सिरमौर- श्री महामाया बालासुन्दरी चैत्र नवरात्रि मेला त्रिलोकपुर में रहेगी सिक्योरिटी टाईट ddnewsportal.com

सिरमौर- श्री महामाया बालासुन्दरी चैत्र नवरात्रि मेला त्रिलोकपुर में रहेगी सिक्योरिटी टाईट ddnewsportal.com
फाइल फोटो: मां बालासुंदरी मंदिर, त्रिलोकपुर, सिरमौर।

सिरमौर- श्री महामाया बालासुन्दरी चैत्र नवरात्रि मेला त्रिलोकपुर में रहेगी सिक्योरिटी टाईट 

ये रहेगा सुरक्षा प्लान, इन निर्देशों का करना होगा श्रद्धालुओं को पालन, 150 सीसीटीवी केमरे से भी नजर।

उत्तर भारत के प्रसिद्ध शक्तिपीठ श्री महामाया बालासुन्दरी, मंदिर त्रिलोकपुर में चैत्र नवरात्रि मेला पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम होंगें। यह मेला 02 अप्रैल से 16 अप्रैल तक मनाया जा रहा है। जिसमें हरियाणा, उत्तराखण्ड़, पंजाब, उत्तर प्रदेश, दिल्ली इत्यादि राज्यों सहित देश के विभिन्न क्षेत्रों से हजारों की संख्या में श्रद्धालू दर्शन करने के लिए आते है। एसपी सिरमौर ओमापति जम्वाल ने जानकारी देते हुए बताया कि मेला को शान्तिपूर्वक सम्पन्न करवाने और श्रद्धालूओं की सुरक्षा को मध्यनजर रखते हुए सुरक्षा के सभी पुलिस प्रबन्ध किए गए है। इसके लिए सम्पूर्ण मेला क्षेत्र को 04 सैक्टरों में विभाजित किया गया है तथा प्रत्येक सैक्टर का प्रभारी राजपत्रित पुलिस अधिकारी होगा। मेला में श्रद्धालूओं की सुरक्षा के लिए पुलिस और गृह रक्षक के 460 जवानों की तैनाती की गई है तथा यातायात व्यवस्था को सुचारू रूप से व्यवस्थित करने के लिए 160 पुलिस और गृह रक्षक जवानों की तैनाती की गई है। मेला में संदिग्ध एवं शरारती तत्वों पर निगरानी रखने के लिए सम्पूर्ण मेला क्षेत्र में 150 सीसीटीवी कैमरे लगाए गए है तथा विडियोग्राफी भी की जाएगी और साथ ही साथ ड्रोन कैमरा से भी निगरानी रखी जाऐगी। मेला क्षेत्र में पुलिस नियन्त्रण कक्ष एवं यातायात नियन्त्रण कक्ष भी स्थापित किए गए है। दो पहिया वाहनों, हल्के वाहनो एवं भारी वाहनों के लिए अलग-2 स्थान पर पार्किंग की व्यवस्था होगी। हल्के वाहनो के लिए हिमुडा कॉलोनी में पार्किंग स्थल चिन्हित है तथा भारी वाहनों के लिए वाईपास सड़क पर कुलदीप के मकान के पास स्थान चिन्हित किया गया है। मेला में आने वाले प्रत्येक श्रद्धालू की सुरक्षा को मध्यनजर रखते हुए प्रत्येक व्यक्ति के सामान, बैग इत्यादि को अलग-2 निर्धारित स्थानों पर चैक किया जाएगा ताकि कोई भी संदिग्ध वस्तु मेला क्षेत्र तक न पंहुचे। कोई भी बैग लेकर मन्दिर परिसर में नहीं जा सकेगा। मेला क्षेत्र में धारा 144 लागू है तथा मेला क्षेत्र में बन्दूक, विस्फोटक सामग्री इत्यादि लेकर चलने पर पूर्णतय: प्रतिबन्ध है। त्रिलोकपुर रोड़ कालाआम्ब पर प्रात: 8 बजे से शाम 8 बजे तक भारी वाहनों पर प्रतिबन्ध रहेगा। श्रद्धालू धर्माशालाओं/सरायों में ठहर सकते है परन्तु उनके

सामान की चैंकिग की जाएगी। मेला के दौरान कोविड़ प्रोटोकॉल की अनुपालना भी सुनिश्चित की जाएगी। पुलिस अधीक्षक, जिला सिरमौर ने मेला में शामिल होने वाले सभी श्रद्धालूओं से अपील की है कि वह अपने साथ कोई बैग, अटैची और ऐसा सामान/वस्तु लेकर न आए, जिसकी जरूरत न हो। मेला के दौरान पुलिस द्वारा जारी निर्देशों की पालना करें और पुलिस का सहयोग करे ताकि किसी भी श्रद्धालू की सुरक्षा को कोई खतरा उत्पन्न न हो। किसी भी लावारिस वस्तु को न छुऐ। मेला क्षेत्र में ट्रैक्टर-ट्राली एवं भारी वाहनों पर पूर्णतय: प्रतिबन्ध रहेगा। ट्रैक्टर-ट्राली, भारी वाहनो में सफर करना सुरक्षा की दृष्टि से बहुत ही खतरनाक होता है, जिस कारण जिला सिरमौर पुलिस कालाआम्ब सीमा से अन्दर ऐसे वाहनों को आने की अनुमति नहीं देगी। दो पहिया वाहन पर ट्रिपल राईडिंग (Triple Riding) न करे और हैलमेट पहनकर ही सवारी करें।  मेला में ज्यादा गहने पहन कर न आए क्योंकि भीड़ में शरारती तत्वो द्वारा ज्वैलरी चोरी होने की सम्भावना रहती है और वाहनों में ज्वैलरी एवं मूल्यवान सामान/वस्तु न रखें, जिसकी चोरी होने की सम्भावना हो।