Paonta Sahib: यहां बताये गये डेंगू और एड्स से बचने के उपाय ddnewsportal.com
Paonta Sahib: यहां बताये गये डेंगू और एड्स से बचने के उपाय
गवर्नमेंट काॅलेज में हुआ स्वास्थ्य जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन, ये रहे मौजूद...
पाँवटा साहिब के श्री गुरु गोबिंद सिंह जी राजकीय महाविद्यालय में जीव विज्ञान विभाग व रेड रिबन क्लब द्वारा संक्रामक रोग, कारण तथा उपचार विषय पर स्वास्थ्य जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता प्राचार्य डॉ. प्रमोद पटियाल ने की। कार्यक्रम का आरम्भ अतिथियों के औपचारिक स्वागत से किया गया। इसके पश्चात् हेल्थ
सुपरवाइज़र बक्षी राम द्वारा विद्यार्थियों को अपने प्रश्नों तथा जिज्ञासाओं को निसंकोच साँझा करने के लिए प्रेरित किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि बी.एम्.ओ. डॉ. के. एल. भगत द्वारा विद्यार्थियों को एच. आई. वी. / एड्स, गैस्ट्रोएंटेराइटिस तथा डेंगू जैसी विभिन्न बीमारियों के बारे में विस्तारपूर्वक बताया गया।
जिसमे इन बीमारियों के कारणों, उपचारों तथा सरकारी चिकित्सा चिकित्सालयों में उपलब्ध निशुल्क सभी टेस्टों से अवगत कराया गया। मुख्य अतिथि ने विद्यार्थियों को स्वस्थ जीवन शैली अपनाने के लिए प्रेरित किया तथा विद्यार्थियों के विभिन्न प्रश्नों के भी उत्तर दिए। इस कार्यक्रम में वी. पी. और रवि कश्यप तथा हेल्थ सुपरवाइज़र बक्षी राम भी मौजूद रहे। कार्यक्रम के महाविद्यालय के जीव विज्ञान के प्राध्यापक डॉ. ऋतू पन्त तथा सुलक्षणा शर्मा तथा रेड रिबन क्लब की समन्वयक धनमंती कंडासी तथा कार्यालय अधीक्षक नरेश बत्रा भी उपस्थित रहे। इस कार्यक्रम में जीव- विज्ञान तथा रेड रिबन क्लब से लगभग 150 छात्र-छात्राओं ने भाग लिया।