभी अधिवक्ताओं को 35 साल पुरानी मांग पूरी होने पर बधाई दी। उन्होंने कहा कि अब पांवटा में स्थायी अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायालय खुलने से मामलों का निपटारा भी शीघ्र हो पाएगा। इस मौके पर उनके साथ शिमला हाई कोर्ट से
माननीय जज सुशील कुकरेजा, चिराग भानु सिंह ऑफिसर ऑन स्पेशल ड्यूटी, रजिस्ट्रार जनरल माननीय अरविंद मल्होत्रा व प्रेम चंद वर्मा प्रिंसिपल प्राइवेट सेक्रेट्री भी उपस्थित रहे। उनकी आगवानी में जिला एवम सत्र न्यायधीश सिरमौर, ADJ पांवटा साहिब, एसीजेएम पाँवटा साहिब, जेएमएफसी पाँवटा साहिब,
DC सिरमौर राम कुमार गौतम, एसपी सिरमौर रमन कुमार मीणा, एसडीएम पाँवटा साहिब गुंजीत सिंह चीमा तथा डीएसपी पाँवटा साहिब रमाकांत ठाकुर भी उपस्थित रहे। पाँवटा बार के अध्यक्ष राजेंद्र शर्मा, ओपी चौहान, एसआर शर्मा, टीएस शाह, डीसी खंडूजा, एनएल परवाल, जवाहर चौधरी तथा पाँवटा बार के सभी पदाधिकारी गणों व अन्य सभी अधिवक्तागण मौजूद रहे।