पंजाब की तर्ज पर दिया जाए वेतन ddnewsportal.com

पंजाब की तर्ज पर दिया जाए वेतन ddnewsportal.com

पंजाब की तर्ज पर दिया जाए वेतन 

जानिए, इंटक ने बैठक कर पंप ऑपरेटर्स के लिए कहां उठाई मांग

ऑल हिमाचल पीडब्ल्यूडी एवं जल शक्ति विभाग वर्कर्स यूनियन पांवटा साहिब की बैठक इंटक जिलाध्यक्ष सुभाष शर्मा की अध्यक्षता में संपन्न हुई। इस बैठक में कर्मचारियों की विभिन्न समस्याओं पर विचार विमर्श किया गया तथा लंबित मांगों को पूरा करने के लिए सरकार से आग्रह किया गया। जिला

अध्यक्ष सुभाष शर्मा ने बताया कि कर्मचारियों की मुख्य मांगों में पंजाब की तर्ज पर वेतनमान देना सहित महीने के दूसरे शनिवार को छुट्टी, सभी पंप हाउस और हेड वर्क्स पर शौचालय तथा बिजली की समुचित व्यवस्था करना, सभी पंप हाउसों की चारदीवारी करवाना, बिजली की फिटिंग के साथ ट्यूब लाइट्स और पंखों की भी व्यवस्था करना, अर्थिंग करवाना, पंप ऑपरेटर्स की डीपीसी करवानि,  पुरानी पेंशन को बहाल करना तथा कर्मचारियों की लंबित

मेडिकल व टीए बिलों का शीघ्र भुगतान करना आदि शामिल है। इंटक जिलाध्यक्ष सुभाष शर्मा ने कर्मचारियों को आश्वासन दिया की जल्द ही संघ का एक प्रतिनिधिमंडल जल शक्ति विभाग पांवटा साहिब के अधिशासी अभियंता से मुलाकात कर उनकी मांगों को रखेगा तथा उन्हें पूरा करने की मांग की जाएगी। उन्होंने भी कर्मचारियों की मांगों का समर्थन करते हुए कहा कि पंजाब की तर्ज पर वेतनमान देना, वरिष्ठता के आधार पर पदोन्नति और अन्य सभी मांगे जायज है। जिन्हें विभाग और सरकार को जल्द से जल्द पूरा करना चाहिए।