Paonta Sahib: पोस्टर मेकिंग में स्वस्तिका पहले तो आंशिका ने हासिल किया दूसरा स्थान, रेड रिब्बन क्लब का आयोजन ddnewsportal.com
Paonta Sahib: पोस्टर मेकिंग में स्वस्तिका पहले तो आंशिका ने हासिल किया दूसरा स्थान, रेड रिब्बन क्लब का आयोजन
पाँवटा साहिब के श्री गुरू गोबिंद सिंह जी राजकीय महाविद्यालय में रेड रिब्बन क्लब के द्वारा पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता का आयोजन करवाया गया। इस प्रतियोगिता का उद्देश्य विद्यार्थियों को एच आई वी और एड्स के प्रति जागरुक करना था। इसमें विद्यार्थियों को पोस्टर बनाने के लिए विभिन्न विषय दिए गए जैसे कि एच आई वी की रोकथाम, एड्स जागरूकता,एच आई वी से जुड़े मिथकों को कम करना तथा एच आई वी और एड्स ग्रसित
लोगों से भेदभाव न करना अपितु उन्हें स्वीकारना आदि रहा। इस प्रतियोगिता में प्रतिभागियों ने अपनी रचनात्मकता और कौशल का प्रदर्शन करते हुए बहुत ही आकर्षक और संदेशप्रद पोस्टर बनाए। इस अवसर पर महाविद्यालय की कार्यवाहक प्राचार्या सुलक्षणा शर्मा ने विद्यार्थियों को प्रोत्साहित किया तथा कहा कि इस तरह के कार्यक्रम सामाजिक जागरूकता फैलाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते है। प्रतियोगिता में प्रो. अमिता जोशी तथा डॉ. जाहिद अली मलिक ने निर्णायक गणों की भूमिका निभाई। इसमे प्रथम स्थान स्वस्तिका ने, दूसरा स्थान आंशिका ने तथा तीसरा स्थान श्रेया कपूर ने प्राप्त किया। इस दौरान रेड रिब्बन क्लब की समन्वयक प्रो.धनमंती कंडासी तथा सदस्य प्रो. वंदना कांसल उपस्थित रहे।