वीरभद्र सिंह के खास सिपहसालार व पूर्व मंत्री सीट न मिलने पर मंच पर ही नीचे बैठ गये ddnewsportal.com

वीरभद्र सिंह के खास सिपहसालार व पूर्व मंत्री सीट न मिलने पर मंच पर ही नीचे बैठ गये ddnewsportal.com

कांग्रेस के इन वरिष्ठ नेता की सादगी तो देखिये

वीरभद्र सिंह के खास सिपहसालार व पूर्व मंत्री सीट न मिलने पर मंच पर ही नीचे बैठ गये, वरिष्ठ नेता की अनदेखी बनी चर्चा...

बीते दिवस हिमाचल की राजधानी शिमला के चौड़ा मैदान में प्रतिभा वीरभद्र सिंह की ताजपोशी के लिए आयोजित सम्मान समारोह में हजारों की संख्या में समर्थक पहुंचे थे। सुबह से ही बाजे-गाजे के साथ प्रदेश के अलग-अलग स्थानों से समर्थक शिमला पहुंचे हुए थे। हालात तो ऐसे हो गए कि चौड़ा मैदान में रैली स्थल पर पैर रखने को भी जगह नहीं बची और ऐसी ही कुछ मंच पर भी देखने को मिला। भीड़ के चलते मंच पर सीट नही मिली तो कांग्रेस के वरिष्ठ नेता व पूर्व मुख्यमंत्री स्वर्गीय वीरभद्र सिंह के खास सिपहसालार व पूर्व मंत्री ठाकुर सिंह भरमौरी मंच पर नीचे ही बैठ गये। यह

इनकी सादगी ही थी कि इन्होंने जमीन पर बैठने से भी गुरेज नही किया लेकिन किसी कांग्रेस के नेता को यह नही दिखा या अनदेखी की गई यह चर्चा का विषय जरूर बन गया है। क्योंकि एक तरफ तो मंच से सभी नेता स्वर्गीय वीरभद्र सिंह का गुणगान करते नजर आए तो दूसरी तरफ उनके खास साथी और वरिष्ठ नेताओं की इस तरह से बेकद्री समझ से परे है। 
दरअसल, मंच पर प्रतिभा सिंह, कांग्रेस प्रभारी राजीव शुक्ला, सहप्रभारी संजय दत्त, सुखविंदर सिंह सुक्खू, मुकेश अग्निहोत्री, विक्रमादित्य सिंह, पूर्व

अध्यक्ष कुलदीप सिंह राठौर मौजूद रहे और साथ में बहुत से समर्थक बैठे नजर आए लेकिन इसी बीच कांग्रेस की सरकार में वन मंत्री रहे ठाकुर सिंह भरमौरी को मंच सीट ही नहीं मिली। यही नहीं, कैंपेन कमेटी के नवनियुक्त अध्य्क्ष सुखविंदर सिंह सुक्खू भी मंच से संबोधन में उनका नाम लेना भुल गए। आलम ऐसा था कि मंच पर चढ़ने की होड़ में कांग्रेस कार्यकर्ताओं के बीच काफी खींचतान दिखी, ऐसे में भरमौरी को जगह नहीं मिली तो वह मंच पर नीचे ही बैठ गए। तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।