राज्य स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता मे भाग लेंगे सिरमौर के ये 16 खिलाड़ी ddnewsportal.com
सिरमौर की वरिष्ठ क्रिकेट टीम का चयन
राज्य स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता मे भाग लेंगे सिरमौर के ये 16 खिलाड़ी, HPCA सिरमौर अध्यक्ष ने दी जानकारी।
आगामी दिनों मे HPCA द्वारा करवाई जाए रही राज्यस्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता के लिए सिरमौर क्रिकेट संघ ने वरिष्ठ टीम के लिए 16 खिलाड़ियों का चयन किया है। यह प्रतियोगिता धर्मशाला, नादौन ,बिलासपुर व ऊना खेल मैदान मे आयोजित होगी। सिरमौर क्रिकेट संघ के अध्यक्ष अतर
सिंह नेगी ने बताया कि राज्य स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता के लिए सिरमौर क्रिकेट की वरिष्ठ टीम का चयन किया गया है जिसमें अक्षय शर्मा, वैभव, प्रशांत तोमर, रोहित कोलिश, दानीश शेख, विवेक,अलोकित, दिक्षित, योगेश,
सतीश, सुकेश,शिवम,आर्यन, शिवचरण, अभिशेक और राकेश का चयन किया गया है। ये खिलाड़ी राज्य स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता में जिला सिरमौर का प्रतिनिधित्व करेंगे। प्रतियोगिता ९ दिसंबर से २ जनवरी २०२२ तक आयोजित होगी। सिरमौर टीम के सभी मैच अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम धर्मशाला में खेलें जायेंगे।