Sirmour में तिब्बती सेटलमेंट ने निकाला जुलूस... ddnewsportal.com

Sirmour में तिब्बती सेटलमेंट ने निकाला जुलूस... ddnewsportal.com

Sirmour में तिब्बती सेटलमेंट ने निकाला जुलूस 

समुदाय ने मनाई तिब्बती राष्टीय जनक्रांति की 64वीं वर्षगांठ

पांवटा साहिब उपमण्डल के चारों तिब्बती सेटलमेंट के तिब्बती समुदाय के लोगों ने शुक्रवार को जिला सिरमौर के नाहन और पाँवटा साहिब में तिब्बती राष्टीय जनक्रांति की 64वीं वर्षगांठ मनाई। इस मौके पर जहां नाहन मुख्यालय में रैली निकाली गई वहीं पांवटा साहिब में भूपपूर से लेकर पांवटा

एसडीएम कार्यालय तक समुदाय के लोगों ने एक जुलूस निकाला। वहीं चीन द्वारा कब्जाए गए तिब्बत को आजाद करने की भी मांग की गई। भूपपूर तिब्बती सेटलमेंट अधिकारी ने बताया कि समुदाय

हर साल 10 मार्च को इस दिवस को मनाते है। वर्ष 1959 मे आज ही के दिन समुदाय ने चीन द्वारा कब्जाए गए उनके देश तिब्बत को आजाद करने के लिए शांतिपूर्ण जनक्रांति की शुरुवात की थी। इस मौके पर उन सभी वीरों को याद किया जाता है जिन्होने फ्री तिब्बत के लिए अपने प्राणों की आहूति दी है। इस दौरान तिब्बतीयन राष्टीय जनक्रांति के बारे मे समुदाय के वक्ताओं ने अपने विचार रखे। इस मौके पर भूपपूर, पुरुवाला, सतौन और तिलौरधार तिब्बती सेटलमेंट के अधिकारियों समैत काफी संख्या में समुदाय के लोग मौजूद रहे।