नन्हे बच्चों की ऑनलाइन गीत-संगीत प्रतियोगिता- ddnewsportal.com
नन्हे बच्चों की ऑनलाइन गीत-संगीत प्रतियोगिता
पांवटा के पांच सरकारी केंद्रीय पाठशालाओं के विद्यार्थियों ने लिया भाग, बीआरसीसी विकास कश्यप ने किया संचालन।
पांवटा एजुकेशन ब्लॉक के पांच केंद्रीय पाठशालाओं के छात्र- छात्राओं की ऑनलाइन गीत संगीत प्रतिस्पर्धा हुई। जिसमें बच्चों ने बहुत सुंदर प्रस्तुतियां देते हुए अपनी काबिलियत दर्शाई। बी.आर.सी. सी. विकास कश्यप ने प्रतिस्पर्धा संचालित करते हुए बताया कि सरकारी स्कूलों में भी ऑनलाइन
पढ़ाई के साथ-साथ संगीत परीक्षाएं भी करवाई जा रही है आने वाले समय में सरकारी स्कूल भी प्राइवेट स्कूल को ना केवल टक्कर देंगे बल्कि प्रयास किया जाएगा कि उनसे बेहतर सुविधाएं और सुन्दर वातावरण बच्चों को दिया जा सके। इसके लिए टीचर्स और बच्चों सहित उच्च अधिकारी शिक्षा विभाग पूरे प्रयासरत हैं और जल्द ही ऑनलाइन परीक्षा पढ़ाई और अन्य प्रतिस्पर्धाओं के
लिए हमारे बच्चे और स्कूलों को और मजबूत किया जाएगा। इस ऑनलाइन संगीत प्रतिस्पर्धा के लिए शिक्षिका रंजना शर्मा, बिंदू शर्मा और आशा शर्मा ने निर्णायक की भूमिका निभाई। गोर हो कि शिक्षिका रंजना शर्मा स्वयं भी एक बेहतरीन गायिका है। उनकी मधुर आवाज आज भी श्रोताओं को खूब भाती है। वह इस प्रतियोगिता के आयोजन मे काफी खुश है।