प्रतिभा सिंह का अटैक....... 05 मई 2022- पांवटा साहिब से आज का खबरनामा ddnewsportal.com
प्रतिभा सिंह का अटैक.......
05 मई 2022- पांवटा साहिब से आज का खबरनामा
हाटी को हर हाल मे ST दर्जा: सीएम
कांग्रेस करती है गुमराह: जयराम
कांग्रेस सरकार ने ठगे हाटी: सुखराम
श्री रेणुका जी को 80 करोड़ की सौगात
अटैकिंग मोड पर कांग्रेस अध्यक्ष
कांग्रेस को फिर हुआ नुकसान
उपायुक्तों की रिपोर्ट पर निगाहें
दुग्ध उत्पादकों की चेतावनी
4700 अधिकारी/कर्मचारियों की मांग
शरारती तत्वों की भेंट वन कर्मी
शिलाई- बच्चे की मौत, 6 घायल
सिरमौर में आज 00 मामले और....... कोविड/सूचना एवं जन संपर्क विभाग बुलेटिन।
(आज की तस्वीर)
स्थानीय (सिरमौर)
1- हिमाचल में चारे की कमी से दुग्ध उत्पादकों/गोशाला संचालकों की बढ़ी चिंता।
दूध उत्पादक संघ पांवटा साहिब का एक सम्मेलन लोनिवि विश्राम ग्रह पांवटा साहिब में आयोजित किया गया। सम्मेलन में हरियाणा व पंजाब सरकारों द्वारा द्वारा हिमाचल में ना आने देने पर होने वाली चारे की कमी पर गहरी चिंता व्यक्त की गई व प्रस्ताव पारित करके सरकार से माँग की गई कि सरकार भूसे को सस्ते दामों पर दुग्ध उत्पादकों को उपलब्ध करवाये।
इसके साथ ही बैठक में सरकार से मांग की गई कि पांवटा साहिब में पशुओं हेतु आचार (सैलड) का यूनिट व मिल्क प्रोसेसिंग यूनिट स्थापित किया जाये। साथ ही भूसे का गोदाम बना कर सस्ते दाम पर भूसा पूरे साल भर उपलब्ध करवाया जाये। उन्नत पशुओं गाएँ व भेसों को सस्ते दामों पर पशु पालन विभाग के माध्यम से उपलब्ध करवाया जाये। इस दौरान कार्यकारिणी का
गठन भी किया गया जिसमे संघ का प्रधान सरदार अमरजीत सिंह बिट्टा, उप प्रधान तरण सिंह, महासचिव जयदीप शर्मा, सहसचिव मनदीप सिंह, कोषाध्यक्ष मनोज शर्मा को बनाया गया। कार्यकारिणी सदस्यों में रणदीप सिंह दीपा, परविंदर सिंह, जसविंदर सिंह, सिमरजीत सिंह, सही राम ठाकुर, ओमप्रकाश, मोहमद यासीन और गुर्मीत सिंह के नाम शामिल है। इस कार्यकारिणी को सम्मेलन में सभी प्रतिनिधियों ने सर्वसम्मति से पारित किया इस कार्यकारिणी का कार्यकाल एक वर्ष होगा। सम्मेलन में किसान सभा जिला महासचिव गुरविंद्र सिंह, भारतीय किसान यूनियन के राज्य अध्यक्ष तरसेम सिंह सग्गी, हरजीत सिंह, सन्दीप शर्मा, बलदीप सिंह, सुमन देवी और रणजीत कौर आदि मौजूद रहे।
2- पैंशनर्स वैलफेयर एसोसिएशन ने सरकार से उठाई ये मांगे।
हि.प्र.पैंशनर्स वैलफेयर एसोसिएशन पांवटा साहिब इकाई की बैठक सुन्दर लाल मेहता की अध्यक्षता में संपन्न हुई। जिसमें विभिन्न विषयों पर चर्चा हुई।
प्रदेश के नवनिर्वाचित अध्यक्ष आत्माराम शर्मा ने जो मांग सरकार के समक्ष रखी हैं, पांवटा साहिब इकाई उसका पुरजोर समर्थन करती है। सरकार से आग्रह किया जाता है कि चिर लम्बित मांगो को तुरंत पूर्ण करें। पैन्शन फैक्टर 2.57 के स्थान पर 2.59 पंजाब के समान दिया जाए। चिकित्सा भत्ता 1000 रूपये प्रति माह दिया जाए। पुरानी पैंशन स्कीम बहाल की जाए। जे.सी.सी.की बैठक शीघ्र बुला कर पैंशनर्स से संबंधित सभी मुद्दों को तुरंत हल किया जाए। संशोधित पैंशन का 1-1-16 से एरियर बकाया एक मुश्त दिया जाए। फरवरी माह का एरियर जिसकी अधिसूचना जारी की जा चुकी है
उसे तुरंत जारी किया जाए। इसके साथ ही चर्चा हुई कि दुग्ध उत्पादन संघ के सदस्यों ने बताया कि क्षेत्र में पनीर, खोआ आदि उत्पाद नक़ली बेचे जा रहे हैं जिसके सैंपल मुख्य चिकित्सा अधिकारी व खाद्य निरीक्षक को लेने का प्रावधान है परन्तु वे ऐसा नहीं कर रहे हैं। बैठक में महासचिव टी पी सिंह, एस एस गुप्ता, एन एस सैनी, रणजीत सिंह, ज्ञ्यानचन्द शर्मा, एम एल अग्रवाल, एम एस भटनागर, पी सी शर्मा, आई पी एस वालिया, डॉ राकेश बेदी, जितेन्द्र दत्त, लखबीर सिंह, पी एन गुप्ता, वी सी छिब्बर, मधु बेदी आदि सदस्यों ने भाग लिया।
3- सीएम से की ग्रामीण विकास विभाग में विलय करने की मांग।
प्रदेश के पंचायती राज विभाग के अधीन जिला परिषदों में कार्यरत जिला परिषद् कैडर अधिकारी व कर्मचारी महासंघ ने हरिपुरधार में मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर से मुलाकात कर जिला परिषद कैडर मे कार्यरत समस्त कर्मचारी/अधिकारियों को पंचायती राज एवं ग्रामीण विकास विभाग में विलय करने की मांग की। संघ के प्रदेश महासचिव ई. दलीप शर्मा ने कहा कि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर को दिये ज्ञापन में महासंघ ने कहा है कि कि हिमाचल प्रदेश में जिला परिषद कैडर के अधीन कार्यरत करीब 4700 अधिकारी/कर्मचारी पिछले 24 वर्षों से विभाग में विलय की राह देख रहे है। इस कैडर के अधीन पंचायत सचिव, तकनीकी सहायक, कनिष्ट अभियंता, सहायक अभियंता, अधिशासी अभियंता, लेखापाल कर्मचारी आते है। बहुत लम्बे अन्तराल के बाद नियमितीकरण होने पर भी जिला परिषद कैडर के कर्मचारियों को अन्य विभागों की तरह स्थाई सरकारी कर्मचारियों की तर्ज़ पर सुविधाएं व वित्तीय लाभ नहीं दिए जा रहे है। जबकि जिला परिषद कैडर में सभी कर्मचारी/अधिकारी पंचायती राज व ग्रामीण विकास विभाग का कार्य कर रहे है। हाल ही मे हिमाचल प्रदेश सरकार के वित विभाग द्वारा जिला परिषद कर्मचारियों को छठे वेतन आयोग के वित्तीय लाभ देने से इस लिए इन्कार कर दिया गया कि जिला परिषद कैडर मे कार्यरत् अधिकारी/कर्मचारी “सरकारी कर्मचारी” की श्रेणी मे नहीं आते है। जबकि जिला परिषद कर्मचारी/अधिकारियों का वेतन हिमाचल प्रदेश सरकार की ग्रांट इन एड से ही जारी किया जाता है। इतनी लम्बी सेवाओं के बाबजूद भी पंचायती राज
एवं ग्रामीण विकास जैसे महत्वपूर्ण विभाग का कार्य बखूबी निभाने के उपरांत भी यदि हमे सरकारी कर्मचारी की श्रेणी में नहीं लिया जाता तो यह हमारे लिए बहुत ही दुःखद विषय है। अतः समस्त जिला परिषद कैडर मे कार्यरत अधिकारी/कर्मचारीयो को पंचायती राज अथवा ग्रामीण विकास विभाग मे नियुक्ति की दिनांक से विलय किया जाये क्योंकि दिनांक 15-06-1984 की अधिसूचना N0-Pch-HB(2)-1/84 दिनांक 01/06/1984 से पंचायत समिति के तहत काम कर रहे पंचायत सचिवों को भी ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज विभाग में नियुक्ति की दिनांक से विलय किया गया था। इसी अधिसूचना के तर्ज पर समस्त जिला परिषद कैडर मे कार्यरत अधिकारी/कर्मचारियो को पूर्व की समस्त सेवा अवधि व वरिष्ठता को यथावत रखते हुए पंचायती राज अथवा ग्रामीण विकास विभाग मे नियुक्ति की दिनांक से विलय करने की अनुकम्पा करे। समस्त कर्मचारी आपके जीवन भर आभारी रहेगे।
4- पांवटा साहिब गवर्नमेंट आईटीआई में शुरु होंगे ये कोर्स।
राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (आई.टी.आई.) पाँवटा साहिब में मई माह से 18 वर्ष से अधिक आयु के युवक-युवतियों के लिए भारत सरकार की महत्वाकांक्षी योजना राष्ट्रीय कौशल विकास निगम और हिमाचल प्रदेश कौशल विकास निगम के अंतर्गत Industrial Electrician, Field-Technician : Air Conditioner, Tungsten Inert Gas Welder अल्पावधि कोर्स शुरु करने जा रहा है। यह कोर्स निःशुल्क होगा और कोर्स पास करने के बाद संस्थान रोजगार दिलाने में भी सहायता करेगा। इच्छुक उम्मीदवार 15 मई, 2022 तक सादे कागज पर अपने समस्त प्रमाण पत्रों
सहित - योग्यता प्रमाण पत्र, आधार कार्ड, बोनाफाईड हिमाचली व दो पासपोर्ट साईज फोटोग्राफ द्वारा आवेदन कर सकते हैं। यह जानकारी देते हुए राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (आई.टी.आई.) पाँवटा साहिब के प्रधानाचार्य ई. सुशील कुमार गर्ग ने बताया कि इच्छुक अभ्यर्थी किसी भी कार्य दिवस में सुबह 10:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक इस संदर्भ में अधिक जानकारी के लिए व्यक्तिगत रूप से या फोन नं. 01704-222344 एवं 7018492234 पर संपर्क कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि उपरोक्त तीनों कोर्स की 30-30 सीटें भरी जानी हैं। साथ ही बताया कि उपरोक्त कोर्स के लिए वांछित योग्यता कम से कम 10वीं पास होना जरूरी है एवं कोर्स की अवधि लगभग 3 महीने होगी। कोर्स पूर्ण करने के बाद पास होने वाले छात्रों को भारत सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त NSQF Level-IV प्रमाण पत्र जारी किया जाएगा।
5- फूलपुर में 20 वर्ष पुराने पेयजल संकट का हुआ समाधान, ऊर्जा मंत्री ने करवाया बोर।
पांवटा साहिब के फूलपुर निवासी गत दिनों से पानी की समस्या को लेकर काफी परेशान थे जिसका समाधान ऊर्जा मंत्री द्वारा कर दिया गया है। फूलपुर पंचायत में बोर की मशीनें आ चुकी है तथा जल्द ही पीने की पानी की समस्या का समाधान हो जाएगा। ऊर्जा मंत्री सुखराम चौधरी के दिशा निर्देशों से फूलपुर पंचायत में बोर की मशीन लगा दी गई है, तथा उन्हें जल्द से जल्द शुरू करने का भी प्रयास किया जाएगा ताकि आम जनता को पानी की समस्या का सामना ना करना पड़े। गोर हो कि गत दिनों पानी की समस्या को लेकर फूलपुर पंचायत की महिलाएं सड़कों पर उतर गई थी तथा एक बड़े आंदोलन करने के लिए तैयार थी। लेकिन ऊर्जा मंत्री सुखराम चौधरी उनकी
समस्या का पूर्णतः समाधान कर दिया है। महिलाओं ने मीडिया से बातचीत में महिलाओं ने बताया था कि उन्हें पानी की समस्या से जूझना पड़ता है तथा पीने का पानी लेने के लिए दूर नदी नालों में जाना पड़ता है तथा उनके बच्चों को भी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है तथा स्कूल जाते वक्त बच्चों को नहाने तक को पानी नहीं मिलता इन्हीं सभी बातों को ध्यान रखते मंत्री ने फूलपुर पंचायत में पानी की समस्या से बचने के लिए बोर का प्रबंध करा दिया है। इस अवसर पर बीजेपी युवा मोर्चा अध्यक्ष चरणजीत सिंह चौधरी, प्रधान तारो देवी, जेई जल शक्ति विभाग बीरेन्द्र रावत, अविनाश झाबा व ग्रामीण व महिलायें मौजूद रही।
7- दु:खद- शिलाई में सड़क हादसे में बच्चे की मौत, 6 घायल।
जिला सिरमौर के गिरिपार क्षेत्र के शिलाई के कोटी उतरऊ में एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ है। दुर्घटना में एक गाड़ी के गहरी खाई में गिरने से एक बच्चे की दर्दनाक मौत हुई है। जबकि 6 लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं। घायलों का अस्पताल में उपचार किया जा रहा है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। मिली जानकारी के मुताबिक स्विफ्ट गाड़ी यूके 08एटी-3166 में 7 लोग सवार होकर की काम से कोटी उतरऊ की तरफ जा रहे थे। जिसमें 4 महिलाएं दो बच्चे व एक व्यक्ति बैठे थे। कोटी उतरऊ के पास गाड़ी अनियंत्रित होकर सड़क से नीचे गिर गई। गाड़ी की आवाज सुनते
ही आसपास के लोग मौके पर इकट्ठे हो गए तथा घायलों को बाहर निकाल कर शिलाई अस्पताल पहुंचाए जहां पर अंश पुत्र नानक चौहान निवासी गांव लेलटा पीओ कोठी जिला देहरादून को चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंच कर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। डीएसपी पांवटा साहिब बीर बहादुर ने मामलें की पुष्टि करते हुए बताया कि पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
8- ड्यूटी के दौरान दहकते जंगल की आग बुझाते वनकर्मी की मौत।
जिला सिरमौर के गिरिपार क्षेत्र के कफोटा उपमंडल के जंगल में लगी आग को बुझाते हुए वनकर्मी की मौत हुई है। गम्भीर घायल अवस्था में वनकर्मी को उत्तराखंड के निजी अस्पताल ले जाया गया लेकिन वहां उसने उपचार से पूर्व ही दम तोड़ दिया। मिली जानकारी के मुताबिक फॉरेस्ट रेंज कफोटा के तहत जामना बीट पर तैनात वनकर्मी कल्याण सिंह पुत्र मेहर सिंह, निवासी कांडों की एक दुर्घटना में मौत हुई है। यह दुर्घटना उस समय पेश आई जब शरारती तत्वों ने जामना के नजदीक जंगलों में आग लगा रखी थी व वनकर्मी आग बुझाने का प्रयास कर रहा था। इसी बीच वनकर्मी गिर गया व सड़क पर पड़े पत्थर के ऊपर उसका सिर लगा। जिस कारण से उसके सिर पर गहरी चोट आई। परिजन व स्थानीय लोगों द्वारा वनकर्मी को आनन-फानन में उत्तराखंड के निजी लेहमन अस्पताल हरबरटपुर ले जाया गया, लेकिन यहां उपचार से पूर्व ही वनकर्मी जिंदगी की जंग हार चुका था। जिसके उपरांत वनकर्मी के शव को पावंटा अस्पताल पोस्टमार्टम के लिए लाया गया। कफोटा रेंज अधिकारी बस्तीराम ने बताया कि वनकर्मी कल्याण सिंह की पांव फिसलने बाद सर में चोट लगी, जिस कारण उसकी ड्यूटी दौरान ही मौत हो गई। उन्होंने बताया कि सरकार द्वारा तय नियमानुसार उनके परिवार के किसी सदस्य को करुणामूलक जॉब दी जाएगी, जिसकी रिपोर्ट सरकार की भेजी जाएगी।
9- अवैध खनन पर शिकंजा, एक ट्रेक्टर सीज।
पांवटा साहिब उपमंडल के रामपुरघाट में वन विभाग की टीम ने अवैध खनन के खिलाफ कार्रवाई करते हुए एक ट्रेक्टर को सीज कर 15 हजार रूपए का जुर्माना किया है। जानकारी के मुताबिक वन विभाग को सूचना मिली की रामपुरघाट में अवैध खनन की गतिविधियां चल रही है। जिसके बाद वनरक्षक वनरक्षक दीपराम व वनकर्मी कीर्तन आदि की टीम गठित कर वन विभाग गठित टीम रामपुरघाट में छापेमारी की छापामारी के दौरान नदी में कुछ ट्रेक्टर अवैध खनन की गतिविधियों में लगे हुए थे। वन विभाग की टीम को देखकर कुछ ट्रैक्टर चालक मौके से भाग खड़े हुए तथा एक ट्रैक्टर को मौके पर की पकड़कर सीज किया गया व 15000 रूपए जुर्माना किया गया। पांवटा साहिब के डीएफओ ने मामले की पुष्टि की है।
(हिमाचल)
1- हाटी समुदाय ने संजो कर रखी है अपनी समृद्ध सांस्कृतिक विरासत, हर हाल में मिलेगा एसटी दर्जा: मुख्यमंत्री
जिला सिरमौर के हरिपुरधार पंहुचे मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि सिरमौर के हाटी समुदाय ने अपनी समृद्ध सांस्कृतिक विरासत को संजोए रखा है, जो वास्तव में प्रशंसनीय है। उन्होंने कहा कि हाटी समुदाय का पांच दशकों से अधिक का संघर्ष रंग ला रहा है। हाटी समुदाय को हर हाल में जनजातीय दर्जा मिलेगा। उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी के कारण लगभग दो वर्षों के पश्चात यह मेला आयोजित किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि इस संकट की घड़ी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने न केवल देश का कुशल नेतृत्व किया बल्कि देश के वैज्ञानिकों को संक्रमण के खिलाफ स्वदेशी टीका विकसित करने के लिए प्रोत्साहित किया। उन्होंने कहा कि देश के 135 करोड़ से अधिक लोगों को निःशुल्क दो खुराकें प्रदान की गई हैं। उन्होंने कहा कि यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि कांग्रेस नेताओं ने भाजपा सरकार की इस पहल का भी विरोध किया लेकिन टीका लगवाने में जरूर आगे रहे। उन्होंने कहा कि
महामारी के दौरान ये नेता शीत निद्रा में चले गए थे, वहीं दूसरी ओर भाजपा के नेताओं ने न केवल जरूरतमंदों को फेस मास्क और अन्य सहायता प्रदान की, बल्कि भाजपा सरकार ने राज्य में स्वास्थ्य अधोसंरचना को भी सुदृढ़ किया। जय राम ठाकुर ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा शुरू की गई कल्याणकारी योजनाओं से समाज का लगभग हर वर्ग लाभान्वित हुआ है।
वहीं, सांसद सुरेश कश्यप ने कहा कि मुख्यमंत्री ने केन्द्र सरकार के समक्ष हाटी समुदाय को जनजातीय दर्जा देने का विषय अनेक बार उठाया। उन्होंने कहा कि यह मुख्यमंत्री के प्रयासों से ही संभव हो पाया है कि केन्द्रीय मंत्री ने 3 लाख से अधिक हाटी समुदाय के लोगों की मांग को सैद्धांतिक मंजूरी प्रदान की है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ने पिछले चार वर्षों से अधिक के समय में प्रदेश के लोगों के लिए अनेक कल्याणकारी योजनाएं आरम्भ की हैं। उन्होंने इस अवसर पर सिरमौर जिला की विभिन्न विकासात्मक मांगों को पूरा करने के लिए भी मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त किया।
2- कांग्रेस को जनता को गुमराह करने की आदत: जयराम
हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि कांग्रेस नेता जन कल्याणकारी योजनाओं से लोगों को होने वाले लाभ को सहन नहीं कर पा रहे हैं तथा आधारहीन और तथ्यहीन बयानबाजी कर उन्हें गुमराह करने की कोशिश कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि देश की जनता ने कांग्रेस को पूरी तरह से
नकार दिया है और अब प्रदेश के लोग भाजपा की पुनः सत्ता में वापसी सुनिश्चित करेंगे। जय राम ठाकुर ने कांग्रेस पार्टी पर तंज कसते हुए कहा कि कांग्रेस पूरी तरह से बिखरी हुई पार्टी है और कांग्रेस नेताओं को एकजुट करने के लिए हिमाचल जैसे छोटे राज्य में चार कार्यकारी अध्यक्षों की नियुक्ति की गई है।
3- श्री रेणुका जी विधानसभा क्षेत्र को 80 करोड़ रुपये की विकासात्मक सौगात।
हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने आज सिरमौर जिले के हरिपुरधार में तीन दिवसीय मां भंगयाणी मेले के समापन समारोह की अध्यक्षता करते हुए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हरिपुरधार को नागरिक अस्पताल, पशु औषधालय भरोग-भनेड़ी को पशु अस्पताल, स्वास्थ्य उप-केंद्र तारे को प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र, राजकीय माध्यमिक विद्यालय, सैल, जार गराबी और थाना करोड़ को राजकीय उच्च विद्यालय, राजकीय उच्च
विद्यालय देवड़ी खराहन और चौरस को राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालयों में स्तरोन्नत करनेे की घोषणा की। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने सैल में पटवार वृत्त खोलने और हरिपुरधार मेला मैदान में मंच के लिए 15 लाख रुपये की राशि प्रदान करने की घोषणा की। उन्होंने कहा कि नायब तहसीलदार नोराधार सप्ताह के दो दिन बोघधार में बैठेंगे। इससे पहले मुख्यमंत्री ने सिरमौर जिले के श्री रेणुका जी विधानसभा क्षेत्र के लिए हरिपुरधार में लगभग 80 करोड़ रुपये की 22 विकास परियोजनाओं के लोकार्पण एवं शिलान्यास किए।
4- मंत्री-विधायक-नेताओं ने कहा ये...
इस दौरान ऊर्जा मंत्री सुखराम चौधरी ने जिला के ट्रांसगिरि क्षेत्र को जनजातीय दर्जा दिलवाने के लिए प्रयास करने के लिए मुख्यमंत्री तथा अन्य नेताओं का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि पूर्ववर्ती सरकारों में राजनीतिक इच्छाशक्ति की कमी के कारण यह क्षेत्र उत्तराखंड के जौनसार बावर के समान जनजातीय दर्जा हासिल नहीं कर सका, जिसे 54 वर्ष पूर्व यह दर्जा प्राप्त हो गया था। इस अवसर पर उन्होंने जिला के लोगों से
मुख्यमंत्री का सहयोग करने का आहवान भी किया, ताकि आने वाले वर्षों में भी निर्बाध विकास होता रहे।
विधायक एवं हिमाचल प्रदेश विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष डॉ. राजीव बिंदल ने कहा कि मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर के नेतृत्व में वर्तमान प्रदेश सरकार ने राज्य के विभिन्न क्षेत्रों का संतुलित विकास सुनिश्चित किया है। उन्होंने कहा कि वर्तमान भाजपा सरकार के कार्यकाल में सिरमौर जिला विकास का पर्याय बना है। श्री रेणुकाजी विधानसभा क्षेत्र के भाजपा नेता बलबीर चौहान ने कहा कि पिछले लगभग साढ़े चार वर्षों में सिरमौर अभूतपूर्व विकास का गवाह बना है।
केन्द्रीय हाटी समिति के अध्यक्ष डॉ. अमी चंद ने हाटी समुदाय को अनुसूचित जनजातीय घोषित करने के विषय को केन्द्रीय सरकार के समक्ष उठाने के लिए मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर का धन्यवाद व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि केन्द्रीय गृह मंत्री ने भी राज्य सरकार द्वारा हाटी समुदाय के सम्बन्ध में संकलित की गई रिपोर्ट की प्रशंसा की है। उन्होंने कहा कि इससे ट्रांसगिरि क्षेत्र को जनजातीय क्षेत्र का दर्जा मिलने का मार्ग प्रशस्त हुआ है। क्षेत्र के वरिष्ठ भाजपा नेता सही राम चौहान ने मुख्यमंत्री का स्वागत करते हुए उनका हाटी समुदाय के विषय को केन्द्र के समक्ष उठाने के लिए आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि इससे जिला की 154 पंचायतों के लोग लाभान्वित होंगे। मां भंगयाणी मेला समिति के अध्यक्ष संत राम राणा ने इस अवसर पर मुख्यमंत्री एवं अन्य गणमान्य व्यक्तियों का स्वागत किया। इस मौके पर चौपाल के विधायक बलबीर वर्मा, पच्छाद की विधायक रीना कश्यप, राज्य नागरिक आपूर्ति निगम के उपाध्यक्ष बलदेव तोमर, भाजपा जिला अध्यक्ष विनय गुप्ता, जिला परिषद की अध्यक्षा सीमा कनियाल, खण्ड विकास समिति संगड़ाह अध्यक्ष मेला राम शर्मा आदि मौजूद रहे।
5- प्रतिभा सिंह ने स्वागत रैली में दिखा दिये तेवर, मंहगाई-बेरोजगारी पर घेरी सरकार।
हिमाचल प्रदेश कांग्रेस की नवनियुक्त अध्यक्ष सांसद प्रतिभा सिंह की स्वागत रैली गुरुवार को चौड़ा मैदान शिमला में आयोजित की गई। रैली में बड़ी संख्या में कांग्रेस नेता और कार्यकर्ता पहुंचे। प्रदेश कांग्रेस प्रभारी राजीव शुक्ला की मौजूदगी में प्रदेश के सभी कांग्रेस नेता समारोह में मौजूद रहे। इस दौरान प्रतिभा सिंह ने उन्हें प्रदेश अध्यक्ष बनाने पर कांग्रेस हाईकमान का आभार व्यक्त किया। साथ ही कहा कि सोनिया गांधी ने उन्हें प्रदेश अध्यक्ष बनाकर प्रदेश की समस्त महिलाओं को बड़ा सम्मान दिया है। उन्होंने कहा कि प्रदेश कांग्रेस एकजुट होकर आगे बढ़ेगी और फिर से सत्ता में आएगी। कहा कि प्रदेश के वरिष्ठ नेताओं के आर्शीवाद व सहयोग लेकर चलेंगी। प्रतिभा ने मंच से केंद्र की मोदी सरकार व प्रदेश सरकार पर भी जमकर
निशाना साधते हुए अपने तेवर दिखा दिये। उन्होंने महंगाई, बेरोजगारी व किसानों-बागवानों के मुद्दे पर सरकार को घेरा।
हिमाचल कांग्रेस प्रभारी राजीव शुक्ला ने सुखविंदर सुक्खू, मुकेश अग्निहोत्री और प्रतिभा सिंह से पहले खुद भाषण दिया। उन्होंने कहा कि मैं पार्टी का सबसे छोटा कार्यकर्ता हूं, बड़े नेता अब बोलेंगे। शुक्ला ने कहा कि जैसे सृष्टि का सृजन ब्रह्मा ने किया। जैसे उनके चार सिर थे। ठीक वैसे ही प्रदेश कांग्रेस के ये चारों कार्यकारी अध्यक्ष ब्रह्मा के चतुरानन हैं। हिमाचल प्रदेश में भी फिर से भाजपा को सत्ता से बाहर कर नई सरकार यानी नई सृष्टि का सृजन होगा। वीरभद्र सिंह की आखिरी इच्छा थी, हिमाचल में फिर कांग्रेस की सरकार बने। इसे सभी को पूरा करना होगा।
6- कांग्रेस प्रदेश प्रवक्ता और इंटक महामंत्री ने ज्वाइन की AAP
हिमाचल कांग्रेस प्रदेश प्रवक्ता अरुण शर्मा और इंटक के महामंत्री संजय शर्मा ने पार्टी छोड़कर आम आदमी पार्टी (आप) का दामन थाम लिया है। दोनों ने दिल्ली में आप के प्रदेश चुनाव प्रभारी सत्येंद्र जैन और सह प्रभारी दुर्गेश पाठक की मौजूदगी में सदस्यता ग्रहण की है। किसान नेता और पीसीसी सचिव रहे अनिंदर सिंह के बाद कांग्रेस को यह दूसरा बड़ा झटका लगा है। अरुण शर्मा ने कहा कि जिस तरह से कांग्रेस ने हाल ही में एक प्रदेश अध्यक्ष
और चार कार्यकारी अध्यक्ष बनाए हैं, उससे पार्टी में गुटबाजी और ज्यादा बढ़ गई है। उन्होंने आरोप लगाया है कि भाजपा और कांग्रेस एक ही सिक्के के दो पहलू हैं। दोनों पार्टियों में मेहनती, ईमानदार और कर्मठ कार्यकर्ताओं की कोई कद्र नहीं है। हिमाचल में अब लोगों के पास तीसरा विकल्प है। ऐसे में लोग आप का दामन थाम रहे हैं। सत्येंद्र जैन ने कहा कि प्रदेश की राजनीति अब बदल गई है। कांग्रेस व भाजपा की नीतियों से दुखी होकर लोग आप में शामिल हो रहे हैं।
7- उपायुक्तों की रिपोर्ट पर राहत की बड़ी घोषणा करेगी सरकार।
घोर सूखे की चपेट में आए हिमाचल प्रदेश के किसान बागवानों को राहत मिल सकती है। सरकार राज्य को सूखा ग्रस्त राज्य घोषित करने की तैयारी में है। इसके लिए सभी जिलाधीशों से रिपोर्ट मांगी गई है। रिपोर्ट आने के बाद मामला केंद्र सरकार के समक्ष उठाया जाएगा। बागवानी, जल शक्ति एवं राजस्व मंत्री महेंद्र सिंह ठाकुर ने कहा कि हिमाचल में सूखे की स्थिति बहुत ही गंभीर है। सूखे के कारण लोगों की फसलें तबाह हो गई हैं, वहीं पानी की योजनाओं पर भी असर पड़ा है। राज्य में सूखे के कारण गंदम की फसल को 40 फीसदी नुक्सान हुआ है। इसी तरह सेब, आड़ू व चैरी को भी बहुत नुक्सान हुआ है। इसके अलावा पीने के पानी की 2000 योजनाओं में भी कमी आई है। सूखे को देखते हुए सरकार राज्य में रेन हार्वैस्टिंग को प्राथमिकता दे रही है। इस कड़ी में प्रदेश सरकार ने हिमाचल में पर्वत धारा का शुभारंभ किया है, जिसके लिए गत वर्ष 50 करोड़ का बजट रखा गया था। महेंद्र सिंह ठाकुर ने कहा कि प्रदेश सरकार बहुत जल्द प्रदेश में ऊंचे बर्फबारी वाले क्षेत्रों में स्नो हार्वैस्टिंग को लेकर एक पायलट प्रोजैक्ट भारत सरकार को भेजने जा रही है। महेंद्र सिंह ठाकुर ने कहा कि पिछले कल कहीं-कहीं बारिश व ओलावृष्टि हुई है, उससे सूखे से राहत नहीं मिली है बल्कि ओलावृष्टि से शिमला, कुल्लू, चम्बा व मंडी के कुछ क्षेत्रों में फलदार पौधों को काफी क्षति हुई है।
8- केंद्रीय इस्पात मंत्री ने मुख्यमंत्री से की भेंट।
मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर से आज यहां केंद्रीय इस्पात मंत्री रामचंद्र प्रसाद सिंह ने भेंट की। यह एक शिष्टाचार भेंट थी। इस अवसर पर ऊर्जा मंत्री सुख राम चौधरी, सांसद एवं भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सुरेश कश्यप, मुख्य सचिव
राम सुभग सिंह, केंद्रीय इस्पात सचिव संजय कुमार सिंह और मुख्यमंत्री के सलाहकार डॉ. आर एन बत्ता भी मौजूद रहे।
इसके साथ ही मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर से आज यहां हिमाचल प्रदेश तकनीकी विश्वविद्यालय हमीरपुर के कुलपति प्रो. शशि कुमार ने भेंट की। यह एक शिष्टाचार भेंट थी।
9- शिमला सड़क हादसा- शादी से लौट रहे चार लोगों की मौत।
हिमाचल प्रदेश के शिमला जिले में रोहड़ू के छुपाड़ी में बुधवार देर रात एक कार खाई में जा गिरी। हादसे में कार में सवार चार लोगों ने दम तोड़ दिया। चारों लोग शादी समारोह से वापस अपने गांव भोलाड़ आ रहे थे। पुलिस ने मामला दर्ज कर हादसे के कारणों की छानबीन शुरू कर दी है और पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिए हैं। डीएसपी रोहड़ू चमन लाल ने जानकारी देते हुए बताया कि हादसा बुधवार देर रात हुआ। गाड़ी में जुब्बल तहसील के भोलाड़ गांव के रहने वाले देविंद्र अत्री (48), त्रिलोक राक्टा (35), आशीष (28), कुलदीप (35) सवार थे। चारों की हादसे के बाद मौके पर ही मौत हो गई। हादसे का पता गुरुवार सुबह लगा। स्थानीय लोगों ने दुर्घटनाग्रस्त गाड़ी को देखा तो इसकी सूचना पुलिस को दी। घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से शवों को खाई से निकालकर पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल रोहड़ू पहुंचाया। पोस्टमार्टम के बाद शव परिवार वालों को सौंप दिए गए हैं।
शाम पांच बजे तक का कोविड मीडिया बुलेटिन
सूचना एवं जन संपर्क विभाग हिमाचल प्रदेश बुलेटिन-