वैद्य राजेश कपूर बताएंगे देसी गाय का महत्व- ddnewsportal.com
 
                                वैद्य राजेश कपूर बताएंगे देसी गाय का महत्व
 
18 मार्च को माता बाला सुंदरी गौशाला में आयोजित होगी एक दिवसीय कार्यशाला
 
नाहन स्थित माता बाला सुंदरी गौशाला में 18 मार्च, 2021 को  प्रातः 11 बजे उपायुक्त सिरमौर डॉ0 आर0के0 परूथी की अध्यक्षता में एक दिवसीय

कार्यशाला का आयोजन किया जाएगा। यह जानकारी उप निदेशक पशुपालन डॉ0 नीरू शबनम ने दी। उन्होंने बताया कि इस कार्यशाला में वैद्य राजेश कपूर मुख्य वक्ता के रूप में उपस्थित रहेंगे जो देसी गोवंश के पंचगव्यों से मूल्यवान पदार्थ, गाय के गोबर से बनने वाले अनेको उत्पादों के बारे में जानकारी प्रदान करेंगे जिससे गौशालाएं स्वावलंबन की ओर अग्रसर हो सके।

 
                         
   
              
   ddnewsportal
                                    ddnewsportal                                 
                 
                 
                 
                 
                 
                 
                 
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
                                        
                                    