सहारनपुर ने पांवटा साहिब को पराजित कर जीता खिताब ddnewsportal.com

सहारनपुर ने पांवटा साहिब को पराजित कर जीता खिताब ddnewsportal.com

सहारनपुर ने पांवटा साहिब को पराजित कर जीता खिताब

26वीं वीर शिवाजी उत्तर भारतीय क्रिकेट प्रतियोगिता के फाइनल मे 35 रनों से विजयी, मुख्य अतिथि ने बांटे ईनाम।

पांवटा साहिब मे पिछले एक माह से जारी 26वीं वीर शिवाजी क्रिकेट चैंपियनशिप का समापन हो गया है। यह प्रतियोगिता इस बार सहारनपुर की टीम ने जीती। प्रतियोगिता के समापन पर बतौर मुख्य अतिथि जियोन लाईफ़ साईंसिज के एमडी सुरेश गर्ग सहित तिरूपति ग्रुप के निदेशक अरूण गोयल,

मीरा मिनरल के संचालक डाॅ एचसी बंसल और इंटरनेशनल सिलेंडर के निदेशक एनपीएस सहोता ने शिरकत कर विजैता उपविजैता टीमों को इनाम देकर सम्मानित किया। इस मौके पर जहां एनपीएस सहोता ने क्लब को सफल आयोजन के लिए बधाई दी वहीं अपनी ऐच्छिक निधि से आयोजन

क्लब को 5100 रूपये प्रदान किये। मुख्य अतिथि सुरेश गर्ग ने भी विजैता उपविजैता टीमों को बधाई दी और आयोजन के लिए एक लाख रूपये की राशि प्रदान की। इससे पूर्व प्रतियोगिता का फाईनल मैच सहारनपुर और वीर

शिवाजी क्लब पांवटा साहिब की टीम के बीच खेला गया। जिसमे सहारनपुर जीतकर चैंपियन बनी। विजेता टीम को 31 हजार रूपये व ट्राफी तथा उप विजेता टीम को 21 हजार रूपये कैश व ट्राफी प्रदान की गई। क्लब के अध्यक्ष मधुकर डोगरी ने सफल आयोजन मे सहयोग के लिए सभी का

आभार जताया। इस मौके पर मुख्य अतिथि सहित पार्षद राजेन्द्र कुमार, रविन्द्र पाल सिंह, सरदार कुलवंत सिंह चौधरी, जीवन प्रकाश जोशी, अश्वनी राॅय, संजीव बब्बू, सुशील तोमर आदि सहित अनैकों गणमान्य लोग मौजूद रहे।