साहिबजादा अजीत सिंह के जन्मोत्सव की धूम ddnewsportal.com

साहिबजादा अजीत सिंह के जन्मोत्सव की धूम ddnewsportal.com

साहिबजादा अजीत सिंह के जन्मोत्सव की धूम

पांवटा साहिब गुरूद्वारा साहिब मे हुआ भव्य आयोजन, संगत ने टेका मत्था

पांवटा साहिब के भंगाणी व पांवटा गुरुद्वारा साहिब में गुरु गोबिन्द सिंह जी के बेटे साहिबजादा अजीत सिंह का जन्मोत्सव बड़े धूमधाम से मनाया गया। इस मौके की पूर्व संध्या पर बुधवार को गुरूद्वारा भंगानी साहिब से पंज प्यारों की अगुवाई मे गुरूद्वारा पांवटा साहिब तक विशाल नगर कीर्तन करते हुए

फतेह मार्च का आयोजन किया गया। नगर कीर्तन के दौरान श्रद्वालुओं ने एकजुट होकर गुरूवाणी का गायन किया। इस मौके पर गुरूद्वारा पांवटा साहिब के प्रबंधक जगीर सिंह ने श्रद्वालुओं व युवाओं को साहिबजादा अजीत सिंह के जीवन से प्रेरणा लेने का आहवान किया। उन्होने कहा कि साहिबजादा अजीत सिंह ने कम उम्र की आयु में ही सच्चाई की राह पर चलते

हुए अपनी कुर्बानी दी। उन्होने कहा कि साहिबजादा अजीत सिंह के जीवन के आर्दशों को मानते हुए युवाओं को सकारात्मक दिशा दी जा सकती है। इस मौके पर गुरूद्वारा प्रबंधक कमेटी के उप-प्रधान जत्थेदार हरभजन सिंह, सदस्य हरप्रीत सिंह रतन, सरदार तपेन्द्र सिंह सैनी, सरदार कर्मवीर सिंह, पांवटा के पूर्व विधायक चौधरी किरनेश जंग, नरेन्द्र पाल सिंह सहोता, बीएससैनी, एनपीएस नारंग, ट्रक ऑपरेटर युनियन के प्रधान राजेन्द्र सिंह नारंग, चेयरमैन चरनजीत सिंह चन्नी, उपाध्यक्ष बलविन्द्र सिंह बिंदर, अवतार सिंह तारी सहित हिमाचल यूथ ब्रिगेड के प्रदेश अध्यक्ष इन्द्रजीत सिंह मिक्का

सहित नौजवान सिख जत्था और सिख संगत ने श्रद्वालुओं को साहिबजादा अजीत सिंह के जन्मोत्सव की हार्दिक शुभकामनाएं दी। गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी पांवटा के प्रबंधक सरदार जगीर सिंह ने बताया कि गुरूवार को पांवटा साहिब गुरुद्वारे मे शाम तक जन्मोत्सव पर विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान भारी संख्या मे गुरुद्वारा साहिब मे संगत पंहुची। जिसमे कोरोना प्रोटोकॉल का विशेष ध्यान रखा गया।