चूडेश्वर सेवा समिति शिलाई की बैठक 27 को ddnewsportal.com
चूडेश्वर सेवा समिति शिलाई की बैठक 27 को
नई कार्यकारिणी का होगा गठन, विकासात्मक गतिविधियों पर होगी चर्चा
कार्तिक तोमर-शिलाई
चुड़ेश्वर सेवा समिति इकाई शिलाई की कार्य अवधि समाप्त होने पर आम सभा के आयोजन में नई कार्यकारणी का गठन किया जाएगा। आम सभा 27 फरवरी को सुनिश्चित की गई है ।बैठक में क्षेत्र की विकासात्मक गतिविधियों सहित बजट पर विचार विमर्श करने के साथ नई कार्यकारणी का गठन किया
जाना है। समिति अध्यक्ष सूरत सिंह चौहान और महासचिव ग्यार सिंह नेगी ने जानकारी देते हुए बताया कि कार्यकारणी की समय अवधि पूर्ण होने पर बैठक का आयोजन रखा जा रहा है। बैठक में कार्यकारणी का पुनर्गठन, केंद्रीय कार्यकरणी के उद्देश्य, अंशदान एकीकरण को सरल करना, विद्यार्थियों को समाज, शिक्षा के प्रति संवेदनशील करना, अंशदान का समाजसेवा सहित
कल्याणकारी योजनाओं में खर्च करना मुख्य है। इन सबसे जरूरी है क्षेत्र में बढ़ते नशे को रोकना तथा नशे की रोकथाम के लिए सलाह केंद्र स्थापित करना है। इसलिए सभी सदस्यों सहित क्षेत्र वासियों की भागीदारी जरूरी है। 27 फरवरी को विश्राम गृह शिलाई में प्रातः11 बजे बैठक का आयोजन किया जाएगा।