हाटी समीति की बैठक मे हुआ निर्णय- ddnewsportal.com

हाटी समीति की बैठक मे हुआ निर्णय- ddnewsportal.com

तैयार करना होगा जन जागरण का वातावरण 

हाटी समीति की बैठक मे हुआ निर्णय, खश कनैत मुद्दे पर भी हुई चर्चा 

कार्तिक तोमर-शिलाई

शिलाई विश्राम गृह शिलाई में हाटी समिति की  बैठक हुई जिसमें अध्यक्षता केंद्रीय हाटी समिति के अध्यक्ष  अमीचंद कमल ने की। बैठक में विशेष रुप से फकीर चंद चौहान और रमेश देसाई शामिल हुए। सर्वप्रथम फकीर चंद चौहान

ने सलाह दी कि हमें इस पर पब्लिक और पॉलिटिकल बिल तैयार करना होगा। तभी इस मुद्दे पर एक जन जागरण वातावरण तैयार हो सकेगा। उसके पश्चात डॉ अमीचंद कमल ने खश कनैत मुद्दे पर विस्तार से चर्चा व जानकारियां साझा की तथा आगामी आवश्यक उद्देश्यों के लिए पंचायतों स्तर पर इकाइयां गठित करवाने की प्रक्रिया पूर्ण करने की सलाह दी। इस बैठक में ग्यार सिंह नेगी अध्यक्ष शिलाई इकाई, बलबीर शर्मा सचिव, रमेश तोमर तथा  कृपा राम आदि ने भाग लिया। अंत में सभी उपस्थित सदस्यों ने अमीचंद कमल का धन्यवाद किया।