Shillai: एनएसएस वॉलिंटियर्स अपने व्यक्तित्व का करें प्रखर विकास: रमेश चौहान ddnewsportal.com

Shillai: एनएसएस वॉलिंटियर्स अपने व्यक्तित्व का करें प्रखर विकास: रमेश चौहान  ddnewsportal.com

Shillai: एनएसएस वॉलिंटियर्स अपने व्यक्तित्व का करें प्रखर विकास: रमेश चौहान

गिरिपार क्षेत्र के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय जरवा जुनेली में राष्ट्रीय सेवा योजना के आवासीय शिविर के तीसरे दिन बतौर स्तोत्र व्यक्ति के रूप में रमेश चौहान प्रवक्ता अर्थशास्त्र ने भाग लिया। पाठशाला में यह शिविर 7 नवम्बर से संचालित हो रहा है जिसमें 26 वॉलिंटियर्स  भाग ले रहे हैं। शिविर के आगमन पर कार्यक्रम अधिकारी निकाराम शर्मा एनएसएस वॉलिंटियर्स ने सभी लोगों का गर्मजोशी से स्वागत किया तथा इस अवसर पर प्रवक्ता अंग्रेजी देवराज शर्मा व जूनियर ऑफिस असिस्टेंट अजय धीमान ने भी भाग लिया। कार्यक्रम में मंच संचालन का कार्य वेद प्रकाश शर्मा ने बहुत सुंदर तरीके से किया तथा कार्यक्रम का आगाज दीप प्रज्वलन के द्वारा किया गया। इस अवसर पर एनएसएस वॉलिंटियर्स के द्वारा स्वागत व सरस्वती वंदना को भी प्रस्तुत किया गया। कार्यक्रम में बतौर मुख्य स्रोत व्यक्ति के रूप में रमेश चौहान ने राष्ट्रीय सेवा योजना के वॉलिंटियर्स को बताया कि इस योजना

का मुख्य उद्देश्य छात्रों के व्यक्तित्व निर्माण के लिए किया जाता है, जिससे सभी युवा शक्ति राष्ट्र निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है। उन्होंने राष्ट्रीय सेवा योजना के इतिहास व उद्देश्य के बारे में भी बहुत विस्तृत तरीके से प्रकाश डाला उन्होंने बताया कि किस प्रकार राष्ट्रीय सेवा योजना में युवाओं के व्यक्तित्व उज्ज्वल चरित्र निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है तथा युवाओं को ऐसे अवसर प्रदान कर रहा है जिसके माध्यम से कार्य कौशलता को प्राप्त करके समाज में समुदाय की सेवा के लिए तैयार होते हैं। इस अवसर पर प्रवक्ता अंग्रेजी देवदत्त शर्मा व अजय धीमान ने भी वॉलिंटियर्स को संबोधित किया तथा उन्हें संदेश दिया कि आप वर्तमान में सामाजिक कुरीतियों से अपने आप को बचाकर रखें तथा अपने व्यक्तित्व का संतुलित विकास करें। मुख्य वक्ता ने एनएसएस वॉलिंटियर्स को अपने व्यक्तित्व का प्रखर विकास करने पर भी जोर दिया तथा अंत में कार्यक्रम अधिकारी निकाराम शर्मा ने सभी का धन्यवाद किया तथा कार्यक्रम के बौद्धिक सत्र का समापन किया।