एसडीएम बोले- योग को दिनचर्या में शामिल करेंगें तो रहेंगे निरोग ddnewsportal.com

एसडीएम बोले- योग को दिनचर्या में शामिल करेंगें तो रहेंगे निरोग ddnewsportal.com

एसडीएम बोले- योग को दिनचर्या में शामिल करेंगें तो रहेंगे निरोग
                                                                        
उपमण्डल पांवटा साहिब मे दर्जनों स्थानों पर स्कूली बच्चों और सामाजिक संगठनों ने किया योग।

मंगलवार को पूरे विश्व मे आठवां अंर्तराष्टीय योग दिवस मनाया गया। सभी जगह लोगों व स्कूली बच्चों ने बड़े उत्साह के साथ भारत की इस पारंपरिक परंपरा को जीवंत रखने मे रुचि दिखाई। हिमाचल प्रदेश मे भी योग दिवस की धूम रही। मंगलवार को जब प्रदेश के दून क्षेत्र के कई स्थानो पर योग प्रक्रिया चल रही थी तो ऐसा लग रहा था मानो हिमालय से निकली योग की किरणे पूरे विश्व को प्रकाशमान कर रही हो। पांवटा साहिब मे भी अंर्तराष्ट्रीय योग दिवस की धूम रही। यहां के विभिन्न सामाजिक संगठनो, पंतजलि योग

समिति, सरकारी व निजि स्कूलो में योग ही योग दिखाई दे रहा था। पांवटा साहिब मे उपमंडल स्तरीय कार्यक्रम नगर परिषद खेल मेदान मे आयोजित हुआ। यहां पर पतंजलि योग समीति के सोजन्य से योग करवाया गया। जिसमे एसडीएम पांवटा विवेक महाजन, तहसीलदार वेद प्रकाश अग्निहोत्री और भाजपा मंडल अध्यक्ष अरविंद गुप्ता आदि अनैकों गणमान्य समैत विभिन्न संगठानों के पदाधिकारी भी मौजूद रहे। इस मौके पर एसडीएम विवेक महाजन ने अपने संदेश में कहा कि यदि आप योग को अपनी दिनचर्या में शामिल करेंगें तो बीमारियों से दूर रहेंगे। इसके साथ ही रावमा कन्या

पाठशाला पांवटा मे भी सैकड़ों बच्चियों ने योग किया। उनका साथ शिक्षकों ने भी दिया। इसके अतिरिक्त सरस्वती विद्या मंदिर स्कूल, विद्यापीठ स्कूल, पांवटा साहिब के गुरुनानक मिशन पब्लिक स्कूल, द स्काॅलर्स होम स्कूल, नेशनल पब्लिक स्कूल, रावमा खोड़ोवाला, रावमा छात्र पाठशाला तारुवाला, रोज आर्चिड पब्लिक स्कूल, दुग्गल कैरियर पब्लिक स्कूल, बीबीजीत कौर स्कूल, बीकेडी सीनियर सेकेंडरी स्कूल, जामनीवाला, बहराल और किशनपुरा आदि समैत कई स्कूलों मे बच्चों ने योग किया। दूसरी ओर उपमंडल के माजरा, गिरिपार के भंगानी व आंज-भौज के अंबोया में स्कूली बच्चो व एनसीसी कैडेट ने योग किया। इसके साथ ही पहाड़ी गिरिपार क्षेत्र के रावमा

पाठशाला कमरउ, बड़वास, कफोटा और पमता स्कूल समैत दुर्गम क्षेत्र कठवाड़ स्कूल और सरस्वती विद्या मंदिर कमरउ मे भी शारिरिक शिक्षकों द्वारा स्कूली बच्चों को योग करवाया गया। इस क्रम में लोगों व स्कूली बच्चों ने शिथिलिकरण, योगासन, कपालभाति, प्राणायाम व ध्यान किया। इसमें कुल 15 आसन हुए जिसमें वृक्षासन, पादहस्तासन, अर्धचक्रसान, ताड़ासन, त्रिकोण आसन, भद्रासन, अर्ध उष्ट्रासन, शषांकसान, वक्रासन, भुजंगासन, सलभासन, मकरासन, सेतुबंध आसन, पवनमुक्तासन, शवासन, कपाल भाति व प्राणायाम किया गया। बहरहाल पांवटा साहिब मे योग दिवस उत्साह के साथ मनाया गया।